Post Views 1281
May 31, 2017
सिटी रिपोर्ट -भीलवाड़ा जिले के रायला में ड्राइवर की हत्या कर लूटी गई वैन को आज अजमेर की ट्रैफिक पुलिस ने अजमेर से बरामद कर लिया है जानकारी के मुताबिक अजमेर के नंबर की है वह पुलिस को बस स्टैंड के निकट लावारिस हालत में खड़ी दिखाई दी कार के शीशे पर लग रही काली फिल्म को देखते हुए Traffic कर्मियों ने जब इस पर कार्यवाही की तो पता चला कि इस वेन का इस हालत में कोई दूरी नहीं है मैच काली फिल्म के लिए चालान मनाने गए यातायात पुलिसकर्मियों को उस वक्त आश्चर्य हुआ जब उन्होंने देखा कि भीलवाड़ा से जिस वेन के नंबर का मैसेज कर रहा था वही वह उनके सामने खड़ी थी इस पर उस दिन को जप्त कर ट्रैफिक ऑफिस चलाया गया वेन की तलाशी के दौरान उसमें खून आलूदा कपड़े भी बरामद हुए जानकारी के मुताबिक गत दिनों भीलवाड़ा से अजमेर की ओर आ रहे एक वैन चालक को उसी वैन में सवार लोगों ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था इस हत्याकांड में प्रयुक्त वेन में रखे खून आलूदा कपड़े भी पुलिस ने बरामद की है जानकारी के मुताबिक यैवन भीलवाड़ा से अजमेर के बीच सवारियां हो रही थी कि तभी इस तरह का हादसा चालक के साथ पेश आया और वह हमेशा हमेशा के लिए मौत के आगोश में चला गया मामले की जांच कर रहे ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर बी डी शर्मा ने बताया इस पूरे मामले की जांच पुलिस को दे दी गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved