Post Views 791
July 22, 2017
सिटी रिपोर्टर- खण्डेलवाल लेडीज क्लब की ओर से शनिवार को सावन महोत्सव मनाया गया। इसमें समाज की महिलाओं ने सावन के गाने गाए, नृत्य किया और जमकर एंजाॅय किया।
खण्डेलवाल लेडीज क्लब की अध्यक्षा संध्या खण्डेलवाल ने बताया कि बैठक आयोजित की गई। जिसमें जून, जुलाई और अगस्त माह में जिन सदस्याओं का जन्मदिन है, उनका जन्मदिन मनाया गया। इसके बाद सावन महोत्सव की शुरूआत हुई जिसकी थीम इन्द्रधनुष रखी गई। इस दौरान कई गेम्स खेले गए जिसमें सदस्याओं ने शानदार प्रदर्शन किया। सदस्याओं ने सावन, तीज से जुड़े गीतों की भी प्रस्तुति दी जिस पर कई सदस्याएं थिरकती रही।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved