Post Views 11
July 7, 2025
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्र नेताओं और सावित्री कॉलेज की छात्राओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, टायर जलाकर नारेबाजी करते हुए छात्रावास को पुनः छात्राओं के लिए उपलब्ध कराने की मांग,
छात्र नेताओं और पुलिस के बीच हुई बहस, एडीएम सिटी ने बाहर आकर लिया ज्ञापन कार्रवाई का दिया, आश्वासन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले सावित्री कॉलेज की छात्राओं ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट के बाहर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान कलेक्ट्रेट के अंदर जाने को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। छात्र नेता और प्रदर्शन कर रही छात्राएं जिला कलेक्टर द्वारा बाहर आकर ज्ञापन लेने की मांग पर है गए जिसे लेकर पुलिस अधिकारियों ने छात्र नेताओं और छात्राओं से काफी समझा इसकी इस दौरान उग्र छात्र-छात्राएं कलेक्ट के सामने ही धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे काफी देर के बाद एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़ कलेक्ट्रेट के बाहर पहुंचे और छात्राओं से ज्ञापन लिया। छात्राओं ने जल्द कॉलेज का हॉस्टल शुरू करने और जर्जर दीवारों को ठीक करने की मांग की है। एबीवीपी के महानगर मंत्री राजेंद्र कालस ने बताया कि एबीवीपी की ओर से सावित्री कॉलेज के हॉस्टल में चल रहे प्रशासनिक कार्य को प्रशासनिक भवन में स्थानांतरित करने को लेकर पूर्व में भी ज्ञापन दिया गया था लेकिन प्रशासनिक भवन बनने के पश्चात हॉस्टल के कमरों को खाली नहीं किया गया है। इसके साथ ही हॉस्टल की दीवारें भी जर्जर हो चुकी है। इसे लेकर आज पुनः जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देकर हॉस्टल को जल्द शुरू करने और दीवारों को ठीक करने की मांग की गई है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
छात्रा नेता चंचल ने बताया कि सावित्री कॉलेज के हॉस्टल को लेकर यह प्रदर्शन किया गया है। इससे पहले भी दो बार प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए गए हैं। अभी उस हॉस्टल में प्रशासनिक काम चल रहा है। प्रशासनिक बिल्डिंग बनने के बाद भी अभी तक उन्हें उनका छात्रावास नहीं दिया गया है। गांव और दूर दराज से छात्राएं अजमेर पढ़ने आती है उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रहने की व्यवस्था नहीं होने के कारण सभी परेशान है। प्राइवेट कमरा लेकर रहना पड़ रहा है। उन्हें 10 हजार रुपए किराया देना पड़ रहा है। जो कि ज्यादातर छात्राएं जो ग्रामीण क्षेत्रों से आती हैं नहीं दे सकती ।
इसलिए प्रशासन अपने वादे के मुताबिक प्रशासनिक भवन में शिफ्ट हो और छात्रावास छात्राओं को वापस अलोट किया जाए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved