Post Views 741
July 22, 2017
अजमेर। सामाजिक ’समन्वय’ संस्था एवं रोटरी क्लब अजमेर के संयुत्त* तत्वावधान में राजकीय भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई, अजमेर द्वारा धर्मशाला विकास समिति ग$ढी मालियान अजमेर में शनिवार २२ जुलाई २०१७ को नि:शुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल ३७४ रोगियों ने अपना उपचार करवाकर लाभ उठाया। इस दौरान में आने वाले मरीजों को तीन की दवा नि:शुल्क दी गई और शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच भी नि:शुल्क की गई।
संस्था के सदस्य श्रवण कुमार (सन्नू) व महेश कुमार ने बताया कि शनिवार २२ जुलाई को सुबह ९.३० से १बजे तक धर्मशाला विकास समिति ग$ढी मालियान अजमेर में सामाजिक समन्वय संस्था एवं रोटरी क्लब के संयुत्त तत्वावधान में राजकीय भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई अजमेर द्वारा आयोजित किया गया।
शिविर में शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ संजय भार्गव, पि*जिशियन डॉ अनिल माथुर व डॉ हेमेन्द्र भगतानी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप भार्गव व डॉ प्रदीप माहेश्वरी सहित डा एल के नेपालिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ हरबंश सिंह दुआ व डॉक्टर उर्मिला, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सार्थक माथुर, पिजियो थैरेपिस्ट डॉक्टर प्रीति एवं मेडिकल रिहेबिलिटेशन- विनोद माथुर ने अपनी सेवायें दी।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved