Post Views 781
June 1, 2017
अजमेर । पीटीईटी 2017 एवं बी.ए. बी.एड./बी.एससी. बी.एड. प्रवेश पूर्व परीक्षा का परीक्षा परिणाम आज महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी द्वारा जारी किया गया। इस अवसर पर समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत, सह समन्वयक प्रो. सुब्रतो दत्ता एवं परीक्षा में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।परीक्षा परिणाम जारी करने के पश्चात् समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि पीटीईटी परीक्षा प्रदेश के 602 परीक्षा केन्द्रों पर तथा बी.ए.बी.एड./बी.एससी. बी.एड. प्रवेश पूर्व परीक्षा प्रदेश के 62 केन्द्रों पर 14 मई 2017 को शांतिपर्वूक आयोजित करवाई गई थी। मात्रा 16 दिनों में समन्वयक के निर्देशन मेें कार्यालय के अथक प्रयास से परीक्षा परिणाम जारी किया जा सका। पीटीईटी परीक्षा में श्री अरूण देवड़ा जिला जोधपुर ने 515 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही महिला अभ्यर्थियों में विनिता जिला झुंझुनु ने ने 496 अंक अर्जित कर महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।बी.ए.बी.एड. परीक्षा 2017 में श्री भुवनेश जिला बाड़मेर ने 480 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही महिला अभ्यर्थियों में कृष्णा चैधरी जिला टौंक ने 477 अंक अर्जित कर महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।बी.एससी. बी.एड. परीक्षा 2017 श्री लविश रहेजा जिला हनुमानगढ़ ने 506 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही महिला अभ्यर्थियों में अनुषा शर्मा जिला भरतपुर ने 475 अंक अर्जित कर महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।दोनों परीक्षाओं में प्रथम तीन स्थानों पर आये अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोडाणी ने मोबाईल पर परीक्षा परिणाम बताकर फोन पर बधाई दी।यह प्रथम अवसर है जबकि दोनों ही परीक्षाओं में किसी भी अभ्यर्थी द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं किया गया। इसी कारण किसी भी अभ्यर्थी का परीक्षा परिणाम अनुचित साधनों के प्रयोग के कारण रोका नहीं गया।यहाँ यह उल्लेखनीय है कि इस वर्ष पीटीईटी परीक्षा हेतु कुल 229736 अभ्यर्थियों ने आवेदन कर परीक्षा शुल्क जमा करवाया था जिसमें से 212931 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 16805 अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए।बी.ए./बी.एससी. बी.एड. परीक्षा 2017 में कुल 31739 अभ्यर्थियों ने आवेदन कर परीक्षा शुल्क जमा करवाया था जिसमें से 28064 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 3675 अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए।प्रो. सारस्वत ने बताया यह प्रथम अवसर है कि विश्वविद्यालय द्वारा इतना जल्दी परीक्षा परिणाम जारी किया गया है तथा किसी भी अभ्यर्थी द्वारा प्रश्न-पत्रा एवं परीक्षा के संबंध में कोई आपत्ति दर्ज नहीं करवाई गई है।प्रो. सारस्वत ने दोनों परीक्षाओं को शांतिपूर्ण आयोजित करवाने हेतु विश्वविद्यालय, राजस्थान सरकार, जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन, अभिभावक एवं परीक्षार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया जिनके सहयोग से यह प्रवेश परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित करवाई जा सकी।उन्होंने बताया कि पूर्व में पंजीकृत सभी महाविद्यालयों को आॅनलाईन प्रोफाईल भरने हेतु पत्रा प्रेषित किये जा चुके हैं साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा इस वर्ष नये महाविद्यालयों को भी अनापत्ति प्रमाण-पत्रा जारी किये गये हैं। उन महाविद्यालयों से भी सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने हेतु लिखा जा चुका है। प्रो. सारस्वत ने बताया कि अभी विश्वविद्यालयों द्वारा अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी नहीं हुए हैं। इस हेतु भी समन्वयक द्वारा सभी विश्वविद्यालयों को अतिशीघ्र परीक्षा परिणाम जारी करने हेतु पत्र प्रेषित किये जा चुके हैं, तथा इस संबंध में राजस्थान सरकार के संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा विभाग को भी सभी विश्वविद्यालयों को सूचित करने हेतु कहा गया है कि वे शीघ्रातीशीघ्र परीक्षा परिणाम जारी करवाने की व्यवस्था करावें। सभी विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षा परिणाम जारी होंगे वैसे ही शीघ्रातीशीघ्र आॅनलाईन काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।प्रो. सारस्वत ने बताया कि आॅनलाईन काउंसलिंग हेतु सभी अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। तथा रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात् वैबसाईट पर उपलब्ध महाविद्यालयों की सूची देखकर अपने महाविद्यालयों के विकल्प दे सकेंगे।प्रो. सारस्वत ने बताया कि काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों को 5000 रू. रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाना होगा जो कि प्रवेश होने के पश्चात् प्रवेश शुल्क में समायोजित कर लिया जायेगा एवं जिन अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटित नहीं होंगे उन्हें नियमानुसार रजिस्ट्रेशन शुल्क वापस लौटा दिया जायेगा।परीक्षा परिणाम अभ्यर्थी पीटीईटी की वैबसाईट पर आॅनलाईन देख सकते हैं। अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम अपना रोल नं., फाॅर्म नं. एवं सामान्य जानकारी दर्ज कर प्राप्त कर सकते हैं।यदि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वे पीटीईटी वैबसाईट पर प्रदर्शित हैल्पलाईन नं. अथवा कार्यालय के दूरभाष सं. 2787083 पर सम्पर्क कर अथवा ई-मेल कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।उपरोक्त दोनों परीक्षाओं से संबंधित जानकारी, दिशा निर्देश, विज्ञप्ति आदि अभ्यर्थी वैबसाईट पर देख सकते हैं प्रो. सारस्वत ने बताया कि अभ्यर्थी काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ होने आदि की सूचना हेतु पीटीईटी की वैबसाईट का नियमित अवलोकन करते रहें चूंकि अधिकांशतः सूचना वैबसाईट पर ही उपलब्ध करवाई जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved