Post Views 01
July 7, 2025
विभागीय समन्वय बैठक आयोजित, जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के लिए अतिरिक्त प्रयास आवश्यक - जिला कलक्टर
अजमेर, 7 जुलाई। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागीय समन्वय बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की गई। संपर्क पोर्टल एवं जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण कर आमजन की समस्याओं का समाधान समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत विभिन्न विभागों को अपने लक्ष्य के अनुसार वन विभाग की नर्सरी से पौधे प्राप्त कर आगामी माह में पौधारोपण के साथ पौधों के संरक्षण की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि शिकायतकर्ता को संतुष्ट करने के लिए उन्हें उचित स्तर पर समझाइश की जाए। इससे राहत प्रदान की संतुष्टि प्रतिशत में सुधार आएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय जनसुनवाई में लंबित प्रकरणों का निस्तारण आगामी जनसुनवाई से पूर्व कर लिया जाए। मुख्यमंत्री कार्यालय एवं केंद्र सरकार के पोर्टल से प्राप्त मामलों की निगरानी स्वयं जिला स्तरीय अधिकारी करें।
श्री लोक बन्धु ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि दैनिक जनसुनवाई में प्राप्त लंबित प्रकरणों के उत्तर समय पर भेजे जाएं। अंत्योदय सम्बल शिविरों की समीक्षा के दौरान उन्होंने तुलनात्मक अध्ययन के आधार पर विभागीय प्रगति बढ़ाने को निर्देशित किया। उन्होंने बजट घोषणाओं से संबंधित लंबित भूमि आवंटन पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को गरीबी मुक्त गांव योजना में बीपीएल परिवारों के बैंक खातों के सत्यापन, स्वामित्व योजना में पट्टा वितरण तथा नरेगा योजना के तहत पौधारोपण के लिए गड्ढों की खुदाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को लंबित जल कनेक्शन शीघ्र जारी करने, अंतिम छोर पर जलदाब की समीक्षा करने एवं लीकेज मरम्मत का कार्य समयबद्ध रूप से संपन्न करने के निर्देश दिए। ऐसी ग्राम पंचायते जहां पूर्व में शिविर आयोजित हो चुके हैं वहां भी कार्यों की पुनः समीक्षा की जाए।
उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को मृदा नमूना संग्रहण की संख्या बढ़ाने, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण और योजनाओं की जानकारी किसानों को देने के निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरण, आयुष्मान कार्ड के लिए ई-केवाईसी सत्यापन, टीबी स्क्रीनिंग बढ़ाने एवं शेष शिविरों में स्क्रीनिंग कर डेटा अपडेट करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जर्जर विद्यालय भवनों की मरम्मत, पुस्तक वितरण, फर्नीचर और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को सामाजिक पेंशन के लिए लंबित सत्यापन शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं की भी समीक्षा की गई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को नए परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिलाने, विद्युत विभाग के अधिकारियों को कुसुम योजना के सभी घटकों में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रगति करने, महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को लाड़ो प्रोत्साहन योजना में बालिका जन्म को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना बनाकर लक्ष्य आधारित कार्य करने को निर्देशित किया। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को तारबंदी, फार्म पॉन्ड, ग्रीनहाउस, ड्रिप सिंचाई सहित सभी योजनाओं में प्राप्त आवेदनों के अनुसार लाभ वितरण की सुनिश्चितता के निर्देश दिए। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को जल संरचनाओं की मरम्मत कार्याे की प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, अटल ज्ञान केंद्र, स्वामित्व योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने को निर्देशित किया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों को शहरी स्वच्छता मिशन, मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति को और तेज करने के निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत लक्षित परिवारों को घर-घर जल कनेक्शन देने एवं पाइपलाइन व सड़क मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने को कहा गया।पंच-गौरव से जुड़े उत्पादों एवं विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को विभाग से संबंधित उत्पाद के विकास कार्याे की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं की रैंकिंग में जिले का स्थान अग्रणी बना रहे, इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें।उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यही हमारा उद्देश्य होना चाहिए।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी एवं श्रीमती वंदना खोरवाल, लोक सेवाओं की सहायक निदेशक श्रीमती विनीता स्वामी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved