Post Views 21
June 29, 2025
क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र के जीवन मंदिर कॉलोनी में 35 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण हुए चोरी,
चोरों ने शातिराना तरीके से दिया चोरी की वारदात को अंजाम, पुलिस कर रही है जांच
क्रिश्चियनगंज थाना अंतर्गत लोहागल जीवन मंदिर कॉलोनी में बीती रात मकान मालिक की मौजूदगी में शातिर चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर घर में रखे लगभग 35 तोला सोने के आभूषण और 1 किलो चांदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित परिवार जब सुबह उठा तो उसे चोरी की घटना का पता चला। जीवन मंदिर कॉलोनी निवासी दीपेंद्र सिंह राठौड़ किसी काम से जयपुर गए हुए थे पीछे से उनके परिवार के सदस्य घर में मौजूद थे उनकी मौजूदगी में ही कमरे में पहुंचकर चोर ने बड़े ही शातिराना तरीके से अलमारी के ऊपर बनी ड्राज में रखे एक संदूक को चुराया और वहां से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि घर में पुराना सोना जिसमें बच्चों के आभूषण पत्नी के आभूषण सहित कुल 35 तोला सोने के आभूषण और 1 किलो चांदी रखी हुई थी। चोरों ने अन्य किसी चीज को हाथ तक नहीं लगाया। वारदात की जानकारी मिलने के बाद क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर छानबीन शुरू की गई। वहीं अभी तक घटना का कोई सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आया है बताया जा रहा है कि सामने के घर में कैमरा लगा है जिसमें यह वारदात रिकॉर्ड हो सकती है जिसका लॉक खोलने के प्रयास साइबर टीम द्वारा किए जा रहे हैं ।अब देखना होगा कि कब वह शातिर चोर पुलिस गिरफ्त में आता है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved