Post Views 71
May 8, 2025
खेलों में उत्कृष्ट के लिए प्रदर्शन में शारीरिक श्रम एवं मानसिक संतुलन जरूरी - डॅा.गुरबक्षानी
अजमेर,दिनांक 8 मई 2025,मीनू स्कूल चाचियावास में पूज्य पारबह्रा ट्रस्ट चिकित्सा इकाई द्वितीय आशागंज ,अजमेर द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित केम्प का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डाॅ.यशवंत गुरूबक्षानी (सेवानिवृत मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजमेर),कविता गुरूक्षानी(समाज सेविका),ईश्वर शर्मा (प्रधानाध्यापक )फिजियो थैरेपिस्ट डाॅ.वंदना सिंह आदि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया । अतिरिक्त निदेशक तरूण शर्मा ने बताया कि अतिथियों का स्वागत दिव्यांग बच्चों ने बुके भेंट कर किया ओर सामुहिक व एकल नृत्य प्रस्तुति दी गई । केम्प में 100 से ज्यादा बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाईयां दी गई ओर बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया । केम्प के दौरान नेशनल केाच मंजुला कंवर द्वारा स्पेषल आॅलम्पिक भारत के तत्वाधान में आयोजित स्टेट लेवल केम्प जयपुर में दिनांक 9 मई 2025 को संस्था से 10 दिव्यांग बच्चे बेडमिंटन व बाॅलीबाॅल में भाग लेंगे जिसके लिए संस्था परिवार व अतिथियों द्वारा सफलता के लिए शुभकामनाएं दी गई । मुख्य अतिथि डाॅ.गुरबक्षानी ने उदबोदन के दौरान बताया कि दिव्यांग बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ओर चिकित्सा सुविधाओं ओर इनसे जुड़ी योजनाओं का लाभ दिलानें के लिए इस तरह के कैम्प आयोजन जरूरी है जिससे इनका सामाजिक विकास होगा। खेलांे में उत्कृष्ट के लिए प्रदर्शन में शारीरिक श्रम एवं मानसिक संतुलन जरूरी जिससे खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर पायेंगे । केम्प में राजेश खींची ,हरदयालसिंह रावत,सीमा मालोदिया ,मगन कंवर ,नीतू कंवर,करूणा शर्मा ,सरोज शर्मा आदि का सहयोग रहा ।कार्यक्रम संचालन मंजू शर्मा द्वारा किया ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved