Post Views 161
September 7, 2024
अमेरिका में होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय वेव्ज़ संगोष्ठी में भाग लेने पहुँचे अजमेर के डॉ. आशुतोष पारीक
अमेरिका, 07 सितम्बर। अमेरिका देश के ऑरलैंडो (फ्लोरिडा) शहर में स्थित हिन्दू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका में वाईडर एसोसिएशन फॉर वैदिक स्टडीज़ द्वारा आयोज्यमान अन्तर्राष्ट्रीय वेव्ज़ कॉन्फरेंस में सहभागिता एवं शोधपत्र वाचन के लिए अजमेर से डॉ. आशुतोष पारीक पहुँचे।
इस त्रिदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 12 से 15 सितम्बर तक हिन्दू यूनिवर्सिटी ऑफ़ अमेरिका में किया जाएगा। यह संगोष्ठी "वैदिक परम्परा में टकराव और विवाद का निवारण, प्रबन्धन और समाधान" जैसे महत्त्वपूर्ण विषय पर केन्द्रित रहेगी, जिसमें विश्व के अनेक देशों से संस्कृत विद्वान् सम्मिलित होंगे।
डॉ. पारीक वाईडर एसोसिएशन फॉर वैदिक स्टडीज़ के सदस्य होने के साथ वर्तमान में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर में संस्कृत विभाग में सह आचार्य के रूप में कार्यरत हैं। संगोष्ठी में डॉ. पारीक "वैदिक सिद्धान्तों में वैश्विक सद्भाव: संघर्षों के समाधान एवं विश्वकल्याण" विषय पर अपना शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। साथ ही वे विविध सत्रों का संचालन भी करेंगे। इस यात्रा के दौरान वे ह्यूस्टन एवं न्यूयॉर्क के संस्कृत विद्वानों से भी मिलेंगे। साथ ही अमेरिका में कार्य कर रहे संस्कृत भारती के कार्यकर्ताओं एवं आर्यसमाज से जुड़े लोगों से भी मिलेंगे।
डॉ. आशुतोष पारीक संस्कृत के विविध अनुसंधानपरक कार्यों से जुड़े रहते हैं। इससे पूर्व वे संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल जैसे देशों में भी शोधपत्रों का वाचन एवं कार्यशालाओं का आयोजन कर चुके हैं। वे इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर संस्कृत स्टडीज़ के भी सक्रिय सदस्य हैं और संस्कृत के क्षेत्रों में नवाचार एवं अभिनव प्रयोगों के माध्यम से संस्कृत भाषा, भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों एवं भारतीय ज्ञान परम्परा के संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार में लगे रहते हैं।
संगोष्ठी के संयोजक वाईडर एसोसिएशन फॉर वैदिक स्टडीज़ के अध्यक्ष प्रो. शशि केजरीवाल एवं वेव्ज़ इण्डिया की अध्यक्ष प्रो. शशि तिवारी होंगे। इसमें अमेरिका और भारत के अतिरिक्त यूरोप एवं एशिया के विविध स्थानों से आए 100 से अधिक वैदिक विद्वानों द्वारा अपने शोधपत्रों का वाचन किया जाएगा, साथ ही संस्कृत भाषा एवं वैदिक ज्ञान की महत्ता और वर्तमान युग में प्रासंगिकता के विविध आयामों पर चिन्तन होगा।
इस संगोष्ठी में हिन्दू यूनिवर्सिटी ऑफ़ अमेरिका के अध्यक्ष प्रो. कल्याण विश्वनाथन, प्रो. सुभाष काक, प्रो. केन्डेस बेजेट, डॉ. देबीदत्त ऑरोबिंदो महापत्रा, प्रो. सम्पदानन्द मिश्र, डॉ. प्रतिभा ग्रामेन, डॉ. राज वेदम्, प्रो. सी. उपेन्द्र राव, प्रो. बलराम सिंह, प्रो. रणजीत बेहरा, डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता आदि अनेक देशों से संस्कृत विद्वज्जन शिरकत करेंगे। राजस्थान से इस संगोष्ठी में सहभागिता करने वाले डॉ. पारीक एकमात्र प्रतिनिधि हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved