For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 106451476
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: रविवारीय मेले में नशामुक्ति महाअभियान का आयोजन, प्रसिद्ध भजन गायक व गोभक्त ओम मुंडेल ने गाए भैंरूजी के भजन |  Ajmer Breaking News: वैशाली नगर मुख्य मार्ग पर नशे में चूर युवकों द्वारा स्विफ्ट डिजायर कार को डिवाइडर पर चढ़कर जहां बिजली के खंभे को तोड़ दिया गया तो वहीं कार की चपेट में आई एक गाय की भी मौके पर मौत हो गई। |  Ajmer Breaking News: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा डिप्टी जेलर परीक्षा 2024 का आयोजन, रविवार को पहले दिन हिंदी व्याकरण का प्रश्न पत्र देने पहुंचे हजारों अभ्यार्थी ,अजमेर में बनाए गए 37 परीक्षा केंद्र |  Ajmer Breaking News: नागौर के सहदेव अपहरण और हत्याकांड में 9 वें आरोपी की गिरफ्तारी, पुलिस ने मेड़ता से पीछा करते हुए अजमेर में दबोचा, अब तक इस हत्याकांड में 9 आरोपी पहुंच चुके हैं जेल की सलाखों के पीछे |  Ajmer Breaking News: 12 जुलाई को महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी मीडियम), सराधना में रोटरी क्लब अजमेर ने विद्यार्थियों के बैठने हेतु 65 मेज़ व कुर्सी उपलब्ध करायी। |  Ajmer Breaking News: रिबूट एंड रिवर्स-ए 360 डिग्री न्यू फॉर स्मार्टर डायबिटीज मैनेजमेंट थीम पर अजयमेरू डायबिटीज समिट का हुआ शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन द्वारा संचालित अपना घर आश्रम, अजमेर के 14वें स्थापना दिवस समारोह में जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने शिरकत की। |  Ajmer Breaking News: जमेर उत्तर में सैटेलाईट अस्पताल शुरू, एक लाख लोगों को मिलेगा फायदा ,अस्थाई भवन में सैटेलाइट चिकित्सालय कोटड़ा का हुआ शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: जेएलएन हॉस्पिटल की नर्सिंग महिला स्टाफ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या |  Ajmer Breaking News: जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज की कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। | 

अजमेर न्यूज़: रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनप्रिय कार्यक्रम मन की बात का 123 वां संस्करण भाजपा शहर जिला अजमेर द्वारा मेरवाड़ा एस्टेट पर आयोजित किया गया

Post Views 31

June 29, 2025

आज के एपिसोड मे प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि योग अब सिर्फ भारत की सीमाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक वैश्विक जन आंदोलन बन चुका है,

आज  29 जून 2025,रविवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जनप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 123 वां संस्करण भाजपा शहर जिला अजमेर द्वारा मेरवाड़ा एस्टेट पर आयोजित किया गया,साथ ही उक्त कार्यक्रम को शहर जिला अजमेर के 13 मंडलों के 650 बूथों पर लाइव देखा गया,आज के कार्यक्रम मे खास यह रहा कि शहर जिला अजमेर के कार्यकर्ताओं को लाइव देखते हुए देश भर मे देखा गया, उक्त कार्यक्रम में पूर्व सैनिकगण व वरिष्ठ जन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

आज के एपिसोड मे प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि योग अब सिर्फ भारत की सीमाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक वैश्विक जन आंदोलन बन चुका है, इस वर्ष के योग दिवस पर देशभर में दिव्यांगजनों से लेकर सुरक्षाबलों तक, सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. खासतौर पर उन्होंने तेलंगाना में दिव्यांगजनों के योग अभ्यास और कश्मीर में तैनात सैनिकों के योग सत्र का उल्लेख करते हुए इसे “भारत की एकता और सामूहिक ऊर्जा का प्रतीक” बताया।

साथ ही तीर्थ यात्राओं में जुटे सेवा भाव और स्वैच्छिक संगठनों की भी सराहना की. उन्होंने विशेष रूप से कैलाश पर्वत यात्रा का ज़िक्र किया और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए काम कर रहे सेवकों और संगठनों को धन्यवाद दिया।
इसके साथ ही उन्होंने आगामी अमरनाथ यात्रा, जो 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है, का उल्लेख करते हुए सुरक्षा, सुविधा और श्रद्धा के संगम को राष्ट्र के लिए प्रेरणादायक बताया।
भारत ने सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है,विश्व स्वास्थ्य संगठन और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने भारत के प्रयासों की सराहना करते हुए देश को 'ट्रैकोमा मुक्त' घोषित किया है,यह उपलब्धि न केवल चिकित्सा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह सरकार की जनस्वास्थ्य योजनाओं की सफलता का प्रमाण भी है,ट्रैकोमा आंखों की एक गंभीर संक्रामक बीमारी है, जो साफ-सफाई और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के चलते फैलती है. समय पर इलाज न मिलने पर यह बीमारी अंधत्व का कारण भी बन सकती है। 


इस समय देश और दुनिया की निगाहें इंटरनेशनल स्पेस सेंटर पर टिकी हैं, जहां भारत ने एक नया इतिहास रचा है। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इस मिशन का हिस्सा बने हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में शुभांशु से बात की, जिसकी चर्चा उन्होंने 'मन की बात' में भी की।

इस अवसर पर देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री भाजपा राजस्थान ओमप्रकाश भडाना ने कहा कि मोदी जी के "मन की बात" का कार्यक्रम वास्तव में "जन-जन की बात" है इसमें देश के 140 करोड़ भारतवासियों के मन की बात होती है।

दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने कहा कि कार्यक्रम मे राष्ट्र निर्माण के अनेक पहलुओं पर विचार साझा हुए जिसमें किसान कल्याण से लेकर युवा उत्थान तक, वैज्ञानिक नवाचार से लेकर आत्मनिर्भर भारत तक, महिला सशक्तिकरण से लेकर पर्यावरण सरंक्षण तक, स्वच्छ भारत से लेकर सांस्कृतिक विरासत तक, हर विषय पर प्रधानमंत्री के विचार प्रेरणा से भरपूर और दिशा देने वाले रहे।
 प्रधानमंत्री ने आपातकाल की विभीषिका को याद करते हुए लोकतंत्र की मूल भावना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और जनता की शक्ति को नमन किया।

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने सभी पूर्व सैनिकों एवं वरिष्ठजनो का तीरंगा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया एवं धन्यवाद कार्यक्रम संयोजक प्रवीण जैन ने दिया।

इस अवसर पर शहर जिला संगठन प्रभारी बीरमदेव सिंह,जिला महामंत्री वेदप्रकाश दाधीच, सम्पत सांखला,श्री किशन सोनगरा,पुखराज पहाड़िया,धर्मेश जैन,पूर्व सैनिक कृष्णमुरारी मिश्रा, बाल सिंह रावत,देवेन्द्र कश्यप, भवानी सिंह राठौड़, प्रेम सिंह पंवार,कल्याण सिंह, कान सिंह,जिला मंत्री राजेश घाटे ,योगेश शर्मा, राजेश शर्मा,दीपेंद्र लालवानी,विक्रम सिंह सतीश बंसल मंडल अध्यक्ष रचित कच्छावा, रजनीश चौहान, विक्रम सिंह, हितेश डाबरिया, दीपक शर्मा,महेंद्र रावत,विजय मिश्रा,गोपाल अहीर,विकास माथुर,अजय नरूका,नितेश कनौजिया,दिनेश खंडेलवाल,सर्वेश बजाज,सागर झांमनानी,आदि उपस्थित रहे।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved