Post Views 781
June 7, 2017
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को आठवीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इसमें सभी परीक्षार्थियों को ग्रेडिंग जारी की गई है। वहीं गुरूवार को दसवीं बोर्ड का परिणाम शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी जारी करेंगे।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जनसम्पर्क उपनिदेशक राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि बुधवार को बोर्ड द्वारा आयोजित शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा( आठवीं बोर्ड परीक्षा) का परिणाम जारी किया गया। इसमें 11 लाख 92 हजार 655 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे। इनमें से 11 लाख 72 हजार 933 ने परीक्षा दी। 5493 परीक्षार्थियों का किसी कारणवश परिणाम रोका गया है जो जल्द ही जारी किया जाएगा। इसी तरह आठवीं बोर्ड की संस्कृत परीक्षा में 18756 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे जिनमें से 18330 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इसमें 664 परीक्षार्थियों का परिणाम रोका गया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved