Post Views 41
June 28, 2025
अजमेर, आगरा गेट शिव सागर मंदिर स्थित मराठा कालीन श्री वैभव महालक्ष्मी व श्री पंचमुखी जी मंदिर में भगवान जगन्नाथ के महोत्सव के तहत 50 किलो दही के चावल व 50 किलो खिचड़ी का अटका प्रसाद भगवान को भोग लगाने के पश्चात भक्तों को वितरित किया गया। मंदिर के महंत पंडित प्रकाश चंद शर्मा और पंडित कपिल शर्मा ने बताया की इस अवसर पर भगवान की विशेष आरती की गई। साथ ही भगवान का विशेष श्रृंगार भी किया गया। यह जानकारी पंडित प्रमोद शर्मा ने दी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved