June 8, 2017
अजमेर न्यूज़: अजमेर विकास प्राधिकरण मैं हुए फर्जी पट्टा प्रकरण के मामले में दर्ज हुई रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस ने आज फिर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है इस सहित अब दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं जिनपर सीधे-सीधे फर्जी तरीके से पत्ते बनाने का आरोप लगा हुआ है जानकारी के मुताबिक विकास प्राधिकरण के उपायुक्त सुखराम खोखर ने थाना पुलिस को शिकायत देते हुए आरोप लगाया था कि बशीर और कालू खान ने लैंड पोलैंड के मामले में कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर लोगों के प्राधिकरण के नाम से पटटे जारी किए और बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा कर दिया गुमराह कर बनाए गए फर्जी पट्टों की जानकारी मिलते ही एडीए के अधिकारियों ने इस मामले की रिपोर्ट थाना
June 8, 2017
अजमेर न्यूज़: पवन जोशी गोवर्धन पाठक पुष्कर नारायण भाटी ओर कोमल नागौरा बने पुष्कर पालिका के मनोनीत सदस्य* चारो मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण के बाद पूरे नगर में जुलूस निकाला गया।राज्य सरकार ने मनोनीत सदस्यों की नियुक्ति की घोषणा करने के बाद आज पालिका में चारो मनोनीत सदस्य (सहवरण पार्षद) पवन जोशी गोवर्धन पाठक पुष्कर नारायण
June 8, 2017
June 8, 2017
अजमेर न्यूज़: हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की बारगाह में आज पिछले दिनों लंदन में हुए आतंकी हमले पर निंदा की गई। दरगाह ख़ादिम मोबीन चिश्ती की अगुवाई में दुआ भी की गई।दरगाह में मौजूद ज़ायरीन ओर खादिमों ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को सब्र मिलने की ख्वाजा गरीब नवाज से दुआ की। दरगाह ख़ादिम मोबीन चिश्ती ने पत्रकारों से बात चीत में दरगाह बम ब्लास्ट मामले पर बोलते हुए कहा कि रमज़ान का पाक महीना ही था जब दरगाह में इफ्तार के दौरान बम ब्लास्ट की घिनोनी घटना अंजाम देने वालों को कोर्ट द्वारा बड़ी ...........
June 8, 2017
अजमेर न्यूज़: मौसमी चक्र मैं बदलाव के चलते सक्रिय होने वाले मानसून को लेकर संभाग स्तर पर तैयारियां और सुरक्षा के इंतजामों की रणनीति बनाने की कवायद शुरू हो गई है आज इसी विषय पर संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में संभाग स्तर से आयुर्वेदिक ने वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई इस महत्वपूर्ण बैठक में आपदा प्रबंधन के सभी मापदंडों की जांच की गई भारी वर्षा के दौरान संभावित खतरों को देखते हुए अनेक इंतजाम आदमी किए गए संभागीय आयुक्त ने संभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को वर्षा ऋतु के दौरान अतिवृष्टि होने की स्थिति में संभावित खतरों से लोगों को हर संभव बचाने के प्रयास किए जाने के निर्देश दिए संभाग स्तर की इस महत्वपूर्ण बैठक में अजमेर नगर निगम सहित सिंचाई विभाग व जल दाय विभाग और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई इस बैठक के दौरान बाढ़ जैसे खतरे की स्थिति बनने पर किए जाने वाले सुरक्षात्मक कार्यों की भी समीक्षा की गई।.................
June 8, 2017
अजमेर न्यूज़: अजमेर के निकटवर्ती ग्राम बगैर में रहने वाली 35 वर्षीय सोनू देवी के संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस जाने के बाद में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई जानकारी के मुताबिक 31 मई को सोना देवी दोपहर में 2:30 बजे के लगभग स्टॉप पर चाय बना रही थी कि अचानक स्टॉप भभक गया और वह लगभग 80% झुलस गई जोशी अवस्था में उसे उपचार के लिए स्थानीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां लगभग 9 दिन उपचार लेने के बाद उसने आज दम तोड़ दिया
June 8, 2017
अजमेर न्यूज़: जिला कलक्टर गौरव गोयल ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि उनके अधीन कार्यक्षेत्रा में कोई राजकीय भवन खाली या अधूरी अवस्था में नहीं रहें, उसे संबंधित विभाग को उपलब्ध करवाये जाने का प्रयास किया जायें ताकि राज्य सरकार को अनावश्यक रूप से किराये पर भवन नहीं लेना पड़ें।
June 8, 2017
अजमेर न्यूज़: शिक्षा राज्यमंत्राी वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकण्डरी परीक्षा के परिणाम घोषित करते हुए कहा कि बोर्ड का परीक्षा परिणाम उत्तरोत्तर बेहतर हुआ है। तीन सत्रा पूर्व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम 57.66 प्रतिशत था जो कि शैक्षणिक सत्रा 2016-17 के लिए बढ़कर 78.96 प्रतिशत हो गया। इस प्रकार तीन वर्षों में विद्यार्थियों ने 21.30 प्रतिशत बेहतर परिणाम दिया है। देवनानी ने कहा कि राजस्थान का शिक्षा बोर्ड देश के सर्वोत्तम बोर्डों मे से एक है। बोर्ड द्वारा पारदर्शिता के साथ समय पर परीक्षा परिणाम जारी किए जाते है। यह अपने आप में एक उपलब्धि है। परीक्षार्थियों की अधिक संख्या के बावजूद देश में सबसे कम समय में परिणाम घोषित करके बोर्ड ने अपनी कार्य क्षमता प्रमाणित की ,.............................
June 8, 2017
अजमेर न्यूज़: राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा मंे अब तक केवल विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी ही भाग ले पाते थे। वर्तमान सत्रा से इसमें कला एवं वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थी भी शामिल होकर लाभान्वित हो सकेंगे। साथ ही अब इस परीक्षा का नामकरण पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रतिभा खोज परीक्षा होगा। माध्यमिक परीक्षा में कुल 10 लाख 98 हजार 655 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से 10 लाख 72 हजार 799 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में 6 लाख 11 हजार 689 छात्रा एवं 4 लाख 61 हजार 110 छात्राएं थी। समस्त परीक्षार्थियों मे से 3 लाख 14 हजार 249 ने प्रथम श्रेणी, 3 लाख 97 हजार 952 ने द्वितीय श्रेणी, एक लाख 34 हजार 335 ने तृतीय श्रेणी, 527 उत्तीर्ण तथा 61 हजार 99 ने पूरक प्राप्त की। छात्राओं का परीक्षा परिणाम...................
June 8, 2017
अजमेर न्यूज़: आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के शासन सचिव हेमंत कुमार गेरा ने कहा कि सभी विभाग आपसी सामंजस्य से कार्य करते हुए आने वाले वर्षाकाल में हर स्थिति से निपटने के लिए अग्रिम व्यवस्था सुनिश्चित कर लें, ताकि आपदा एवं बाढ़ की स्थिति में कोई कठिनाई न हों।शासन सचिव गुरूवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आपदा प्रबंधन संबंधी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग आपदा की स्थिति में पूरी तरह तैयार रहे। जो विशेष उपाय एवं कमियां रह जाएं उसका डाॅक्युमेन्टेशन कर लिया जाएं ताकि अगले वर्ष कोई कठिनाई नहीं आएं। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 1600 लोगों को प्रदेश में आपदा प्रबंधन के द्वारा ग्राउण्ड आपरेशन के तहत बचाया गया है वहीं 13 हजार लोगों को राहत केम्पों में रखा जाकर राहत प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष के मुकाबले जो परिवर्तन हो गए है, उनकी वजह से यदि कोई आपदा की स्थिति बनती है तो उसका भी ध्यान रखा जाएं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के मोबाईल नम्बर का डाटा.................................
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved