Post Views 1491
May 31, 2017
सिटी रिपोर्ट -विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आज तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जनजागरण अभियान के तहत जागृति रैली निकाली गई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से शुरू हुई इस रैली को जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस रैली के माध्यम से तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति उन लोगों को जागरुक किया गया जो किसी न किसी तरह से तंबाकू की लत से पीड़ित है स्वास्थ्य संकुल से शुरू हुई है रैली शहर के विभिन्न मार्गो पर होती हुई जन जागरण करती हुई निकली इस रैली में शामिल चिकित्सक स्टाफ विद्यार्थी आशा सहयोगनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि जीवन अनमोल है और इस जीवन का आनंद उठाने के लिए तंबाकू का उपयोग पूरी तरह बंद किया जाना चाहिए इस मौके पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने लोगों से अपील की है कि अपने परिवार और स्वयं के लिए तंबाकू का सेवन बंद कर दें इस रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने नारे लगाकर लोगों को जागरुक किया तो वही हाथों में तख्तियां लिए कार्यकर्ताओं ने भी तंबाकू छोड़ने का आग्रह किया ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved