Post Views 771
May 31, 2017
अजमेर - लोगों को तम्बाकू के खतरे से बचाने व जागरूकता फैलाने क उद्धेश्य से प्रति वर्ष 31 मई को विश्व् स्वास्थ्य संगठन की देखरेख में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। जिसके अंतर्गत सार्वजनिक जगहों पर रेली, प्रदर्शिनी, झंडे व बैनर द्वारा लोगों को जागरूक किया जाता ह इसी परिपेक्ष में अर्थात विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर रेल कर्मियों को तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता के लिए आज अजमेर मंडल के अजमेर स्टेशन पर ब्रहम् कुमारिज के सहयोग से एक प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें रेलवे स्टेशन पर आनेजाने वाले यात्रियों को तम्बाकू का सेवन न करने व सेवन करने पर होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराने वाले बैनर, पोस्टर आदि प्रदर्शित किये गये जिन्हें यात्रियों ने देखा व सराहा साथ ही रेल यात्रियों को रेल परिसर सहित सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान के दंडनीय अपराध होने संबंधी जानकारी दी गई। आज ही इस अवसर पर आर पी एफ व वाणिज्य विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया जिसमे अजमेर स्टेशन पर रेल यात्रिओं को धूम्रपान नहीं करने के प्रति जागरूक किया गया तथा अड़ियल रूख अपनाते हुए धूम्रपान करने वाले 12 व्यक्तियों से जुर्माना भी वसूला गया इसी संदर्भ में शाम 04.30 बजे पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में ब्रहम् कुमारिज के तत्वा्वधान में मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला के मुख्य् आतिथ्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें तम्बाकू से होने वाले नुकसान पर परिचर्चा, भाषण, नाटक, गीत आदि की प्रस्तुतियां दी गई।इस अवसर में अपने उद्धबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने कहा कि तम्बाकू का सेवन मनुष्य के लिए घातक होता है। तम्बाकू से न केवल तन-मन-धन की हानि होती है अपितु नशा व्यक्ति से उसका सुख-चैन छीनकर बदले में दरिद्रता,दुख,उपहास तथा कैंसर जैसी बीमारियां प्रदान करता प्रत्येक व्यक्ति को नशे की शुरूआत करने,नशे के आदी बनने के दुष्परिणामों से बचना चाहिए। मानव जीवन अनमोल हैइसे नशे में नहीं गंवाना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को आज के दिन अधिक से अधिक लोगो को तम्बाकू सेवन नहीं करने व अन्य लोगों को इससे मुक्त करने प्रण लेना चाहिए ताकि समाज को नशामुक्त किया जा सकेl इस अवसर पर ब्रहम् कुमारिज की प्रमुख शांता बहन, ब्रहम् कुमारिज ओ.पी. कुमावत, ब्रहम् कुमारिज अंकिता बहन व रूपा बहन सहित रेलवे कर्मचारी, अधिकारी व ब्रहम् कुमारिज के प्रतिनिधि उपस्थित थे। तत्पश्चात एक जागरूकता रेली निकाली गई जिसमें ब्रहम् कुमारिज,रेल कर्मचारियों व अधिकारियों वविभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। रेली को मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रेली पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केंद्र से रवाना होकर इंडिया मोटर चौराहा, कचहरी रोड, गांधी भवन चौराहा, स्टेशन रोड होते हुए राजकीय महाविद्यालय पहॅुची। रेली के दौरान तम्बाकू निषेध से संबंधित विभिन्न, पोस्टरों का प्रदर्शन किया गया व तम्बाकू सेवन न करने संबंधी नारों का उदघोष किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved