For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 106465936
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: वरूण सागर रोड़ स्थित आदित्य नगर में क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत एवं निर्माण कार्य शुरू |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में सामाजिक एवं जनकल्याणकारी सेवा कार्यों में अग्रणी सामाजिक संगठन भारत विकास परिषद् राजस्थान (मध्य) प्रान्त की सत्र 2025-26 की द्वितीय प्रान्तीय कार्यकारिणी बैठक |  Ajmer Breaking News: रविवारीय मेले में नशामुक्ति महाअभियान का आयोजन, प्रसिद्ध भजन गायक व गोभक्त ओम मुंडेल ने गाए भैंरूजी के भजन |  Ajmer Breaking News: वैशाली नगर मुख्य मार्ग पर नशे में चूर युवकों द्वारा स्विफ्ट डिजायर कार को डिवाइडर पर चढ़कर जहां बिजली के खंभे को तोड़ दिया गया तो वहीं कार की चपेट में आई एक गाय की भी मौके पर मौत हो गई। |  Ajmer Breaking News: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा डिप्टी जेलर परीक्षा 2024 का आयोजन, रविवार को पहले दिन हिंदी व्याकरण का प्रश्न पत्र देने पहुंचे हजारों अभ्यार्थी ,अजमेर में बनाए गए 37 परीक्षा केंद्र |  Ajmer Breaking News: नागौर के सहदेव अपहरण और हत्याकांड में 9 वें आरोपी की गिरफ्तारी, पुलिस ने मेड़ता से पीछा करते हुए अजमेर में दबोचा, अब तक इस हत्याकांड में 9 आरोपी पहुंच चुके हैं जेल की सलाखों के पीछे |  Ajmer Breaking News: 12 जुलाई को महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी मीडियम), सराधना में रोटरी क्लब अजमेर ने विद्यार्थियों के बैठने हेतु 65 मेज़ व कुर्सी उपलब्ध करायी। |  Ajmer Breaking News: रिबूट एंड रिवर्स-ए 360 डिग्री न्यू फॉर स्मार्टर डायबिटीज मैनेजमेंट थीम पर अजयमेरू डायबिटीज समिट का हुआ शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन द्वारा संचालित अपना घर आश्रम, अजमेर के 14वें स्थापना दिवस समारोह में जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने शिरकत की। |  Ajmer Breaking News: जमेर उत्तर में सैटेलाईट अस्पताल शुरू, एक लाख लोगों को मिलेगा फायदा ,अस्थाई भवन में सैटेलाइट चिकित्सालय कोटड़ा का हुआ शुभारंभ | 

अजमेर न्यूज़: जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर के जनरल सर्जरी विभाग एवं स्त्री रोग विभाग के सहयोग से बीआर अंबेडकर ऑडिटोरियम में सर्जिकल रोबोट का प्रदर्शन

Post Views 11

July 8, 2025

 इस कार्यक्रम में रोबोटिक सर्जरी में प्रगति को प्रदर्शित किया गया और प्रतिभागियों को अत्याधुनिक सर्जिकल तकनीकों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

अजमेर, मंगलवार 8 जुलाई, 2025 – जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर के जनरल सर्जरी विभाग एवं स्त्री रोग विभाग के सहयोग से बीआर अंबेडकर ऑडिटोरियम में सर्जिकल रोबोट का प्रदर्शन और व्यावहारिक हैंड्स ऑन प्रशिक्षण कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

 इस कार्यक्रम में रोबोटिक सर्जरी में प्रगति को प्रदर्शित किया गया और प्रतिभागियों को अत्याधुनिक सर्जिकल तकनीकों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जेएलएन मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. श्याम भूतड़ा ने समारोह में स्वागत उद्बोधन करते हुए आधुनिक चिकित्सा पद्धति में रोबोटिक सर्जरी की परिवर्तनकारी क्षमता पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे इस तरह के नवाचार सर्जरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं। जटिल सर्जरी भी सटीकता और उत्कृष्ट परिणामों के साथ संभव हो पा रही है। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रथम बैच के एक प्रतिष्ठित पूर्व छात्र और एसएस इनोवेशन लिमिटेड के संस्थापक डॉ. सुधीर श्रीवास्तव ने अपनी प्रेरक यात्रा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उल्लेखनीय है कि डॉ श्रीवास्तव द्वारा बनाया गया रोबोट हिंदुस्तान का पहला स्वदेशी रोबोट है  

जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. अनिल समारिया ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मरीजों की देखभाल में सुधार के लिए नई तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कौशल विकास और नई तकनीक अपनाने को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला आयोजित करने में विभाग की पहल की सराहना की। 

जनरल सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. शिव कुमार बुनकर ने पारंपरिक तरीकों की तुलना में रोबोटिक सर्जरी के लाभों के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें अधिक सटीकता, कम रिकवरी समय और न्यूनतम जटिलताएं शामिल हैं। 

इस अवसर पर डॉ. सुधीर श्रीवास्तव मेडिकल कॉलेज प्रशासन एवं आरएमसीटीए द्वारा जेएलएन विभूषण के सम्मान से नवाजा गया। अध्यक्ष डॉ. संजीव माहेश्वरी, सचिव डॉ. पूजा माथुर और कोषाध्यक्ष डॉ. मयंक श्रीवास्तव ने डॉ. सुधीर श्रीवास्तव को स्मृति चिह्न भेंट किया। 

कार्यक्रम का समापन डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अतिथियों, शिक्षकों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जनाना चिकित्सालय से अधीक्षक डॉ पूर्णिमा पचौरी विभागाध्यक्ष डॉ दीपाली जैन डॉ मीनाक्षी सामरिया सहित जेएलएन अधीक्षक डॉ अरविंद खरे अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ सुनील माथुर डॉ हेमेश्वर डॉ गरिमा बाफना डॉ दीपा थडानी डा मणिराम डा एमपी शर्मा डॉ नीरज गुप्ता डॉ नरेंद्र शाह डॉ रेखा पोरवाल डॉ दिग्विजय डॉ महेंद्र खन्ना डॉ गरिमा अरोरा सहित अनेक चिकित्सक और  रेजिडेंट्स उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा  कल्पना अग्रवाल ने किया।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved