Post Views 1351
May 29, 2017
बुढ़ापे का सहारा मानकर जिस पुत्र की सभी इच्छाएं पूरी करते हुए उसके लालन-पालन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाले अब बूढ़े मां-बाप को उसी पुत्र से जान का खतरा बना हुआ है अपने पुत्र और उसकी पत्नी के जुल्मों सितम से परेशान रेलवे से सेवानिवृत वृद्ध ने अपनी पत्नी के साथ जिला पुलिस कप्तान के समक्ष उसी के पुत्र से सुरक्षा देने की मांग की है बीमारी की हालत में अपनी पत्नी के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे सुरेश कुमार झा का आरोप है कि उनका पुत्र उसकी शादी के बाद से ही पलट गया बड़े अरमानों से इस कलयुगी पुत्र की उन्होंने शादी की और फिर जिस मकान को उन्होंने अपने खून पसीने की कमाई से बनाया वह भी उसने षड्यंत्र रच कर अपने नाम रजिस्ट्री करवा दी अपने पुत्र के इन जुल्मों सितम से परेशान बुजुर्ग मां किरण जा ने आरोप लगाया कि उनका पुत्र और उसकी पत्नी उन्हें कई बार मारपीट चुके हैं और अब हालात इस कदर बदतर है कि वह अपने बीमार पति के साथ दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है रिटायर होने के बाद मिले फंड से अपना बुढ़ापा व्यतीत करने की कल्पना लेकर जिस मकान को बनाया था उस मकान पर भी उसके पुत्र और उसकी पत्नी ने अपना आधिपत्य जमा लिया है उन्हें पड़ोसियों के घरों में जाकर पनाह लेनी पड़ती है बुजुर्ग दंपत्ति ने sp से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved