Post Views 31
June 28, 2025
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अजमेर में अवैध रूप से रहे बांग्लादेशियो के खिलाफ लगातार की जा रही है कार्यवाही,
दरगाह थाना पुलिस और सीआईडी टीम ने सिलावट मोहल्ला से एक बांग्लादेशी को किया डिटेन, अब तक 46 बांग्लादेशी किया जा चुके हैं गिरफ्तार
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अजमेर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को दबोचने का सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने घुसपैठियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 18 वीं कार्रवाई करते हुए एक और बांग्लादेशी नागरिक को डिटेन किया है। पुलिस ने अब तक दरगाह व उसके आसपास के क्षेत्र से अब तक कुल 43 बांग्लादेशी नागरिकों को दबोचा है।
दरगाह थाने के एएसआई दयानन्द शर्मा ने बताया कि एसपी वंदिता राणा के निर्देशन ओर एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ के नेतृत्व में चल रहे अभियान में दरगाह व गंज थाना सहित सीआईडी जोन की संयुक्त टीम बनाई गई है। जिसके प्रभारी दरगाह सीओ लक्ष्मणराम हैं। उक्त टीम ने शुक्रवार को दरगाह बाजार, जालियान कब्रिस्तान, अन्दरकोट, नई सड़क, तारागढ़ की पहाड़ी, सिलावट मोहल्ला, बड़े पीर का चिल्ला, लंगरखाना गली व चश्मा ए नूर तारागढ़ और त्रिपोलिया गेट क्षेत्र से करीब 15 से 20 लोगों को संदिग्ध मानते हुए डिटेन किया। उनसे गहनता से पूछताछ की गई तो उस दौरान सिलावट मोहल्ला में घूमते हुए एक युवक मिला जिसकी भाषा से बांग्लादेशी होने का संदेह हो गया। उससे जब टीम ने गहनता से पूछताछ की तो उसने तुरन्त बांग्लादेशी नागरिक होना स्वीकार कर लिया। उसने स्वयं को कल्लू का मोहल्ला बर्खापन जिला चिटोंग (बांग्लादेश) निवासी मोहम्मद सिद्दिकी पुत्र अब्बु हुसैन बताया। उसने बताया कि वह बांग्लादेश से दर्शाना बॉर्डर से अवैध रूप से प्रवेश कर भारत के पश्चिम बंगाल में आ गया। जहां कुछ समय रहने के बाद वह अजमेर आ गया। यहां पर वह दरगाह के आसपास खुली मजदूरी करने लगा। साथ ही फकीरों के साथ नशा भी करने लगा। बहरहाल पुलिस ने पकड़े गए बांग्लादेशी को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved