अजमेर न्यूज़: राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा में भाग ले सकेंगे कला एवं वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थी भी
Post Views 2061
June 8, 2017
अजमेर ( सिटी रिपोर्ट ) - राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा में अब तक केवल विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी ही भाग ले पाते थे। वर्तमान सत्रा से इसमें कला एवं वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थी भी शामिल होकर लाभान्वित हो सकेंगे। साथ ही अब इस परीक्षा का नामकरण पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रतिभा खोज परीक्षा होगा।
माध्यमिक परीक्षा में कुल 10 लाख 98 हजार 655 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से 10 लाख 72 हजार 799 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में 6 लाख 11 हजार 689 छात्रा एवं 4 लाख 61 हजार 110 छात्राएं थी। समस्त परीक्षार्थियों मे से 3 लाख 14 हजार 249 ने प्रथम श्रेणी, 3 लाख 97 हजार 952 ने द्वितीय श्रेणी, एक लाख 34 हजार 335 ने तृतीय श्रेणी, 527 उत्तीर्ण तथा 61 हजार 99 ने पूरक प्राप्त की। छात्राओं का परीक्षा परिणाम 78.89 प्रतिशत रहा। इनमें एक लाख 36 हजार 563 ने प्रथम श्रेणी, एक लाख 72 हजार 977 ने द्वितीय, 54 हजार 94 ने तृतीय तथा 147 उत्तीर्ण रहे। पूरक के लिए 27 हजार 508 छात्राओं को अनुमति प्रदान की गई। छात्रा वर्ग का परीक्षा परिणाम 79.01 प्रतिशत रहा। प्रथम श्रेणी एक लाख 77 हजार 686, द्वितीय श्रेणी 2 लाख 24 हजार 975, तृतीय श्रेणी 80 हजार 241 तथा उत्तीर्ण 380 छात्रा रहे। छात्रा वर्ग में 33 हजार 591 को पूरक परीक्षा देनी होगी।
इसी प्रकार प्रवेशिक परीक्षा के लिए 7 हजार 769 ने पंजीकरण करवाया इनमे से 7 हजार 545 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। प्रवेशिका का परीक्षा परिणाम 60.20 प्रतिशत रहा। प्रथम श्रेणी से 994 द्वितीय से 2 हजार 503, तृतीय 984, उत्तीर्ण 61, पूरक 486 रहे। छात्रों का परीक्षा परिणाम 59.07 प्रतिशत रहा। प्रथम श्रेणी से 503, द्वितीय श्रेणी से एक हजार 99, उत्तीर्ण 18, पूरक 249 रहे। छात्राओं का परीक्षा परिणाम 61.19 प्रतिशत रहा। छात्रा वर्ग में 491 प्रथम श्रेणी, एक हजार 404 द्वितीय श्रेणी, 529 तृतीय श्रेणी, 43 उत्तीर्ण तथा 237 पूरक रही।