Post Views 1211
May 31, 2017
अजमेर । बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात हरिभाउ उपाध्याय नगर विस्तार की निवासी रेखा वैष्णव नौकरी की तलाश को छोड़कर रोजगार प्रदाता बन गई। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आरसेटी) की निदेशक सीमा खन्ना ने बताया कि हरिभाउ उपध्याय नगर विस्तार की रेखा वैष्णव पत्नी श्री अश्वनी कुमार ने एमए की पढ़ाई करने के पश्चात बीएड भी कर लिया। इसके पश्चात उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में अपना दमखम दिखाते हुए केन्द्रीय अध्यापक पात्राता परीक्षा उत्र्तीण की। स्थानीय समाचार पत्रों में आरसेटी के द्वारा रोजगार परक प्रशिक्षिण दिए जाने की जानकारी मिली तो इन्होंने अपने पती के साथ संस्थाना में आकर प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि श्रीमती रेखा ने ड्रेस डिजाईन फोर वूमेन का प्रशिक्षण प्राप्त करने का निश्चय किया। आवेदन पत्रा के माध्यम से नामांकन करावाने के पश्चात साक्षात्कार के द्वारा इनका प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया। प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त श्रीमती रेखा ने स्वरोजगार आरम्भ करने का निश्चिय किया। स्वरोजगार के लिए पूंजी की कमी इस कार्य में बाधक बन रही थी। आरसेटी के सहयोग से बैंक आॅफ बड़ौदा की हरिभाउ उपाध्याय नगर शाखा के द्वारा एक लाख 50 हजार का ऋण प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि ऋण के स्वीकृत होने से श्री जगदम्बा राजपूती परिधान एवं टेलरिंग की स्थापना की गई। कार्य बढ़ने से 3 महिलाओं को रोजगार भी प्रदान किया। वर्तमान में इन महिलाओं को मेहनताना देने तथा दुकान के अन्य खर्चे निकालने के उपरान्त पर्याप्त मात्रा में आय अर्जित कर रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved