Post Views 1211
June 8, 2017
अजमेर (सिटी रिपोर्ट ) - मौसमी चक्र मैं बदलाव के चलते सक्रिय होने वाले मानसून को लेकर संभाग स्तर पर तैयारियां और सुरक्षा के इंतजामों की रणनीति बनाने की कवायद शुरू हो गई है आज इसी विषय पर संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में संभाग स्तर से आयुर्वेदिक ने वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई इस महत्वपूर्ण बैठक में आपदा प्रबंधन के सभी मापदंडों की जांच की गई भारी वर्षा के दौरान संभावित खतरों को देखते हुए अनेक इंतजाम आदमी किए गए संभागीय आयुक्त ने संभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को वर्षा ऋतु के दौरान अतिवृष्टि होने की स्थिति में संभावित खतरों से लोगों को हर संभव बचाने के प्रयास किए जाने के निर्देश दिए संभाग स्तर की इस महत्वपूर्ण बैठक में अजमेर नगर निगम सहित सिंचाई विभाग व जल दाय विभाग और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई इस बैठक के दौरान बाढ़ जैसे खतरे की स्थिति बनने पर किए जाने वाले सुरक्षात्मक कार्यों की भी समीक्षा की गई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved