Post Views 11
July 8, 2025
अजमेर, मंगलवार 8 जुलाई, 2025 – जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर के जनरल सर्जरी विभाग एवं स्त्री रोग विभाग के सहयोग से बीआर अंबेडकर ऑडिटोरियम में सर्जिकल रोबोट का प्रदर्शन और व्यावहारिक हैंड्स ऑन प्रशिक्षण कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में रोबोटिक सर्जरी में प्रगति को प्रदर्शित किया गया और प्रतिभागियों को अत्याधुनिक सर्जिकल तकनीकों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जेएलएन मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. श्याम भूतड़ा ने समारोह में स्वागत उद्बोधन करते हुए आधुनिक चिकित्सा पद्धति में रोबोटिक सर्जरी की परिवर्तनकारी क्षमता पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे इस तरह के नवाचार सर्जरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं। जटिल सर्जरी भी सटीकता और उत्कृष्ट परिणामों के साथ संभव हो पा रही है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रथम बैच के एक प्रतिष्ठित पूर्व छात्र और एसएस इनोवेशन लिमिटेड के संस्थापक डॉ. सुधीर श्रीवास्तव ने अपनी प्रेरक यात्रा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उल्लेखनीय है कि डॉ श्रीवास्तव द्वारा बनाया गया रोबोट हिंदुस्तान का पहला स्वदेशी रोबोट है
जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. अनिल समारिया ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मरीजों की देखभाल में सुधार के लिए नई तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कौशल विकास और नई तकनीक अपनाने को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला आयोजित करने में विभाग की पहल की सराहना की।
जनरल सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. शिव कुमार बुनकर ने पारंपरिक तरीकों की तुलना में रोबोटिक सर्जरी के लाभों के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें अधिक सटीकता, कम रिकवरी समय और न्यूनतम जटिलताएं शामिल हैं।
इस अवसर पर डॉ. सुधीर श्रीवास्तव मेडिकल कॉलेज प्रशासन एवं आरएमसीटीए द्वारा जेएलएन विभूषण के सम्मान से नवाजा गया। अध्यक्ष डॉ. संजीव माहेश्वरी, सचिव डॉ. पूजा माथुर और कोषाध्यक्ष डॉ. मयंक श्रीवास्तव ने डॉ. सुधीर श्रीवास्तव को स्मृति चिह्न भेंट किया।
कार्यक्रम का समापन डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अतिथियों, शिक्षकों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जनाना चिकित्सालय से अधीक्षक डॉ पूर्णिमा पचौरी विभागाध्यक्ष डॉ दीपाली जैन डॉ मीनाक्षी सामरिया सहित जेएलएन अधीक्षक डॉ अरविंद खरे अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ सुनील माथुर डॉ हेमेश्वर डॉ गरिमा बाफना डॉ दीपा थडानी डा मणिराम डा एमपी शर्मा डॉ नीरज गुप्ता डॉ नरेंद्र शाह डॉ रेखा पोरवाल डॉ दिग्विजय डॉ महेंद्र खन्ना डॉ गरिमा अरोरा सहित अनेक चिकित्सक और रेजिडेंट्स उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा कल्पना अग्रवाल ने किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved