For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102916815
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अक्षय तृतीया के मौके पर संस्था के जागरूकता अभियानों द्वारा रूकवाए पांच बाल विवाह |  Ajmer Breaking News: भगवान परशुराम संपूर्ण मानवता के लिए आदर्श-श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: वासुदेव देवनानी के निवास पर नामदेव समाज द्वारा स्वागत व अभिनन्दन |  Ajmer Breaking News: कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमलें को लेकर  को पुष्कर पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।  |  Ajmer Breaking News: भैरव धाम राजगढ़ पर चढाया 15,551 फिट का साफा |  Ajmer Breaking News: अजमेर जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले पाकिस्तान का झंडा जलाकर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन, |  Ajmer Breaking News: अक्षय तृतीया के सावे को अबूझ सावा माना जाता है लेकिन इस बार शास्त्रों के अनुसार आखा तीज के दिन शादी विवाह के लिये शुभ नही माना जा रहा । |  Ajmer Breaking News: सात माह के बच्चे का अपहरण करने वाले सभी आरोपी को हुए गिरफ्तार,  |  Ajmer Breaking News: बढ़ती गर्मी के साथ अस्पताल में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल अधीक्षक ने किया अस्पताल का निरीक्षण, |  Ajmer Breaking News: बिना दवा स्वस्थ जीवन संभव, सिलोरा पंचायत समिति एवं रूपनगढ़ ग्राम पंचायत में एकात्म अभियान योग की पहल | 

Ajmer News:

June 7, 2017

अजमेर न्यूज़: सिंधु पति महाराजा दाहरसेन के बलिदान वर्ष सिंधी समाज के बच्चों ने दी प्रस्तुती

अजमेर न्यूज़: सिंधु पति महाराजा दाहरसेन के 1305 में बलिदान वर्ष के उपलक्ष में आयोजित समारोह के तहत आज आदर्श नगर स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में बच्चों की ड्राइंग एव निबंध प्रतियोगिता सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिता आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में सिंधी समाज के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

June 7, 2017

अजमेर न्यूज़: अजमेर पुलिस ने पकड़े 2 सटोरी

अजमेर न्यूज़: क्लॉक टॉवर थाना पुलिस ने मंगलवार रात को डिग्गी चौक  क्षेत्र से कार्यवाही करते हुए 2 सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा पर्ची सहित दो लाख इकतीस हजार रुपए बरामद किए हैं IPS मोनिका सेन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की डिग्गी चौक झूलेलाल मंदिर के पास 1 सटोरियों पर्ची काट रहा है

June 7, 2017

अजमेर न्यूज़: बन गयी बिगड़ी बात

अजमेर न्यूज़: पति पत्नी के बीच हुआ विवाद किस मोड़ पर पहुंच जाता है यह भविष्य तय करता है कई बार हालात ऐसे होते हैं कि विवाद बड़ा रूप ले लेता है तो सिर्फ पश्चाताप के दूसरा कोई विकल्प नहीं बचता तो कई बार ऐसे हालात हो जाते हैं

June 7, 2017

अजमेर न्यूज़: जूनियर अकाउंटेंट का पुन: परिणाम घोषित

अजमेर न्यूज़: अजमेर, जस्थान लोक सेवा आयोग ने बुधवार को कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 के 26 मई 2017 के अनुसरण में पूर्व घोषित परिणाम के अधिकरण में पुन: परिणाम जारी किया है। हाईकोर्ट के आदेश की अनुपालना में 3 मई को उत्तर कुंजी परिवर्तन के फलस्वरूप 16 मई को परिणाम घोषित किया गया था। जारी परिणाम के अंतर्गत अस्थायी रूप से चयनित अभ्यर्थियों की वरियता सूची जारी कर दी गई है। मुख्य सूची में सम्मिलित अभ्यर्थी 12 जून तक विस्तृत आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। आयोग ने सफल अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी है। सूची में 3 हजार 497 अभ्यर्थी शामिल है।

June 7, 2017

अजमेर न्यूज़: कल जारी होगा सैकण्डरी परीक्षा का परिणाम

अजमेर न्यूज़: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2017 की सैकण्डरी परीक्षा का परिणाम गुरूवार को सायं 4 बजे घोषित किया जाएगा। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी स्वयं बोर्ड मुख्यायल से परिणाम जारी करेंगे। बोर्ड सचिव मेघना चैधरी ने बताया कि दसवीं की परीक्षा के लिए कुल 10लाख 98हजार 921 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे। जिनमें से 6लाख 30हजार 342 छात्र और 4लाख 68हजार 579 छात्राएं शामिल है। सायं 4 बजे शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी और बोर्ड चैयरमेन प्रो. बी.एल. चैधरी परिणाम घोषित करेंगे।

June 7, 2017

अजमेर न्यूज़: बोर्ड ने किया आठवीं बोर्ड कक्षा का परिणाम जारी

अजमेर न्यूज़: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को आठवीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इसमें सभी परीक्षार्थियों को ग्रेडिंग जारी की गई है। वहीं गुरूवार को दसवीं बोर्ड का परिणाम शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी जारी करेंगे। 

June 6, 2017

अजमेर न्यूज़: जिला परिषद अजमेर के सीईओ चेम्बर के बाहर लगी आग 

अजमेर न्यूज़: रिपोर्ट- सीईओ निकया गोहएन ने तत्परता दिखाते हुए तुरन्त कर्मचारियो के साथ मिल कर आग पर पाया काबू विधुत लाईन मै शोर्ट सर्किट होने से लगी आग फायर बिग्रेट पहुची जिला परिषद फायर बिग्रेट पहुचने से पहले कर्मचारियो ने बुझाई आग 

June 5, 2017

अजमेर न्यूज़: बी के कॉल नगर मैं दहशत का माहोल

अजमेर न्यूज़: रिपोर्ट- बी के कोल नगर मैं अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दह्शत फेला रहा कृष्ण विहार कॉलोनी  बी के कॉल नगर निवासी प्रमोद शरण गुप्ता के निवास पर दीपावली के अवसर पर छोड़े जाने वाले सुतली बम को चलाकर गुप्ता व उनके परिवार को परेशान किया गया धमाका इतना तेज था कि आज पड़ोस के लोग भी बाहर आ गए सभी लोग दहशत मैं है सभी का कहना है कॉलोनी मैं इस तरह की यह पहली वारदात है

June 4, 2017

अजमेर न्यूज़: धर्मगुरु गुरु अर्जुन देव जी का महान शहीदी गुरु पर्व मनाया गया

अजमेर न्यूज़: सिख धर्म के धर्मगुरु गुरु अर्जुन देव जी का महान शहीदी गुरु पर्व आज जो संस्कृत रामलीला मैदान पर मनाया गया इस मौके पर सिख पंथ के पांचवे गुरु साहिब श्री अर्जुन देव जी का शहीदी गुरुपर्व हर साल की भांति इस साल भी बहुत श्रद्धा के साथ संगत के सहयोग से मनाया गया जिसमें पंथ के रागी जत्थे प्रचारक अपने कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करते रहे इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में सिख समाज के लोगों ने शिरकत की इस मौके पर विज्ञानिक गुरदीप सिंह गंज वाले ज्ञानी महेंद्र सिंह ज्ञानी श्याम सिंह भाई गुरबख्श सिंह भाई गुरप्रीत सिंह और भाई चरणजीत सिंह ने संगत को निहाल किया इस मौके पर प्रातः 10:00 बजे सहज पाठ समाप्ति का आयोजन किया गया उसके पश्चात 11:00 से 2:00 बजे तक कीर्तन चला और 11:00 बजे से समाप्ति तक छापली रही।

June 4, 2017

अजमेर न्यूज़: भारतीय मजदूर संघ ने सरकार के खिलाफ मीटिंग की

अजमेर न्यूज़: सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह के नेतृत्व में आज अजमेर में संघ के पदाधिकारियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में सरकार की श्रम विरोधी नीतियों को जमकर कोसा गया जिनके चलते मजदूरों के साथ शोषण किया जा रहा है सरकारी उद्योगों में निजीकरण की रेल और श्रम कानून में सरकार की सहूलियत के हिसाब से किए गए संशोधन के खिलाफ संघ ने तीन चरण में बड़ा आंदोलन चलाने का ऐलान किया है इस बैठक में आंदोलन को लेकर अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए बैठक में मौजूद संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने श्रम विरोधी नीतियों पर सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया इस बैठक में लिए गए

June 4, 2017

अजमेर न्यूज़: अज्ञात परिस्थितियों के चलते आज आना सागर में एक युवक ने छलांग लगा कर अपनी जान दे दी

अजमेर न्यूज़: अज्ञात परिस्थितियों के चलते आज आना सागर में एक युवक ने छलांग लगा कर अपनी जान दे दी युवक को छलांग लगाता दे राम प्रसाद घाट के निकट बैठे लोगों ने चिल्लाकर उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह युवक गहरे पानी में डूबता ही चला गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गंज थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लगभग 1 घंटे बाद शव को बाहर निकाला और पहचान का ...........

June 4, 2017

अजमेर न्यूज़: यूनिकोड यहाँराशनकार्डधारी राशन लेने व पंजीयन कराने के लिये खा रहे है धक्के

अजमेर न्यूज़: जहां जिले में साढे तीन लाख पंजीकृत परिवार सरकारी राशन के लिय है, लेकिन विगत साल भर से इसमें से राशन लेने वाले परिवारों का आंकडा ढाई लाख से ऊपर नह° पहुंच पा रहा है। वह° हजारों राशनकार्डधारी राशन लेने व पंजीयन कराने के लि धक्के खा रहे है। इससे न तो लोगों की जनप्रतिनिधि कोई मदद कर रहे है और विभाग भी नियमों में नही होने का हवाला देते हुय........




Google Ads


Horizon Career Consultant
ABS Hospital
Vijay Bakery

Video Gallery


Google Ads

© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved