June 1, 2017
अजमेर न्यूज़: केंद्र सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर केंद्र की ओर से जारी मोदी फेस्ट के तहत देशभर के 300 शहरों में आयोजित रथयात्रा अभियान के तहत आज अजमेर में भी मोदी फेस्ट के रथ को स्थानीय भाजपा नेताओं ने सूचना केंद्र से रवाना किया सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने और सरकार की विकास योजनाओं का गुणगान करने के लिए निकाली गई इस रथ यात्रा में अनेक नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई मोदी फेस्ट रथ में सरकार की योजनाओं का वर्णन किया गया है जिनकी वजह से भाजपा दावा करती है कि देश में सुशासन आया है केंद्र सरकार द्वारा ऐसे आयोजन के लिए............................
June 1, 2017
अजमेर न्यूज़: पीटीईटी 2017 एवं बी.ए. बी.एड./बी.एससी. बी.एड. प्रवेश पूर्व परीक्षा का परीक्षा परिणाम आज महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी द्वारा जारी किया गया। इस अवसर पर समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत, सह समन्वयक प्रो. सुब्रतो दत्ता एवं परीक्षा में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।परीक्षा परिणाम जारी करने के पश्चात् समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि पीटीईटी परीक्षा प्रदेश के 602 परीक्षा केन्द्रों पर तथा बी.ए.बी.एड./बी.एससी. बी.एड. प्रवेश पूर्व परीक्षा प्रदेश के 62 केन्द्रों पर 14 मई 2017 को शांतिपर्वूक आयोजित करवाई गई थी। मात्रा 16 दिनों में समन्वयक .........................
May 31, 2017
अजमेर न्यूज़: बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात हरिभाउ उपाध्याय नगर विस्तार की निवासी रेखा वैष्णव नौकरी की तलाश को छोड़कर रोजगार प्रदाता बन गई। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आरसेटी) की निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना ने बताया कि हरिभाउ उपध्याय नगर विस्तार की रेखा वैष्णव पत्नी श्री अश्वनी कुमार ने एमए की पढ़ाई करने के पश्चात बीएड भी कर लिया.......
May 31, 2017
May 31, 2017
अजमेर न्यूज़: राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत बुधवार को जिले में 3 हजार 808 प्रकरण निस्तारित किए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन के स्तर पर 12 प्रकरण निस्तारित हुए। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं लोक अदालत प्रभारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि उपखण्ड स्तर पर खाता दुरूस्ती के 231, विभाजन के 2, खातेदारी घोषणा के 157, स्थायी निषेधाज्ञा के 2, इजराय के 40, रास्ते के 6, पत्थर गढ़ी के 2 एवं अन्य 8 प्रकरण निस्तारित हुए। इसी प्रकार तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर पर नामांतरण के 601, खाता दुरूस्ती के एक हजार 83, खाता विभाजन के 29, सीमाज्ञान के 22, धारा 251 के 9, राजस्व नकले एक हजार 183 एवं अन्य 451 प्रकरण निस्तारित किए गए।
May 31, 2017
अजमेर न्यूज़: लोगों को तम्बाकू के खतरे से बचाने व जागरूकता फैलाने क उद्धेश्य से प्रति वर्ष 31 मई को विश्व् स्वास्थ्य संगठन की देखरेख में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। जिसके अंतर्गत सार्वजनिक जगहों पर रेली, प्रदर्शिनी, झंडे व बैनर द्वारा लोगों को जागरूक किया जाता ह इसी परिपेक्ष में अर्थात विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर रेल कर्मियों को तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता के लिए आज अजमेर मंडल के अजमेर स्टेशन पर ब्रहम् कुमारिज के सहयोग से एक प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें रेलवे स्टेशन पर आनेजाने वाले यात्रियों को तम्बाकू का सेवन न करने व सेवन करने पर होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराने वाले बैनर, पोस्टर आदि प्रदर्शित किये गये जिन्हें यात्रियों ने देखा व सराहा साथ ही रेल यात्रियों को रेल परिसर सहित सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान के दंडनीय अपराध ........
May 31, 2017
अजमेर न्यूज़: लॉयनेस क्लब अजमेर सर्व उमंग एवम आयु शक्ति लेडीज फिटनेस जिम के संय्ाुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय निशुल्क एक्यूप्रेशर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।क्लब सचिव रेणु तायल ने बताया कि शिविर 1 से 7 जून तक प्रातः 11से दोपहर 1बजे तक आयोजित किया जायगा। इस शिविर की जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष प्रभा गुप्ता ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ गुरुवार को पूर्व उपमहापौर सोमरत्न आयर एवं लॉयनेस क्लब की संम्भागीय अध्यक्ष लाय्ान आभा गांधी द्वारा प्रातः 11 बजे किया जाएगा। शिविर में एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डॉ. महेश अग्रवाल, वीना उप्पल एवं उनके सहयोगी अपनी सेवाय देंगे .........
May 31, 2017
अजमेर न्यूज़: लायस क्लब अजमेर उमंग की वर्ष 2017µ18 की कार्यकारिणी सभा लायन सुरेन्द्र कुमार मित्तल की अध्यक्षता में वैशाली नगर स्थित एक रेस्टोरेन्ट में आयोजित हुई। सचिव अशोक टाक ने बताया कि सभा में वर्ष 17 व 18 का प्रस्तावित आय-व्यय, नियम विधान व आगामी साधारण सभा जिसमे नये पदाधिकारियों को पदस्थापित कराने पर कार्यकारिणी ने ध्वनिमत से अनुमोदित किया। प्रचार प्रभारी हेमंत तायल ने बताया कि सभा में कोषाध्यक्ष राजेंद्र ठाडा, संरक्षक महेंद्र जैन मित्तल, वर्तमान अध्यक्ष आभा गांधी, पूर्व अध्यक्षों में हनुमान गर्ग, ज्योत्सना जैन, राजेंद्र गांधी, निरंजन बंसल के अलावा इन्दु टाक, कविता अग्रवाल, गिरिराज अग्रवाल, प्रदीप जसवानी सहित 24 सदस्य उपस्थित थे।नई कायकारिणी की बैठक संपन्न.......
May 31, 2017
May 31, 2017
अजमेर न्यूज़: सिटी रिपोर्ट -अपने टीचर की ओर से आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से थियेटर के कलाकारों ने लोगों से तंबाकू छोड़ने का आह्वान किया नाटक के माध्यम से लोगों को तंबाकू से होने वाले नाना प्रकार के नुकसानों की भी जानकारी दी गई तो वही इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को यह संदेश दिया की तंबाकू से कई तरह के गंभीर रोग जन्म लेते हैं नुक्कड़ नाटक के दौरान पास ही खड़ी फैन में लगे पोस्टर के माध्यम से लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले रोगों की जानकारी भी चर्चा की गई।
May 31, 2017
अजमेर न्यूज़: सिटी रिपोर्ट -भीलवाड़ा जिले के रायला में ड्राइवर की हत्या कर लूटी गई वैन को आज अजमेर की ट्रैफिक पुलिस ने अजमेर से बरामद कर लिया है जानकारी के मुताबिक अजमेर के नंबर की है वह पुलिस को बस स्टैंड के निकट लावारिस हालत में खड़ी दिखाई दी कार के शीशे पर लग रही काली फिल्म को देखते हुए Traffic कर्मियों ने जब इस पर कार्यवाही की तो पता चला कि इस वेन का इस हालत में कोई दूरी नहीं है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved