Post Views 41
May 8, 2025
रीट-2024 का परीक्षा परिणाम घोषित, 6 लाख अभ्यार्थी हुए पास, लेवल-1 में 62.33%, लेवल-2 में 44.69% और दोनों में 50.77% अभ्यार्थी हुए उत्तीर्ण
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार दोपहर राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट - 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। बोर्ड प्रशासक एवं संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा ओर रीट परीक्षा समन्वयक व बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।
परीक्षा परिणाम में लेवल-1 में 1,95,847, लेवल-2 में 3,93,124 और दोनों स्तर में 47,097 पास हुए हैं। लेवल-1 में 62.33%, लेवल-2 में 44.69% और दोनों लेवल में 50.77 प्रतिशत अभ्यार्थी पास हुए हैं।
बोर्ड प्रशासक एवं संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा ने बताया कि 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में रीट परीक्षा आयोजित कराई गई थी। परीक्षा के लेवल-1 में 3,46,626, लेवल-2 में 9,68,502 और दोनों लेवल में 1,14,696 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। लेवल-1 में 3,14,195, लेवल-2 में 8,79,671 और दोनों लेवल में 92,767 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। रीट-2024 का परीक्षा के परिणाम में 6 लाख अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वर्ष 2022 से इस बार रिजल्ट काफी कम रहा।लेकिन बिना कोई व्यवधान, बिना नकल,बिना पेपर आउट हुए ये परीक्षा संपन्न हुई है।
अभ्यार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2024.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। यहां होमपेज पर REET Result 2024 संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब अगले पेज पर लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें। इसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved