Post Views 41
July 7, 2025
सहदेव अपहरण और ऑनर किलिंग केस में अपहरण करने वाले पति पत्नी नागौर से गिरफ्तार,
अजमेर के बस स्टैंड से कैंपर गाड़ी में किया था अपहरण, परिवार के लोगों ने की थी युवक की नृशंस हत्या ,पूर्व में भी चार आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
सहदेव ऑनर किलिंग केस में पुलिस ने सहदेव की पत्नी करिश्मा की बड़ी बहन और उससे जीजा को भी गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों ने ही अजमेर रोडवेज बस स्टैंड से करिश्मा के लिव-इन पार्टनर सहदेव भाकर का कैंपर गाड़ी में किडनैप किया था। इसके बाद रास्ते में सहदेव के ससुर, चाचा ससुर सहित अन्य लोगों ने नागौर के जायल में पीट-पीटकर सहदेव की नृशंस हत्या कर दी थी और शव खेत में फेंककर भाग गए थे। दोनों पति-पत्नी हत्या के बाद से ही फरार चल रहे थे। दोनों को रविवार रात नागौर से पकड़ा गया। इस केस में सहदेव की हत्या के बाद दुखद पहलू यह रहा कि सहदेव की पत्नी करिश्मा ने भी 26 जून को अपने घर में सुसाइड कर लिया था।
सिविल लाइन थाना प्रभारी शंभू सिंह ने बताया कि सहदेव ऑनर किलिंग मामले में नागौर निवासी करिश्मा की बड़ी बहन 23 वर्षीय ललिता उर्फ लौकी और उसके पति 35 वर्षीय महिपाल पुत्र जगदीश को गिरफ्तार किया है। पति-पत्नी मर्डर के बाद से ही फरार थे। दोनों को रविवार रात नागौर से पकड़ कर अजमेर लाया गया। सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश कर 1 दिन के पीसी रिमांड पर लिया है।
पूछताछ में सामने आया कि ललिता नाराज थी कि सहदेव उसकी बहन करिश्मा को भगाकर ले गया। 13 जून को सहदेव अपना एग्जाम देने अजमेर आया था। उसी दिन ललिता भी एग्जाम देने अजमेर आई थी और उसके साथ पति महिपाल भी था।
परीक्षा खत्म होने के बाद सहदेव रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचा था। यहां ललिता और महिपाल ने सहदेव को बहला-फुसलाकर कैंपर गाड़ी में डालकर किडनैप कर लिया था। रास्ते में दोनों गाड़ी से उतर गए थे और सहदेव को परिवार के हवाले कर दिया था। इसके बाद करिश्मा के पिता और अन्य लोगों ने पीट-पीटकर सहदेव की हत्या कर दी थी और शव रातंगा गांव के खेत में फेंककर भाग गए थे।
इस मामले में पूर्व में परिवार के ही चार मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया जा चुके हैं जो अभी जेल में है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved