Post Views 31
June 29, 2025
दक्षिण विधायक अनीता भदेल ने नगर निगम आयुक्त सहित निगम से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लगभग 25 वार्डो का किया निरीक्षण ,
बारिश के मौसम में जल भराव की समस्या वाले क्षेत्रों में नालों की रिपेयर, सफाई सहित अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के दिये निर्देश
रविवार को अजमेर दक्षिण विधायिका अनीता भदेल ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लगभग 25 अलग-अलग वार्डों में निगम आयुक्त देशलदान, उपायुक्त, एक्सईएन, एईएन सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को लेकर क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया। अनीता भदेल ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के इलाकों से गुजरने वाले आना सागर एस्केप चैनल और उससे जुड़ने वाले नालों की टूटी दीवारों को रिपेयर करने नालों की साफ सफाई करने, नालों की पुलिया के नजदीक लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमणों पर कार्रवाई करने की निर्देश दिए भदेल ने बताया कि कुछ दिनों में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी और हर बार की तरह फिर से निचली बस्तियां जलमग्न होगी। नालों पर हो रहे अतिक्रमणों की वजह से इलाके में जल भराव की समस्या पैदा होगी इसलिए समय रहते नालों की सफाई हो, टूटी हुई दीवारें बने जिससे पानी ओवरफ्लो होकर बस्तियों में ना जा पाए। इन सब बातों को लेकर आज मौका मुआयना किया गया है। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समय रहते इन कार्यों को पूरा किया जाए ताकि तमाम लोगों को राहत मिल सके।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved