Post Views 51
July 9, 2025
जनरल इंश्योरेंस एम्प्लॉइज़ एसोसिएशन के आह्वान पर 9 जुलाई 2025 को सार्वजनिक क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के कर्मचारी एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल ।
केंद्र सरकार की जन एवं श्रम विरोधी नीतियों के विरोध में बुधवार को बैंक, बीमा, बीएसएनएल, आयकर, पोस्ट ऑफिस, आंगनबाड़ी, भवन निर्माण, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सहित अन्य सार्वजनिक उपक्रमों और संस्थानों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते कामकाज ठप्प रहा। सभी उपक्रमों से संबंधित ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने कचहरी रोड एलआईसी बैंक परिसर में आमसभा कर विरोध प्रदर्शन किया।
राजस्थान प्रदेश बैंक इम्प्लॉइज यूनियन के अध्यक्ष रवि कुमार वर्मा ने बताया कि लेबर कोड को खत्म करने, एक समान कार्य करने वालों को समान वेतन, 26000 रुपए न्यूनतम वेतन सहित 17 सूत्रीय मांगों को लेकर 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों और ट्रेड यूनियंस के आह्वान पर देशभर के करोड़ों कामगार और अधिकारी 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल पर उतरे हैं।
रवि कुमार वर्मा ने बताया कि इस हड़ताल में ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन, बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थानों की ट्रेड यूनियंस, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, बैंक एंप्लाइज फैडरेशन ऑफ इंडिया, एलआईसी एंप्लाइज फैडरेशन और जनरल इंश्योरेंस एंप्लाइज ऑल इंडिया एसोसिएशन से संबंधित राज्यभर के करीब 11000 बैंककर्मी हड़ताल पर हैं।
वहीं बैंकिंग उद्योग की यूनियनों द्वारा भी हड़ताल को समर्थन दिया गया। हड़ताल के चलते बैंकों और बीमा कंपनियों के कार्मिकों व अफसरों सहित अन्य श्रमिक संगठनों के सदस्य विरोध प्रदर्शन के लिए सुबह 11 बजे संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति के तत्वाधान में कचहरी रोड स्थित एलआईसी कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए और विरोध जताया।
हड़ताल के मुख्य मुद्दे:वेतन संशोधन में देरी ।स्टाफ की भारी कमी ।निजीकरण और विलय का विरोध ।पुरानी पेंशन योजना की बहाली ।सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों को मजबूत करना। 17 सूत्रीय मांगों को जल्द सरकार को पूरा करने की चेतावनी दी गई है।
इस हड़ताल के चलते बैंकों, बीमा कंपनियों, आयकर, पोस्ट ऑफिस, रक्षा, आशा, उषा, आंगनबाड़ी, मध्याह्न भोजन-कर्मी, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, खेत, खदान, खलियान, भवन निर्माण, सार्वजनिक उपक्रमों सहित अन्य संस्थानों में कामकाज ठप्प रहा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved