Post Views 871
June 6, 2017
रिपोर्ट- सीईओ निकया गोहएन ने तत्परता दिखाते हुए तुरन्त कर्मचारियो के साथ मिल कर आग पर पाया काबू विधुत लाईन मै शोर्ट सर्किट होने से लगी आग फायर बिग्रेट पहुची जिला परिषद फायर बिग्रेट पहुचने से पहले कर्मचारियो ने बुझाई आग
आग का पता सब से पहले भानू जोशी निजी सहायक सीईऔ को चला जोशी ने तुरन्त सीईओ गोहाएन को सूचना दी साथ ही अपने सभी साथी कर्मचारियो को मौके पर बुलाया योगेश सिंगल ने हिम्मत दिखाते हुए मौन लाईट को बन्द किया फायर बिग्रेट के के नम्बर नही लगने पर निजी सहायक के के जैन तुरन्त दौड कर फायर बिग्रेट कार्यलय पहुचे पीछे से जिला परिषद सीईओ निकाय गोहाएन ए सिईओ संजय माथूर एईएन शर्मा सहित राजेश आचार्य दिनेश कुमावत राजेन्द्र चौधरी सहित दीपक व अन्य कर्मचारियो ने मिल कर आग पर काबू पाया समय रहते आग पर काबू नही पाया जाता तो बडा हदसा हो जाता फायर बिग्रेट का नम्बर भले ही नही मिला हो पर जब के के जैन ने कार्यलय पहुच कर सूचना दी तो फायर बिग्रेट तुरन्त पहुची परन्तु तब तक आग पर काबू पा लिया यहा पर फायर बिग्रेट के अघिकारियो ने जाच की की आग बूझी या नही अघिकारियो ने पुन एक बार गैस से चला पर संतोष व्यक्त किया|
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved