July 23, 2017
अजमेर न्यूज़: शिक्षकों की समस्या को लेकर कर्मचारी संघ ने बुलाइ्र बैठक। बकाया एरियर की की मांग। शिक्षकों को स्थाई नहीं करने पर जताया रोष। सिटी रिपोर्ट। अजमेर राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले पदाधिकारियों ने शिक्षकों की नियुक्ति को स्थाई करने की मांग को लेकर बैठक रखी गई। शिक्षकों के एिरयर के भुगतान की मांग भी की गई। 182 शिक्षकों को अभी तक स्थाई नहीं करने पर रोष जताया गया। कर्मचारी संघ का कहना है कि कर्मचारियों के हतों के लिए उनका संगठन संर्घष करता है और सरकार अपने कर्मचारी संगठनों को उसका के्रडिट दे देती है। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि महासंघ हमेशा शिक्षकों के हक में अपनी लउ़ाई जारी रखेगा।
July 23, 2017
अजमेर न्यूज़: सिटी रिपोर्ट। अजमेर भारतीय मजदूर संघ का 62 वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस पर मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने संघ की नीति रीति से लोगों को जेाड़ा। स्थापना दिवस की शुरूआत झण्डारोहण से हुई। झण्डारोहण के बाद हुए कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने उपस्थिति लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि 62 साल पहले मजदूर संघ ने देश के मजदूरों को उनका हक दिलाने के संकल्प के साथ यात्रा शुरू की। संघ का उद्देश्य मजदूर हितों की रक्षा कर देश की तरक्की में योगदान देना है।
July 23, 2017
अजमेर न्यूज़: सिटी रिपोर्ट। अजमेर नेपाल के एक दल ने अजमेर पहुंचकर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की जियारत की। दल के सदस्यों न े गरीब नवाज की बारगाह में अकीदत के फूल चढ़ाकर नेपाल की तरक्की की मन्नत मांगी। दरगाह के खादिम मुकद्स मोईनी ने दल के सदस्यों की दस्तार बंदी कर तर्बरूक बांटा। नेपाल के दल ने अजमेर में कई स्थानों का भ्रमण कर अजमेर के एतिहासिक और धार्मिक स्थलों को नजदीक से समझा। दल में पुरुषों के साथ महिलाएं भी थी।
July 23, 2017
अजमेर न्यूज़: सिटी रिपोर्ट। अजमेर लोगों की जिंदगीयां बचाने के लिए माथुर वैश्य शाखा सभा के बैनर तले रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर में कायस्थ समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। माथुर समाज की युवा शाखा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओंं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान कर समाज सेवा का संकल्प लिया। शसहर में कई सस्थाओं की ओर से रक्तदान शिविर लगाया जाता है। शिविर में एकत्रित रक्त अचानक होने वाली दुर्घटना और गंभीर बिमारियों से पीडि़त लोगों के उपयोग में लिया जाता है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved