Post Views 921
July 22, 2017
अजमेर। श्री राधा कृष्ण सखा परिवार द्वारा हरियाली अमावस्य के सुअवसर पर ’’नक्षत्र वाटिका’’ के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया जायगा। इसके तहत लोहागल रोड स्थित पुष्कर आडी गौ पशुशाला प्रागढ में गऊमाता की साक्षी में सांय ४ बजे से नवग्रह वृक्षों एवं कल्पवृक्षों का रोपण किया जायेगा।
उमेश गर्ग ने बताया कि उपरोक्त नक्षत्र वाटिका के निर्माण कार्यक्रम का सयोजक लक्ष्मीनारायण हटुका एवं सत्यनारायण पालडीवाल कर रहे है।
उन्होंने बताया की सर्वप्रथम यहाँ नवग्रह के एवं कल्प वृक्षों के जोडे का रोपण किया जायेगा। इसके बाद नक्षत्रों से सम्बन्धित वृक्षों का रोपण कर जनहितार्थ नक्षत्र वाटिका का निर्माण किया जायेगा। इसके निर्माण के विषय में सन्यास आश्रम के अधिष्ठता स्वामी शिवज्योतिषानन्द महाराज एवं सन्त महात्माओं ने अपने संदर्भ में कहा की ’’गऊमाता में ३३ कोटि देवताओं का वास है एवं समस्त ग्रहों को सन्तुष्ट करने की क्षमता है और गऊमाता के सानिध्य में गऊशाला में प्रागढ में नवग्रह वृक्ष एवं कल्पवृक्ष दर्षन, पूजन एवं परिऋमा अक्षय गुना फलदायी है। नक्षत्र वाटिका के निर्माण के लिये अनिता गर्ग, चतर्भुज गनेडीवाल, दिनेश गोयल, पवन फतेहपुरीया सत्यनारायण पालडीवाल, लक्ष्मीनारायण हटुका ओमप्रकाश मंगल, शंकरलाल बंसल, राजेन्द्र अग्रवाल, उमेश गर्ग के नेतृत्व में समीति का गठन किया गया है। समिति के अनिल गर्ग ने सभी श्रद्घालुओं को पूजन हेतू पधारनें का आग्रह किया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved