Post Views 1211
May 31, 2017
अजमेर सिटी रिपोर्ट - अस्पतालों में भर्ती शिशु मृत्यु दर को रोकने और कुपोषण उन्मूलन के उधेश्य से मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य में 10 जिलो में मदर मिल्क बैंक की स्थापना की जा रही है इसी के तहत आज अजमेर के जानना अस्पताल में आँचल मदर मिल्क स्टोरेज सेंटर की शुरुआत की गई है राज्य सरकार के सलाहकार योग गुरु देवेंद्र अग्रवाल की मौजूदगी में इस् सेंटर की शुरआत के दौरान उन्होंने बताया कि राज्य में शिशु मृतु दर को कम करने और गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती नवजातों को मदर मिक्ल उपलब्ध करवाने ओर उनके जीवन की रक्षा हो पाएगी सरकार के इस प्रयास से ये डर 16 प्रतिशत तक काम हो पाएगी अग्रवाल ने बताया कि सरकार की इस योजना के तहत अजमेर के मेडिकल कॉलेज में आँचल मदर मिल्क स्टोरेज की स्थापना की गई है इस सेंटर से उन मासूमो को मदर मिक्ल मिल पायेगा जो कुपोषण के शिकार है ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved