For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102916871
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अक्षय तृतीया के मौके पर संस्था के जागरूकता अभियानों द्वारा रूकवाए पांच बाल विवाह |  Ajmer Breaking News: भगवान परशुराम संपूर्ण मानवता के लिए आदर्श-श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: वासुदेव देवनानी के निवास पर नामदेव समाज द्वारा स्वागत व अभिनन्दन |  Ajmer Breaking News: कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमलें को लेकर  को पुष्कर पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।  |  Ajmer Breaking News: भैरव धाम राजगढ़ पर चढाया 15,551 फिट का साफा |  Ajmer Breaking News: अजमेर जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले पाकिस्तान का झंडा जलाकर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन, |  Ajmer Breaking News: अक्षय तृतीया के सावे को अबूझ सावा माना जाता है लेकिन इस बार शास्त्रों के अनुसार आखा तीज के दिन शादी विवाह के लिये शुभ नही माना जा रहा । |  Ajmer Breaking News: सात माह के बच्चे का अपहरण करने वाले सभी आरोपी को हुए गिरफ्तार,  |  Ajmer Breaking News: बढ़ती गर्मी के साथ अस्पताल में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल अधीक्षक ने किया अस्पताल का निरीक्षण, |  Ajmer Breaking News: बिना दवा स्वस्थ जीवन संभव, सिलोरा पंचायत समिति एवं रूपनगढ़ ग्राम पंचायत में एकात्म अभियान योग की पहल | 

Ajmer News:

May 31, 2017

अजमेर न्यूज़: रेखा बनी रोजगार प्रदाता 

अजमेर न्यूज़:  बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात हरिभाउ उपाध्याय नगर विस्तार की निवासी रेखा वैष्णव नौकरी की तलाश को छोड़कर रोजगार प्रदाता बन गई। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आरसेटी) की निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना ने बताया कि हरिभाउ उपध्याय नगर विस्तार की रेखा वैष्णव पत्नी श्री अश्वनी कुमार ने एमए की पढ़ाई करने के पश्चात बीएड भी कर लिया.......

May 31, 2017

अजमेर न्यूज़: गौशालाओं के लिए सहायता स्वीकृत

अजमेर न्यूज़:  अजमेर जिले में खरीफ फसल खराबा रिपोर्ट के आधार पर अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों की पंजीकृत गौशालाओं में संधारित बड़े पशु के लिए 70 रूपए एवं छोटे पशु के लिए 35 रूपए प्रति पशु प्रति दिन की सहायता राशि स्वीकृत की गई है.....

May 31, 2017

अजमेर न्यूज़: न्याय आपके द्वार में 3 हजार 808 प्रकरण निस्तारित 

अजमेर न्यूज़: राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत बुधवार को जिले में 3 हजार 808 प्रकरण निस्तारित किए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन के स्तर पर 12 प्रकरण निस्तारित हुए। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं लोक अदालत प्रभारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि उपखण्ड स्तर पर खाता दुरूस्ती के 231, विभाजन के 2, खातेदारी घोषणा के 157, स्थायी निषेधाज्ञा के 2, इजराय के 40, रास्ते के 6, पत्थर गढ़ी के 2 एवं अन्य 8 प्रकरण निस्तारित हुए। इसी प्रकार तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर पर नामांतरण के 601, खाता दुरूस्ती के एक हजार 83, खाता विभाजन के 29, सीमाज्ञान के 22, धारा 251 के 9, राजस्व नकले एक हजार 183 एवं अन्य 451 प्रकरण निस्तारित किए गए। 

May 31, 2017

अजमेर न्यूज़: विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर अजमेर रेल मंडल पर प्रदर्शिनी व रेली सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित तम्बाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है- पुनीत चावला

अजमेर न्यूज़: लोगों को तम्बाकू के खतरे से बचाने व जागरूकता फैलाने क उद्धेश्य से प्रति वर्ष 31 मई को विश्व् स्वास्थ्य संगठन की देखरेख में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। जिसके अंतर्गत सार्वजनिक जगहों पर रेली, प्रदर्शिनी, झंडे व बैनर द्वारा लोगों को जागरूक किया जाता ह  इसी परिपेक्ष में अर्थात विश्व  तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर रेल कर्मियों को तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता के लिए आज अजमेर मंडल के अजमेर स्टेशन पर ब्रहम् कुमारिज के सहयोग से एक प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें रेलवे स्टेशन पर आनेजाने वाले यात्रियों को तम्बाकू का सेवन न करने व सेवन करने पर होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराने वाले बैनर, पोस्टर आदि प्रदर्शित किये गये जिन्हें यात्रियों ने देखा व सराहा साथ ही रेल यात्रियों को रेल परिसर सहित सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान के दंडनीय अपराध ........

May 31, 2017

अजमेर न्यूज़: अजमेर के जानना अस्पताल में आँचल मदर मिल्क स्टोरेज सेंटर की शुरुआत की गई

अजमेर न्यूज़: अस्पतालों में भर्ती शिशु मृत्यु दर को रोकने और कुपोषण उन्मूलन के उधेश्य से मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य में 10 जिलो में मदर मिल्क बैंक की स्थापना की जा रही है इसी के तहत आज अजमेर के जानना अस्पताल में आँचल मदर मिल्क स्टोरेज सेंटर की शुरुआत की गई है

May 31, 2017

अजमेर न्यूज़: लॉयनेस क्लब का धोलाभाटा में निःशुल्क एक्यूप्रेशर प्रशिक्षण शिविर आज से

अजमेर न्यूज़: लॉयनेस क्लब अजमेर सर्व उमंग एवम आयु शक्ति लेडीज फिटनेस जिम के संय्ाुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय निशुल्क एक्यूप्रेशर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।क्लब सचिव रेणु तायल ने बताया कि शिविर 1 से 7 जून  तक प्रातः 11से दोपहर 1बजे तक आयोजित किया जायगा। इस शिविर की जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष प्रभा गुप्ता ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ गुरुवार को  पूर्व उपमहापौर सोमरत्न आयर एवं लॉयनेस क्लब की संम्भागीय अध्यक्ष लाय्ान आभा गांधी द्वारा प्रातः 11 बजे किया जाएगा। शिविर में एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डॉ. महेश अग्रवाल, वीना उप्पल एवं उनके सहयोगी अपनी सेवाय देंगे .........

May 31, 2017

अजमेर न्यूज़: नई कायकारिणी की बैठक संपन्न

अजमेर न्यूज़: लायस क्लब अजमेर उमंग की वर्ष 2017µ18 की कार्यकारिणी सभा लायन सुरेन्द्र कुमार मित्तल की अध्यक्षता में वैशाली नगर स्थित एक रेस्टोरेन्ट में आयोजित हुई। सचिव अशोक टाक ने बताया कि सभा में वर्ष 17 व 18 का प्रस्तावित आय-व्यय, नियम विधान व आगामी साधारण सभा जिसमे नये पदाधिकारियों को पदस्थापित कराने पर कार्यकारिणी ने ध्वनिमत से अनुमोदित किया। प्रचार प्रभारी हेमंत तायल ने बताया कि सभा में कोषाध्यक्ष राजेंद्र ठाडा, संरक्षक महेंद्र जैन मित्तल, वर्तमान अध्यक्ष आभा गांधी, पूर्व अध्यक्षों में हनुमान गर्ग, ज्योत्सना जैन, राजेंद्र गांधी, निरंजन बंसल के अलावा इन्दु टाक, कविता अग्रवाल, गिरिराज अग्रवाल, प्रदीप जसवानी सहित 24 सदस्य उपस्थित थे।नई कायकारिणी की बैठक संपन्न.......

May 31, 2017

अजमेर न्यूज़: आँचल मदर मिल्क स्टोरेज सेंटर की शुरुआत

अजमेर न्यूज़: रिपोर्ट -अस्पतालों में भर्ती शिशु मृत्यु दर को रोकने और कुपोषण उन्मूलन के उधेश्य से मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य में 10 जिलो में मदर मिल्क बैंक की स्थापना की जा रही है इसी के तहत आज अजमेर के जानना अस्पताल में आँचल मदर मिल्क स्टोरेज सेंटर की शुरुआत की गई है

May 31, 2017

अजमेर न्यूज़: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया

अजमेर न्यूज़: सिटी रिपोर्ट -अपने टीचर की ओर से आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से थियेटर के कलाकारों ने लोगों से तंबाकू छोड़ने का आह्वान किया नाटक के माध्यम से लोगों को तंबाकू से होने वाले नाना प्रकार के नुकसानों की भी जानकारी दी गई तो वही इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को यह संदेश दिया की तंबाकू से कई तरह के गंभीर रोग जन्म लेते हैं नुक्कड़ नाटक के दौरान पास ही खड़ी फैन में लगे पोस्टर के माध्यम से लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले रोगों की जानकारी भी चर्चा की गई।

May 31, 2017

अजमेर न्यूज़: रायला में ड्राइवर की हत्या कर लूटी गई वैनअजमेर से बरामद

अजमेर न्यूज़: सिटी रिपोर्ट -भीलवाड़ा जिले के रायला में ड्राइवर की हत्या कर लूटी गई वैन को आज अजमेर की ट्रैफिक पुलिस ने अजमेर से बरामद कर लिया है जानकारी के मुताबिक अजमेर के नंबर की है वह पुलिस को बस स्टैंड के निकट लावारिस हालत में खड़ी दिखाई दी कार के शीशे पर लग रही काली फिल्म को देखते हुए Traffic कर्मियों ने जब इस पर कार्यवाही की तो पता चला कि इस वेन का इस हालत में कोई दूरी नहीं है

May 31, 2017

अजमेर न्यूज़: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागृति रैली निकाली गई

अजमेर न्यूज़: सिटी रिपोर्ट -विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आज तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जनजागरण अभियान के तहत जागृति रैली निकाली गई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से शुरू हुई इस रैली को जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

May 31, 2017

अजमेर न्यूज़: सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी ने गले में गमछे का फंदा डालकर की आत्महत्या

अजमेर न्यूज़: सिटी रिपोर्ट -अजमेर की सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी ने गले में गमछे का फंदा डालकर पेड़ से लटकते हुए अपने शेष जीवन को अलविदा कह दिया जेल में हुई इस आत्महत्या को लेकर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया भले ही इस जेल में फांसी की सजा किसी को नहीं हुई हो लेकिन हिसार के रहने वाले कैदी संजीव पुत्र मोहनलाल ने इसी जेल में खुद को फांसी के फंदे पर लटका डाला




Google Ads


Horizon Career Consultant
ABS Hospital
Vijay Bakery

Video Gallery


Google Ads

© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved