Post Views 1541
May 30, 2017
अजमेर सिटी रिपोर्ट - जयपुर की रहने वाली तानिया नाम की एक 24 साल को युवती ने आज पंचशील में अपने घर में हाथों की नसें काट कर खुदकुशी करने का प्रयास किया लहूलुहान हालत में इस युवती को स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया है खुदकुशी जैसे गंभीर कदम पर तानिया ने बताया कि 5 साल पहले जब वह दिल्ली में जॉब करती थी उस दौरान राहुल नाम के व्यक्ति से उसकी मुलाकात हो गई और मुलाकात प्यार में बदल गई उसके बाद दोनों ने शादी कर ली करीब 5 साल बाद जब युवती अपने पति के साथ अजमेर रहने आई उस दौरान तान्या को पता चला एक अन्य कविता नाम।की युवती से उसके पति के संबंध है और उसके पति राहुल ने बीती 22 तारीख को उससे शादी भी कर ली अपनी पति की बेवफाई से नाराज तान्या ने जब इस बात की शिकायत की तब उसके पति राहुल और उसकी प्रेमिका कविता ने इस पर दबाव बनाना शुरु कर दिया ओर उसके बाद देर रात को उसका पति राहुल इसको हमेशा के लिए छोड़ कर चला गया इसी बात से नाराज होकर तानिया ने अपने हाथों की नसों को काट कर खुदकुशी करने का प्रयास किया हालांकि मोहल्ले वालों की सूझबूझ से चलते तानिया।की जान तो बच गई लेकिन फिलहाल तानिया का जेएलएन अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved