Post Views 1931
May 31, 2017
सिटी रिपोर्ट -अजमेर की सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी ने गले में गमछे का फंदा डालकर पेड़ से लटकते हुए अपने शेष जीवन को अलविदा कह दिया जेल में हुई इस आत्महत्या को लेकर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया भले ही इस जेल में फांसी की सजा किसी को नहीं हुई हो लेकिन हिसार के रहने वाले कैदी संजीव पुत्र मोहनलाल ने इसी जेल में खुद को फांसी के फंदे पर लटका डाला मामले की इतना जेल प्रशासन ने तुरंत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को दे दी जिस पर नगर दंडनायक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी आनन-फानन में जेल पहुंच गए पेड़ पर लटके हुए संजीव के शव को नीचे उतारा गया और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल मोर्चरी में भिजवा दिया गया इस पूरे मामले की जांच कर रही सिविल लाइंस थाना पुलिस ने आत्महत्या का प्रकरण दर्ज किया है पुलिस सूत्रों के मुताबिक हिसार के बरवाला थाना क्षेत्र का रहने वाला संजीव पुत्र मोहनलाल 27 तारीख को रेलवे स्टेशन पर उस वक्त जीआरपी कहते चढ़ गया था जब संदेह के आधार पर इसे और इसकी एक दोस्त अशोक को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से पुलिस ने 5:00 500 ग्राम अफीम जब्त की थी इसलिए मामले में इन्हें जेल भेजने के आदेश हुए थे जीआरपी ने इन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया जानकारी के मुताबिक मरने से पहले संजीव को जेल में बंद उसके दोस्त अशोक ने उसकी पत्नी की बेवफाई की जानकारी दी थी और दूसरी ओर नशे के आदी को जेल में नशा नहीं मिल पा रहा था जानकारी के मुताबिक मृतक और उसका दोस्त लंबे समय से मादक पदार्थों के इस गोरखधंधे से जुड़े हुए थे फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरु कर दी है लेकिन जेल में हुई इस घटना को लेकर जेल की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved