May 30, 2017
अजमेर न्यूज़: सिटी रिपोर्ट -अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार के कार्यालय में आज मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान को लेकर एक आवश्यक बैठक बुलाई गई इस बैठक में मौजूद जलदाय विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई कलेक्टर किशोर कुमार ने जल संग्रहण को लेकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत 2000000 रुपए के चेकों का वितरण भी किया जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत जल संग्रहण का विशेष महत्व है मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी आदेशों के तहत की जाने वाली इस बैठक में निर्णय लिया अतिरिक्त कलक्टर किशोर कुमार ने इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया के लगभग 21 लाख रुपए के कार्य और करवाए जाते हैं।
May 30, 2017
अजमेर न्यूज़: सिटी रिपोर्ट -पति पत्नी के बीच हो की शिकार एक विवाहिता ने आज अपने पति की रुसवाई से खफा होकर अपने जीवन को अलविदा कहने का असफल प्रयास करते हुए अपने गले पर हाथ की अनेक नसों को काट डाला शरीर के अंगों पर कट के निशान के साथ ही लहू बहता हुआ निकल पड़ा लहूलुहान हालत में पंछी इलाके के रहने वाली तान्या को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया या उसका उपचार जारी है गंभीर हालत में अपने पति से नाराज होकर पहुंची तानिया का आरोप रहा कि उसका पति किसी अन्य महिला से प्रेम प्रसंग करता है और वह महिला स्वयं को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी डीआईजी महेश शर्मा की रिश्तेदार बता कर उसे डरा धमका रही है अपने घर को उजड़ता देख अपने होशो हवास खो बैठी तानिया ने स्वयं को खत्म करना ही मुनासिब समझते हुए अपने हाथ पर और गले पर कट के निशान लगा डालें लेकिन समय रहते उसे अस्पताल लाए जाने से वह खतरे से बाहर हो गई फिलहाल चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं जानकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
May 30, 2017
May 29, 2017
अजमेर न्यूज़: गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस के अवसर पर आज गुरु से जुड़ी अनेक सामाजिक संगठनों की ओर से समाज सेवा के विभिन्न कार्य किए गए इसी कड़ी में जीव सेवा समिति की ओर से बस स्टैंड चौराहे पर भीषण गर्मी में सड़कों पर चलने वाले लोगों को मीठा और ठंडा पानी पिलाकर उनका गलत तृप्त किया गया जन सेवा समिति की ओर से आयोजित इस अभियान में समिति के कई सदस्यों ने निशुल्क सेवा देकर मानव सेवा का धर्म निभाया।
May 29, 2017
अजमेर न्यूज़: बुढ़ापे का सहारा मानकर जिस पुत्र की सभी इच्छाएं पूरी करते हुए उसके लालन-पालन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाले अब बूढ़े मां-बाप को उसी पुत्र से जान का खतरा बना हुआ है अपने पुत्र और उसकी पत्नी के जुल्मों सितम से परेशान रेलवे से सेवानिवृत वृद्ध ने अपनी पत्नी के साथ जिला पुलिस कप्तान के समक्ष उसी के पुत्र से सुरक्षा देने की मांग की है बीमारी की हालत में अपनी पत्नी के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे सुरेश कुमार झा का आरोप है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved