Post Views 941
June 7, 2017
अजमेर, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बुधवार को कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 के 26 मई 2017 के अनुसरण में पूर्व घोषित परिणाम के अधिकरण में पुन: परिणाम जारी किया है। हाईकोर्ट के आदेश की अनुपालना में 3 मई को उत्तर कुंजी परिवर्तन के फलस्वरूप 16 मई को परिणाम घोषित किया गया था। जारी परिणाम के अंतर्गत अस्थायी रूप से चयनित अभ्यर्थियों की वरियता सूची जारी कर दी गई है। मुख्य सूची में सम्मिलित अभ्यर्थी 12 जून तक विस्तृत आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। आयोग ने सफल अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी है। सूची में 3 हजार 497 अभ्यर्थी शामिल है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved