Post Views 1351
May 31, 2017
अजमेर । अजमेर जिले में खरीफ फसल खराबा रिपोर्ट के आधार पर अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों की पंजीकृत गौशालाओं में संधारित बड़े पशु के लिए 70 रूपए एवं छोटे पशु के लिए 35 रूपए प्रति पशु प्रति दिन की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर गौरव गोयल ने बताया कि जिले की 10 पंजीकृत गौशालाओं में संधारित गौवंश के लिए सहायता की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। सिद्धेश्वर पुष्कर गौशाला बांसेली के 283 बड़े, 108 छोटे, श्री सीता गौशाला अजमेर के 122 बड़े एवं 92 छोटे, गंगा धाम गौशाला चुरली के 318 बड़े, 181 छोट, श्री मदनेश गौशाला मदनगंज के 340 बड़े, 346 छोटे, देव नाररायण गौशाला ब्यावर के 154 बड़े, 97 छोटे, श्री नृसिंह गोपाल गौशाला अरड़का के 597 बड़े, 70 छोटे, श्री तिजारती चैम्बर सराफान गौशाला ब्यावर के 664 बड़े, 222 छोटे, श्री आनंद गोपाल गौशाला अजमेर के 187 बड़े, 55 छोटे, श्री दिगम्बर जैन ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्रा गौशाला नारेली के 429 बड़े, 240 छोटे तथा श्री गोपाल कृष्ण गौशाला अजमेर के 125 बड़े एवं 81 छोटे पशुओं के लिए सहायता जारी की गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved