Post Views 21
July 9, 2025
बिना अनुमति छावनी परिषद क्षेत्र के पलटन बाजार में दो मंजिला भवन निर्माण को जेसीबी मशीन से किया ध्वस्त, कैंटोनमेंट पुलिस और सिविल लाइंस थाना पुलिस का जप्ता रहा तैनात
अजमेर के पलटन बाजार छावनी परिषद क्षेत्र में बिना सेना की अनुमति निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया। इस मौके पर छावनी परिषद के कर्मचारियों के साथ सिविल लाइन थाना पुलिस का जाप्ता तैनात रहा। कार्रवाई के समय क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद करने के साथ ही दोनों तरफ के रास्ते को भी डायवर्ट किया गया था। ताकि कोई दुर्घटना ना हो।
सिविल लाइन थाना प्रभारी शंभू सिंह ने बताया कि पलटन बाजार में अवैध रूप से दो मंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर इस कार्रवाई को छावनी परिषद के सीईओ के निर्देशन में बुधवार को तोड़ा गया। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक से पुलिस इमदाद मांगी गई थी।
आज पुलिस की मौजूदगी के बीच छावनी परिषद की ओर से बिल्डिंग को ध्वस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि राजेंद्र पुत्र हीरालाल अहीर द्वारा बिना केंटोनमेंट बोर्ड को सूचित किए बिना अनुमति निर्माण कार्य किया जा रहा था। निर्माणकर्ता को छावनी परिषद द्वारा पहले भी नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के बावजूद भी निर्माण जारी रखने पर बुधवार को तोड़ने की कार्रवाई की गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved