September 7, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: अमेरिका, 07 सितम्बर। अमेरिका देश के ऑरलैंडो (फ्लोरिडा) शहर में स्थित हिन्दू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका में वाईडर एसोसिएशन फॉर वैदिक स्टडीज़ द्वारा आयोज्यमान अन्तर्राष्ट्रीय वेव्ज़ कॉन्फरेंस में सहभागिता एवं शोधपत्र वाचन के लिए अजमेर से डॉ. आशुतोष पारीक पहुँचे। इस त्रिदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 12 से 15 सितम्बर तक हिन्दू यूनिवर्सिटी ऑफ़ अमेरिका में किया जाएगा। यह संगोष्ठी "वैदिक परम्परा में टकराव और विवाद का निवारण, प्रबन्धन और समाधान" जैसे महत्त्वपूर्ण विषय पर केन्द्रित रहेगी, जिसमें विश्व के अनेक देशों से संस्कृत विद्वान् सम्मिलित होंगे। डॉ. पारीक वाईडर एसोसिएशन फॉर वैदिक स्टडीज़ के सदस्य होने के साथ वर्तमान में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर में संस्कृत विभाग में सह आचार्य के रूप में कार्यरत हैं। संगोष्ठी में डॉ. पारीक "वैदिक सिद्धान्तों में वैश्विक सद्भाव: संघर्षों के समाधान एवं विश्वकल्याण" विषय पर अपना शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। साथ ही वे विविध सत्रों का संचालन भी करेंगे। इस यात्रा के दौरान वे ह्यूस्टन एवं न्यूयॉर्क के संस्कृत विद्वानों से भी मिलेंगे। साथ ही अमेरिका में कार्य कर रहे संस्कृत भारती के कार्यकर्ताओं एवं आर्यसमाज से जुड़े लोगों से भी मिलेंगे। डॉ. आशुतोष पारीक संस्कृत के विविध अनुसंधानपरक कार्यों से जुड़े रहते हैं। इससे पूर्व वे संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल जैसे देशों में भी शोधपत्रों का वाचन एवं कार्यशालाओं का आयोजन कर चुके हैं। वे इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर संस्कृत स्टडीज़ के भी सक्रिय सदस्य हैं और संस्कृत के क्षेत्रों में नवाचार एवं अभिनव प्रयोगों के माध्यम से संस्कृत भाषा, भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों एवं भारतीय ज्ञान परम्परा के संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार में लगे रहते हैं। संगोष्ठी के संयोजक वाईडर एसोसिएशन फॉर वैदिक स्टडीज़ के अध्यक्ष प्रो. शशि केजरीवाल एवं वेव्ज़ इण्डिया की अध्यक्ष प्रो. शशि तिवारी होंगे। इसमें अमेरिका और भारत के अतिरिक्त यूरोप एवं एशिया के विविध स्थानों से आए 100 से अधिक वैदिक विद्वानों द्वारा अपने शोधपत्रों का वाचन किया जाएगा, साथ ही संस्कृत भाषा एवं वैदिक ज्ञान की महत्ता और वर्तमान युग में प्रासंगिकता के विविध आयामों पर चिन्तन होगा। इस संगोष्ठी में हिन्दू यूनिवर्सिटी ऑफ़ अमेरिका के अध्यक्ष प्रो. कल्याण विश्वनाथन, प्रो. सुभाष काक, प्रो. केन्डेस बेजेट, डॉ. देबीदत्त ऑरोबिंदो महापत्रा, प्रो. सम्पदानन्द मिश्र, डॉ. प्रतिभा ग्रामेन, डॉ. राज वेदम्, प्रो. सी. उपेन्द्र राव, प्रो. बलराम सिंह, प्रो. रणजीत बेहरा, डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता आदि अनेक देशों से संस्कृत विद्वज्जन शिरकत करेंगे। राजस्थान से इस संगोष्ठी में सहभागिता करने वाले डॉ. पारीक एकमात्र प्रतिनिधि हैं।
September 6, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: अनंत अंबानी के नेतृत्व में बने ‘वनतारा’ ने नमीबिया सरकार से जानवरों के वध को रोकने का आग्रह किया है। नमीबिया सूखे और अकाल से जूझ रहा है और इसी के चलते वहां की सरकार ने जानवरों को मारने का फैसला लिया है। भारत स्थित नमीबिया के दूतावास को लिखे पत्र में वनतारा ने जानवरों को संरक्षण देने का इरादा जताया है। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि सूखे के कारण नमीबिया की लगभग 84 फीसदी खाद्य आपूर्ति समाप्त हो गई है। देश में उपजे खाद्य संकट से निपटने के लिए 700 से अधिक जंगली जानवरों को मारने की तैयारी है। नमीबिया के पर्यावरण, वानिकी और पर्यटन मंत्रालय द्वारा घोषित लिस्ट के अनुसार 83 हाथियों, 60 भैंसों, 30 दरियाई घोड़ों, 100 ब्लू वाइल्डबीस्ट, 50 इम्पाला और 300 ज़ेबरा को मारा जाना है। वनतारा ने जानवरों का वध रोकने के लिए नमीबिया सरकार और वहां के अन्य संगठनों के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जाहिर की है। वनतारा संस्थान को भरोसा है कि सब मिलकर इन जानवरों को एक नई जिंदगी दे पाएंगे। नमीबिया दूतावास की ओर से अभी कोई उत्तर नहीं मिला है, पर वनतारा को उम्मीद है कि वे जानवरों को बचा पाएंगे।
August 29, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: अजमेर/29.08.2024 वर्ल्ड योगासन महासंघ द्वारा भारतीय दूतावास, वाशिंगटन डीसी अमेरिका में प्रथम सांस्कृतिक राजनयिक एवं योग और भारतीय संस्कृति के शिक्षक रहे योगगुरु डॉ. मोक्षराज को संयुक्त राज्य अमेरिका योगासन खेल महासंघ का समन्वयक नियुक्त किया है । योगासन को एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए वर्ल्ड योगासन महासंघ के अध्यक्ष योगर्षि स्वामी रामदेव ओलंपिक खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों सहित प्रमुख खेल आयोजनों में योगासनों को मान्यता दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। जिसके क्रम में वर्ल्ड योगासन के महासचिव डॉ. जयदीप आर्य की अनुशंसा पर डॉ. मोक्षराज को यूएसए महासंघ/एसोसिएशन का समन्वयक प्रतिनियुक्त किया गया है । डॉ. मोक्षराज का कार्यकाल 24 अगस्त 2024 से प्रभावी होकर आरम्भ में 6 महीने की अवधि के लिए है, उक्त कार्यावधि को बढ़ाया जा सकेगा । प्रमुख जिम्मेदारियाँ- 1. अब डॉ. मोक्षराज यूएसए में योगासन खेल महासंघों/एसोसिएशन का विस्तार व गठन कर उनका पंजीकरण करा सकेंगे । 2. ऑलंपिक व कॉमनवेल्थ खेलों के लिए योग्य प्रशिक्षकों और जजों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे तथा 3. अमेरिका में राष्ट्रीय स्तर की योगासन प्रतियोगिताएँ आयोजित कराएँगे । इस प्रकार डॉ. मोक्षराज यूएसए में योगासन खेलों के प्रचार, विकास और स्थापना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे ।
August 27, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए चेयरमैन बन गए हैं। ICC ने बताया कि शाह को निर्विरोध चेयरमैन चुना गया। शाह 1 दिसंबर को चेयरमैन का पद संभालेंगे। वह फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव हैं। BCCI को अब सचिव पद पर नई पोस्टिंग करनी होगी। अरुण जेटली के बेटे और दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के प्रेसिडेंट रोहन जेटली BCCI के नए सचिव बन सकते हैं। शाह के पद छोड़ते ही उनकी नियुक्ति हो सकती है। 30 नवंबर को खत्म होगा बार्कले का कार्यकाल ICC के मौजूदा चेयरमैन न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होगा। ICC ने 20 अगस्त को बताया था कि बार्कले लगातार तीसरी बार चेयरमैन नहीं बनेंगे। वह 2020 से इस पद पर थे। नवंबर में वह अपना पद छोड़ देंगे। ICC चेयरमैन पद के लिए नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख आज ही थी। जय शाह के अलावा पद के लिए किसी भी उम्मीदवार ने नॉमिनेशन नहीं भरा। जिस कारण शाह को निर्विरोध ICC चेयरमैन चुन लिया गया। शाह फिलहाल ICC के फाइनेंस और कॉमर्स मामलों की सब-कमेटी का हिस्सा भी हैं।
August 18, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली: कुवैत सिटी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कुवैत के प्रधानमंत्री शेख मुहम्मद सबा अल-सलेम अल-सबा और क्राउन प्रिंस शेख सबा अल-खालिद अल-सबा से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें उच्च स्तर पर ले जाने के तरीकों पर चर्चा की। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार रविवार को एक दिवसीय दौरे पर कुवेत पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-कुवैत संबंधों को मजबूत करने पर शेख सबा के दृष्टिकोण की सराहना की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं दीं। जयशंकर ने इस संबंध में एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'कुवैत के प्रधानमंत्री महामहिम शेख डॉ. मुहम्मद सबा अल-सलेम अल-सबा से मुलाकात करके खुशी हुई। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं दीं।' कुवैत के क्राउन प्रिंस से की मुलाकात: जयशंकर ने इससे पहले क्राउन प्रिंस शेख सबा अल-खालिद अल-सबा से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को उच्च स्तर पर ले जाने के संबंध में उनसे चर्चा की। एस जयशंकर ने एक अन्य पोस्ट में कहा, 'कुवैत राज्य के क्राउन प्रिंस, महामहिम शेख सबा अल-खालिद अल-सबा अल-हमद अल-मुबारक अल-सबा से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री की शुभकामनाएं दीं।' भारत-कुवैत का सदियों पुराना रिश्ता: जयशंकर: विदेश मंत्री ने लिखा, 'भारत और कुवैत सद्भावना एवं मित्रता के सदियों पुराने बंधन साझा करते हैं। हमारी समकालीन साझेदारी लगातार बढ़ रही है। हमारे संबंधों को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए उनके मार्गदर्शन और अंतर्दृष्टि के लिए उन्हें धन्यवाद।' इससे पहले, जयशंकर के कुवैत पहुंचने पर उनके कुवैती समकक्ष अब्दुल्ला अली अल-याह्या ने उनका स्वागत किया। विदेश मंत्रालय ने यात्रा से पहले एक बयान में कहा कि जयशंकर की यात्रा से दोनों देशों को राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा, सांस्कृतिक, वाणिज्य दूतावास और लोगों के बीच संपर्क सहित भारत-कुवैत द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करने के साथ-साथ आपसी क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने में मदद मिलेगी।
July 28, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: पाकिस्तानी युवती मेहविश से शादी करने वाले युवक रहमान और उसके परिवार के खिलाफ पहली पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है। पहली पत्नी फरीदा बानो का आरोप है कि उसने अपने गहने बेचकर पति को विदेश में बिजनेस खुलवाया, लेकिन वह बेवफा निकला। उसने मुझे और मेरे दो बच्चों को छोड़ दिया। केंद्र सरकार से अपने और अपने बच्चों के लिए न्याय की मदद मांगी है। फरीदा के पिता ने सरकार से न्याय मांगा है। उसने पाकिस्तानी युवती मेहविश को पाक जासूस बताते हुए कहा कि वो लड़की गैर-कानूनी तरीक से अटारी के बॉर्डर से भारत और वहां से चूरू के गांव पिथिसर आई है और वह जासूस है। पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली युवती मेहविश चूरू के पिथिसर के रहमान से शादी करने के बाद शनिवार को अपना ससुराल देखने चूरू पहुंची थी। युवक अभी कुवैत में है। मेहविश 45 दिन का टूरिस्ट वीजा लेकर भारत आई है। पाकिस्तानी दुल्हन मेहविश रहमान के प्यार में पहुंची चूरू के पिथिसर गांव, पुलिस ने की पूछताछ, थानाधिकारी हनुमाना राम बिश्नोई ने बताया कि भादरा निवासी फरीदा बानो ने बताया है कि उसकी शादी 17 मार्च 2011 में चूरू जिले के पिथिसर गांव के रहने वाले रहमान खान के साथ हुई थी। शादी के बाद से 8 साल की बेटी और 4 साल का बेटा है। शादी के कुछ समय बाद रहमान विदेश चला गया। रहमान के बिजनेस के लिए उसने अपने पीहर फोन करके मदद मांगी, जिसके बाद उसने अपने, अपनी भाभी और परिवार की ज्वेलरी बेच दी। इनसे जो पैसे मिले वो पति को दिए। करीब 1 साल पहले रहमान के पाकिस्तानी महिला से शादी करने के बारे में पता चला तो मैंने इसका विरोध किया। फरीदा ने बताया कि पति रहमान, देवर सलीम खान, ननद जुबैदा, सास जैतुन और ससुर अली मोहम्मद पर दहेज के लिए भी प्रताड़ित करते थे। इससे परेशान होकर करीब 6 महीने पहले वो अपनी पीहर आ गई। फरीदा बानो ने बताया कि पति रहमान ने उसे फोन पर तीन बार तलाक-तलाक कहा। रहमान ने कहा कि मैंने दूसरा निकाह पाकिस्तान की लड़की मेहविश से कर लिया है। उसे जल्द ही गैर-कानूनी रूप से भारत भेज दूंगा। फरीदा ने बतया कि 26 जुलाई को मैंने मोबाइल में वीडियो देखा कि कुछ लोग एक पाकिस्तानी को रहमान की पत्नी बताकर भारत में प्रवेश करा रहे हैं।
July 28, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: पेरिस ओलंपिक की शानदार शुरूआत के एक दिन बाद, पेरिस में भारत के पहले कंट्री हाउस यानी इंडिया हाउस का उद्घाटन हुआ। रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता एम अंबानी ने पारंपरिक भारतीय तरीके से दीप प्रज्वलित करके इंडिया हाउस को शुरूआत की। उद्घाटन समारोह में देश विदेश के मेहमान, आईओसी अधिकारी और भारत की मशहूर हस्तियां शामिल थी। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में आईओसी समिति के सदस्य सेर मियांग एनजी, भारतीय ओलंपिक संघ की प्रेसिडेंट पी.टी. उषा, फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ, बीसीसीआई के जय शाह, और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा शामिल रहे। इस मौके पर आईओसी सदस्या नीता अंबानी ने ओलंपिक को भारत लाने की खुलकर वकालत की, ओलंपिक के इतिहास में पहली बार बने इंडिया-हाउस में आपका स्वागत है। आज हम 2024 के पेरिस ओलंपिक खेलों में हम एक नया सपना देख रहे हैं, एक ऐसा सपना जो 1.4 अरब भारतीयों का है। भारत को ओलंपिक में लाने का और ओलंपिक को भारत में लाने का, एक साझा सपना। अब समय आ गया है कि एथेंस में पहली बार जलाई गई ओलंपिक ज्योति हमारी प्राचीन भूमि भारत में भी प्रज्वलित हो। वह दिन दूर नहीं जब भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा। इंडिया हाउस के उद्घाटन पर यह हमारा सामूहिक संकल्प है। इंडिया हाउस के महत्व पर श्रीमती अंबानी ने कहा, इंडिया हाउस को भारत की ओलंपिक आकांक्षाओं के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। हम आशा करते हैं कि हमारे एथलीटों के लिए यह घर से दूर एक घर बन जाए, एक ऐसी जगह जहाँ हम उनका सम्मान करें, उनके जज्बे को सलाम करें और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाएं। इंडिया हाउस आखिरी मंजिल नहीं है, यह भारत के लिए एक नई शुरुआत है। इंडिया हाउस में हम दुनिया का स्वागत करते हैं, ताकि वे पेरिस के हृदय में भारत की सुंदरता, विविधता और समृद्ध विरासत का अनुभव कर सकें।
July 28, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने एक बार फिर नीता अंबानी में अपना विश्वास जताया है। वे सर्वसम्मति से दोबारा आईओसी की सदस्या चुन ली गई हैं। कुल 93 वोटर्स ने अपना वोट दिया और नीता अंबानी के पक्ष में सभी 93 वोट पड़े यानी पूरे 100 प्रतिशत। 2016 में रियो डी जेनेरियो ओलंपिक खेलों में नीता अंबानी पहली बार आईओसी सदस्या चुनी गई थी। वे रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन हैं। अपने पुनर्निर्वाचन पर नीता अंबानी ने कहा,अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के सदस्य के रूप में फिर से चुने जाने पर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूँ। मैं प्रेसिडेंट बाख और आईओसी में अपने सभी सहयोगियों को मुझ पर विश्वास और भरोसे के लिए धन्यवाद देना चाहती हूँ। यह पुनर्निर्वाचन न केवल मेरे लिए एक व्यक्तिगत मील का पत्थर है, बल्कि वैश्विक खेल क्षेत्र में भारत के बढ़ते प्रभाव को भी दिखाता है। मैं हर भारतीय के साथ खुशी और गर्व के इस पल को साझा करना चाहती हूँ और भारत और दुनिया भर में ओलंपिक आंदोलन को मजबूत करने के लिए मैं तत्पर हूँ।" नीता अंबानी के नेतृत्व में 40 साल के इंतजार के बाद भारत को आईओसी की वार्षिक बैठक की मेजबानी मिली थी। वर्ष 2023 में मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में इसका सफल आयोजन किया गया था। नीता अंबानी की लीडरशिप में ही पहली बार ओलंपिक में इंडिया हाउस बनाया गया है। जो पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों, समर्थकों व दर्शकों के लिए भारत से दूर एक घर की तरह है।
July 14, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी हुई। अमेरिकी सीक्रेट सेवा के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिलमी ने कहा कि ट्रंप सुरक्षित हैं। घटना के बाद डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी गुप्त सेवा एजेंटों द्वारा तुरंत मंच से उतारकर बाहर ले जाया गया। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस शूटर के उद्देश्य का पता लगाने की कोशिश कर रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने हमले की निंदा की है। सामने आई रैली की वीडियो में देखा जा सकता है कि डोनाल्ड ट्रम्प गोलियां चलने के बाद वहीं पोडियम पर झुक जाते हैं। इसके बाद सीक्रेट सर्विस एजेंट (उनके सिक्योरिटी गार्ड) उन्हें घेर लेते हैं। इस दौरान ट्रम्प को देखा जा सकता है कि वह भीड़ की तरफ अपना हाथ उठाकर उन्हें संबोधित कर रहे हैं। इस घटना में रैली में शामिल एक शख्स की मौत हुई है और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं शूटर को मौके पर ही मार गिराया गया।
June 30, 2024
June 17, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह कार हादसे में घायल हो गए हैं। दुर्घटना लंदन (इंग्लैंड) में हुई है। पद्मनाभ अपने पिता नरेंद्र सिंह और बहन गौरवी कुमारी के साथ लंदन में छुटि्टयां बिताने गए हुए थे। कार में उनके साथ पिता और बहन भी थे। दोनों ठीक हैं। हादसे के बाद डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी लंदन पहुंच गई हैं। सिटी पैलेस से मिली जानकारी के अनुसार, पद्मनाभ की लंदन के हॉस्पिटल में सर्जरी की गई है। सर्जरी के बाद वे ठीक हैं। पद्मनाभ और गौरवी कुमारी ने कुछ समय पहले अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लंदन में घूमते हुए के फोटो शेयर किए थे।सड़क हादसे से कुछ दिन पहले पद्मनाभ स्कॉटलैंड के ड्रमंड कैसल में हुए डियोर क्रूज शो में शामिल होने पहुंचे थे। यहां गौरवी कुमारी भी मौजूद थीं।
June 7, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड आयोजित हुआ। जिसमें देश-विदेश की नामी हस्तियों को ‘‘भारत गौरव अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया। ‘संस्कृति युवा संस्था द्वारा यह अवार्ड समारोह वर्ष 2012 से अनवरत जारी है। इस अवार्ड समारोह में भारत, ब्रिटेन, अमेरिका, न्यूजीलैंड, कनाडा, साउथ अफ्रीका, मलेशिया, सिंगापुर, दुबई, लंदन, इटली, स्विट्जरलैंड, स्पेन, जिनेवा, पौलेंड, थाईलैंड, बैंकाक सहित कई देशों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेहंदीपुर बालाजी के महंत डॉ. नरेश पुरी जी महाराज ने कहा कि भारतीयों ने पुरे विश्व में भारत का नाम रौशन किया है। जब भारत को आजादी मिली थी तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक दिन विश्व पटल पर भारतीय इस प्रकार अपनी पहचान बनायेगें। आज सभी क्षेत्रों में भारतीय लोग अग्रणी भूमिका निभा रहे है और पूरे विश्व में भारतीयों की धाक बढ रही है। यह विचार संस्कृति युवा संस्था की ओर से पेरिस में भव्य भारत गौरव सम्मान समारोह में कहे। इस अवसर पर मेहंदीपुर बालाजी के महंत डॉ. नरेश पुरी जी महाराज ने हनुमान चालीसा के पाठ के साथ अपना सम्बोधन प्रारम्भ किया तथा कहा कि हम सबको अपने जीवन में बालाजी का आशीर्वाद लेना चाहिए, तो निश्चित रूप से जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति होगी। इस अवसर पर महाराज ने कहा कि मैं जहां भी देश विदेश में जाता हूं तो अपने कार्यक्रम का प्रारम्भ हनुमान चालीसा से करता हूं। आज पहली बार फ्रांस की सीनेट में हनुमान चालीसा के पाठ बालाजी महाराज के आशीर्वाद से करने का सौभाग्य मुझे मिला है। इस अवसर पर समारोह में फ्रांस की सीनेट में वाइस प्रेसिडेंट डोमिनिक थियोफाईल ने भी संबोधित किया तथा कहा कि पूरे विश्व में भारतीयों का दबदबा है और हर क्षेत्र में भारतीय कार्य कर रहे हैं । समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्कृति युवा संस्था के इंटरनेशनल अध्यक्ष पं सुरेश मिश्रा ने कहा है कि हमें तय करना है कि हम अपने देश की माटी से इस प्रकार जुड़े रहें की हमारा अपनापन और भारतीयता लगातार आगे बढे। मिश्रा ने कहा है कि संस्कृति का ये 11वां आयोजन है और संस्कृति ने जयपुर मैराथन और सामाजिक जन आंदोलन और सामाजिक संचेतना का जो कार्य हाथ में ले रखा है वो अनवृत इसी प्रकार आगे बढ़ता रहेगा। मिश्रा ने कहा कि पेरिस में आकर यह सम्मान समारोह आयोजित करना हम सबके लिये गौरव की बात है। जिन विभूतियों को आज भारत गौरव अवार्ड मिला है मै उनसे यही विनती करता हूं कि वह देष के विकास के लिए युवाओं को आगे लायें। भारतीय दूतावास के अधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि अब भारतीय पुरे विश्व में अपनी धाक जमा रहे है। जब भी हम भारतीयों से मिलते है तो अपनापन महसूस करते है। पेरिस की सीनेट में आकर भारत का तिरंगा लहराना अपने आप में बड़ी बात है। फिल्म निर्माता निर्देशक अन्नू कपूर, यूनाईटेड किंगडम के गुरूजी राजराजेश्वर जी, माण्ड गायिका बेगम बतूल ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर संस्कृति युवा संस्था के फ्रांस चैप्टर के चैयरमेन अनवर हुसैन एवं संस्कृति युवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गौरव धामाणी ने बताया कि भारतीय आध्यात्मिक गुरु पद्म भूषण दाजी कमलेश डी पटेल, भारतीय फिल्म डायरेक्टर अन्नू कपूर, पद्मश्री न्यूरोलॉजिस्ट डाॅ. सुधीर शाह, नारी शक्ति पुरस्कार एवं भजन मांड शैली की गायिका बेगम बतूल, संस्कार टीवी के सीईओ मनोज त्यागी, आस्था टीवी चैनल के सीईओ डॉ. सतीश कुमार जैन, यूनाईटेड किंगडम के आध्यात्मिक गुरु एचएच श्री राजराजेश्वर गुरुजी, अयोध्या में राम मंदिर की पोशाक बनाकर चर्चित हुए देश के नामी फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी, अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति बनाने वाले देश के नामी मूर्तिकार अरुण योगीराज, अमेरिका में माउंट सिनाई हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. देवेन्द्र मेहता, एबीपी न्यूज के एक्ज्यूटीव एडीटर इन्द्रजीत राय, पदम ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर शंकर कुलेरिया, अमेरिका फाउंडर रिलाय सर्विस के सीईओ नीलेश कोट, अमेरिका से फाईनेशियल एजूकेटर सीनियर मार्केटिंग डायरेक्टर केवट कुमार पटेल, पेरिस में साहित्यकार डाॅ. सरस्वती जोषी, साइंस कम्यूनिकेटर एवं सोशल एंटरप्रेन्योर पद्मश्री संतोष चौबे, सांवरिया एजुकेशन कंसलटेंट के फाउंडर नरेश गोयल, भोपाल से प्रसिद्ध वास्तुकार डाॅ. पंकज अग्रवाल, कनाडा की चीफ साइंटिस्ट ऑफिसर प्रोफेसर डाॅ. साधना जोशी, पत्रकार जगदीश शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता और गरीब बच्चो के लिये काम कर रहे सेवा आचार्य भरत नागदा, शिव नारायण ज्वैलर्स के एमडी और 10 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले तुषार अग्रवाल, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अजंना सिंह सेंगर, टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योर एंड सोशल वर्कर पवन कुमार अग्रवाला, इटली में रेस्टोरेंट बिजनेस में अपनी धाक जमाने वाले मोहन सिंह चौहान, फ्रांस के एंटरप्रेन्योर चमन लाल भल्ला, फ्रांस की डिप्टी मेयर ओलिविया रामौतार, ग्वाडेलोप फ्रांस के एंटरप्रेन्योर जीन यवेस, यूएस में प्रोफेसर डाॅ. आशा समंत, स्विट्जरलैंड मे डायरेक्टर होम ले जेनेवियर की रामा रेड्डी, साउथ अफ्रीका मेे वुमेन काउंसिल की फाउंडर, सीईओ एडवोकेट प्रिया कुमारी हसन, साउथ अफ्रीका मेे लीगल एडवाइजर एडवोकेट शामला पाथेर, फ्रांस में लैंगवेज एसोसिएटस एण्ड कैनस्पीक के सीईओ भरत मेहतानी, आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु श्री रितेश्वर महाराज, सनातन संस्था के फाउंडर डॉ. जयंत अठावले, फ्रांस मे संगीतकार मथियालगन कनगरत्नम, चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष कार्य कर रही पश्चिम बंगाल से डॉ. संध्या मंडल को ‘‘भारत गौरव’’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved