For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 101931725
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने परिपक्व हुई राज्य बीमा पॉलिसी का किया पेमेंट इनिशिएट |  Ajmer Breaking News: ब्यावर में गैस रिसाव की दुखान्तिका, मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने घायलों की जानी कुशलक्षेम |  Ajmer Breaking News: गया कुंड में श्रद्धालुओं का जनसैलाब,चतुर्थी मंगलवार पर भक्तों ने लगाई डुबकी, यहीं भगवान राम ने किया था पिता का श्राद्ध |  Ajmer Breaking News: केसरगंज लाल कोठी स्थित बंसी राम करतारचंद के किराना गोदाम में लगी भीषण आग, |  Ajmer Breaking News: सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में सुरक्षा पर उठे सवाल, यूपी के रहने वाला युवक तलवार लेकर पहुंचा, |  Ajmer Breaking News: दौराई -टनकपुर-दौराई नई रेल सेवा का शुभारंभ, आमजन ने जताई खुशी |  Ajmer Breaking News: चांद दिखने के ऐलान के बाद देश सहित अजमेर में मनाया गया ईद उल फितर का पर्व, मुस्लिम समाज के लोगों ने अदा की ईद की नमाज, |  Ajmer Breaking News: सी बी एस सी के जनाब आसिफ़ अली साहब ने लोहा खान मैं हिंदू मुस्लिम सभी भाइयों ने रोज़ा इफ़्तार का एहतेमाम किया  |  Ajmer Breaking News: सूर्य की पहली किरण पर ध्वज पता का लहराइ अजयमेरु स्थापना दिवस नव वर्ष  विक्रम संवत 2082 एवं  राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर |  Ajmer Breaking News: श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था का होली स्नेह मिलन एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न | 

World News:

May 20, 2024

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी,विदेश मंत्री सहित 9 लोगों की मौत

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है। ईरान की सेमी-ऑफिशियल न्यूज एजेंसी मेहर ने इसकी घोषणा की। ईरान की सरकार ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। उनके साथ हेलिकॉप्टर में मौजूद विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन की भी मौत की जानकारी दी गई है। इससे पहले उनके हेलिकॉप्टर का मलबा अजरबैजान की पहाड़ियों में मिल गया है। इसमें राष्ट्रपति रईसी सहित 9 लोग सवार थे। हेलिकॉप्टर रविवार शाम करीब 7.00 बजे अजरबैजान के पास लापता हो गया था। रातभर से इसकी तलाश की जा रही थी। इलाके में भारी बारिश, कोहरा और ठंड की वजह से सर्चिंग में दिक्कतें आईं। इस दौरान तीन बचावकर्मी भी गायब हो गए। राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री होसैन के अलावा हेलिकॉप्टर में पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती, ​​​तबरीज के इमाम मोहम्मद अली अलेहाशेम, एक पायलट, को-पायलट, क्रू चीफ, हेड ऑफ सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड सवार थे।

May 14, 2024

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: जेके लोनअस्पताल में स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी बीमारी से पीड़ित 6 वर्षीय हृदयांश को 17.50 करोड़ का जोल गेनेस्मा इंजेक्शन डॉ. प्रियांशु माथुर ने लगाया

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: जेके लोनअस्पताल में मंगलवार को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित 6 वर्षीय हृदयांश को 17.50 करोड़ का अमेरिका से मंगवाया गया जोल गेनेस्मा इंजेक्शन रेयर डिजीज यूनिट के इंचार्ज डॉक्टर प्रियांशु माथुर और उनकी टीम ने लगाया।  हृदयांश स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है, जिसके इलाज के लिए इंजेक्शन की जरूरत थी। परिवार क्राउड फंडिंग के जरिए पैसे जुटाने में लगा था। हृदयांश के माता-पिता नरेश शर्मा और शमा की शादी 7 साल पहले हुई थी। बेटी शुभी (6) के बाद हृदयांश के जन्म से पूरे परिवार में खुशी थी। सिजेरियन डिलीवरी से हृदयांश का जन्म हुआ था। जन्म के समय हृदयांश को किसी तरह की परेशानी नहीं थी। 6 महीने तक वह अपनी बॉडी का अच्छा मूवमेंट करता था। 6 महीने बाद जब परिवार के लोगों ने किसी सहारे से खड़ा करने की कोशिश की तो वह खड़ा नहीं हो पाया था। इसके बाद बीमारी का पता चला था। हृदयांश का परिवार अलवर के मसारी का रहने वाला है। हृदयांश के पिता नरेश शर्मा मनिया (धौलपुर) पुलिस थाने में एसचओ हैं। जो  जयपुर में रहकर इलाज करवा रहे थे। सरफराज ने कहा था कि राजस्थान पुलिस में कार्यरत इंस्पेक्टर के बेटे की तबीयत काफी खराब है। उसके इलाज के लिए करोड़ों की कीमत के इंजेक्शन की जरूरत है। सरफराज ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा डोनेशन देने की अपील की थी।

May 2, 2024

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: अमेरिका की एक वेबसाइट ने दी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के मरने की खबर,भारतीय एजेंसियों ने नही की खबर की पुष्टि

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: अमेरिका की एक वेबसाइट ने दी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के मरने की खबर,भारतीय एजेंसियों ने नही की खबर की पुष्टि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की अमेरिका मे मौत हो गई है। एक अमेरिकी न्यूज चैनल ने दावा किया कि गोल्डी बराड़ को अमेरिका के फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में बीती मंगलवार शाम 5.25 बजे गोलियां मारी गईं। गोल्डी बराड़ अपने घर के बाहर गली में खड़ा था। इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाश आए और गोलियां मारकर भाग गए एक चैनल को अमेरिकी पुलिस अधिकारी लैसली विलियम्स ने बताया कि 2 व्यक्तियों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जिसमे से एक की मौत हो चुकी हैं बराड़ के विरोधी गैंगस्टर अर्श डल्ला व लखबीर ने गोल्डी को मरवाने की जिमेदारी ली है। दोनो ने दावा किया है कि गोल्डी को उन्होंने दुश्मनी के चलते गोलियां मरवाई है। फिलहाल लारेंस या अन्य किसी भी गैंगस्टर की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है

April 11, 2024

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: मस्क इस महीने भारत आ सकते हैं, तारीख तय नहीं:PM मोदी से मिलेंगे, टेस्ला के प्लांट का ऐलान कर सकते हैं

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली एलन मस्क और प्रधानमंत्री मोदी पिछले साल जून में न्यूयॉर्क में मिले थे। इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क इस महीने भारत आ सकते हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि उनकी यह विजिट 22 से 27 अप्रैल के बीच हो सकती है। उनकी यह पहली भारत यात्रा होगी। मस्क इस दौरान भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की जगह का ऐलान कर सकते हैं। उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी होगी। हालांकि, मस्क या प्रधानमंत्री ऑफिस की ओर से इसके बारे में ऑफिशियल तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। मोदी और मस्क अब तक 2 बार मिल चुके हैं। 2015 में कैलिफोर्निया में टेस्ला फैक्ट्री में मुलाकात हुई थी। इसके बाद जून 2023 में न्यूयार्क में मिले थे। 3 अप्रैल को ब्रिटेन की फाइनेंशियल टाइम्स ने बताया था कि टेस्ला इस महीने भारत में एक टीम भेजेगी, जो देश में 2 से 3 बिलियन डॉलर (₹16 हजार करोड़ से ₹25 हजार करोड़) के इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए जगह की तलाश करेगी। रिपोर्ट में बताया गया था कि इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए टीम का फोकस महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु जैसे ऑटोमोटिव हब वाले राज्यों पर होगा। इसकी वजह इन राज्यों के पोर्ट (बंदरगाह) हैं, जहां से कारों का एक्सपोर्ट आसान होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला भारत में इलेक्ट्रिक कार के साथ बैटरी स्टोरेज सिस्टम भी बनाना और बेचना चाहती है। कंपनी ने इसके लिए भारतीय अधिकारियों के पास एक प्रपोजल दिया था। 2022 में टेस्ला और सरकार के बीच नहीं बनी थी बात

March 26, 2024

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: बाल्टिमोर जहाज के टकराने के बाद फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज ढह गया। सोशल मीडिया पर यह फुटेज वायरल हो रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: बाल्टिमोर जहाज के टकराने के बाद फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज ढह गया। सोशल मीडिया पर यह फुटेज वायरल हो रहा है। अमेरिका के मैरीलैंड में एक कार्गो जहाज के टकराने से 'फ्रांसिस स्कॉट की' ब्रिज ढह गया। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, घटना अमेरिकी समयानुसार रात करीब डेढ़ बजे हुई। पुल से टकराने के बाद जहाज में आग लग गई। सिंगापुर के झंडे वाला यह जहाज श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जा रहा था।शिप मैनेजमेंट कंपनी सिनर्जी मरीन ग्रुप ने बताया कि 2 पायलट समेत सभी 22 क्रू मेंबर्स भारतीय थे। इनमें से कोई भी घायल नहीं हुआ है। शिप के ब्रिज के टकराने से किसी भी तरह का पॉल्यूशन भी नहीं हुआ। इसे रवाना हुए कुछ ही समय हुआ था। यह 22 अप्रैल को श्रीलंका पहुंचने वाला था। जहाज का नाम दाली बताया जा रहा है। पुल ढहने की वजह से इस पर मौजूद कई गाड़ियां और लोग पानी में गिरे। फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक अब तक 7 लोग लापता हैं, 2 लोगों को पानी निकाला गया। इनमें एक की हालत गंभीर है। फुटेज उस वक्त का है, जब जहाज पुल से टकराया। कार्गो शिप में मौजूद सभी क्रू सदस्य सुरक्षित हैं।जहाज के टकराने के बाद पुल का बड़ा हिस्सा ढह गया। इस दौरान कई गाड़ियां भी पानी में गिर गईं।पानी में गिरे लोगों की जान बचाने लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मैरीलैंड के ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी ने बताया है कि हादसे के वक्त कई कर्मचारी भी ब्रिज पर मौजूद थे। वो रिपेयरिंग से जुड़ा कुछ काम कर रहे थे।

March 24, 2024

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: मैं भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक के दिल्ली के लिए रवाना होने के लिए हवाई अड्डे पर आने के विशेष भाव से सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मैं भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक के दिल्ली के लिए रवाना होने के लिए हवाई अड्डे पर आने के विशेष भाव से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह भूटान की एक बहुत ही खास यात्रा रही है। मुझे महामहिम राजा, प्रधानमंत्री तेश्रृंग तोबगे और भूटान के अन्य प्रतिष्ठित लोगों से मिलने का अवसर मिला। हमारी बातों से भारत-भूटान दोस्ती में और भी जोश आएगा। मैं ड्रुक ग्याल्पो के आदेश से सम्मानित होने के लिए भी आभारी हूं। मैं भूटान के अद्भुत लोगों को उनकी गर्मी और आतिथ्य के लिए बहुत आभारी हूं। भारत भूटान के लिए हमेशा विश्वसनीय मित्र और भागीदार रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी

March 19, 2024

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: अरुणाचल प्रदेश, भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा', भारत ने चीन के बेतुके बयान को किया खारिज

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: भारत ने चीन के अरुणाचल प्रदेश को लेकर दिए गए बेतुके बयान को सिरे से खारिज कर दिया है और  अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को आधारहीन बताया है। भारत ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है और कहा है कि भारत की विकास यात्रा का लाभ अरुणाचल प्रदेश के लोगों को मिलता रहेगा। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश पर किए बेतुके दावे पर हमने नोटिस लिया है। चीन की तरफ से बार-बार आधारहीन तर्क दिए जा रहे हैं। अरुणाचल प्रदेश, भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा। अरुणाचल प्रदेश के लोगों को आधारभूत ढांचे के विकास और अन्य विकास परियोजनाओं का लाभ मिलता रहेगा।

March 9, 2024

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: आखिर पाकिस्तान ने माना, सीमा पर घुसपैठ करने वाला है पाक नागरिक, भारत ने शव सौंपा

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़:  भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश में मारे गए पाकिस्तानी नागरिक को फ्लैग मीटिंग के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया. पाकिस्तानी रेंजर्स पहले मारे गए नागरिक को पाकिस्तानी मानने को तैयार नहीं थे. लेकिन आखिरकार फ्लैग मीटिंग के बाद पाकिस्तान ने माना मारा गया नागरिक पाकिस्तान ही था. भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी कोशिश बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर की सुंदरपुरा बीओपी के पास गुरुवार मध्य रात्रि इस पाकिस्तानी नागरिक ने घुसपैठ की कोशिश की थी. जैसे ही बीएसएफ के जवानों ने इस पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करते हुए देखा तो उन्होंने इसे ललकारा लेकिन वह नहीं रुका. ऐसे में बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर दी जिससे इस नागरिक की मौत हो गई. इसके बाद बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के जवानों ने नौ राउंड फायर किए. मारे गए पाकिस्तानी नागरिक की उम्र लगभग 30 वर्ष थी. इसके बाद बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके में सर्च अभियान भी चलाया. फ्लैग मीटिंग के बाद शव पाकिस्तान को सौंपा  जानकारी के मुताबिक पहले पाकिस्तानी रेंजर्स यह मानने को तैयार नहीं थे कि मारा गया व्यक्ति पाकिस्तानी था. लेकिन फ्लैग मीटिंग के बाद आखिरकार पाकिस्तान रेंजर्स ने माना कि मारा गया व्यक्ति पाकिस्तान का ही था और उन्हें मृतक का शव सौंप दिया गया.

March 3, 2024

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: शहबाज शरीफ फिर बने पाकिस्तान के PM, पीटीआई के उमर अयूब खान को हराया

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के वरिष्ठ नेता शहबाज शरीफ एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए हैं. रविवार (3 मार्च 2024) को उन्हें वोटिंग के बाद पीएम चुन लिया गया. शहबाज शरीफ ने शनिवार (2 मार्च) को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था. वोटिंग से पहले ही आंकड़े पीएमएल-एन के हक में थे और माना जा रहा था कि शहबाज शरीफ के हाथों में एक बार फिर से देश की कमान आएगी. उनके खिलाफ इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता उमर अयूब खान ने पीएम पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था. किसे मिले कितने वोट? पाकिस्तानी संसद में रविवार को पीएम के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हुई. वोटिंग के दौरान शहबाज ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर 100 वोटों से अधिक की बढ़त हासिल की. शहबाज शरीफ को कुल 201 वोट मिले, जबकि पीटीआई के उमर अयूब खान को 92 वोट मिले. इसके बाद शहबाज शरीफ के नाम की घोषणा पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में कर दी गई. बताया जा रहा है कि शहबाज शरीफ सोमवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. PPP और MQM के साथ किया था गठबंधन पाकिस्तान में पिछले दिनों हुए चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. इसके बाद नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने पीपीपी और एमक्यूएम के साथ गठबंधन करके सरकार बनाने का फैसला किया था. शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं. उन्होंने पार्टी की तरफ से पीएम के लिए नामांकन किया था. शहबाज शरीफ इससे पहले अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक पाकिस्तान के पीएम रह चुके हैं. उस वक्त भी उन्होंने पीपीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. फरवरी में हुए चुनावों में किस दल को मिलीं कितनी सीटें? बता दें कि 8 फरवरी को पाकिस्तान में आम चुनाव हुए थे

February 15, 2024

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: चीन के ड्रैगन मार्ट को टक्कर देगा भारत मार्ट, पीएम मोदी ने दुबई में किया उद्घाटन, शिखर सम्मेलन को किया संबोधित

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली: चीन के ड्रैगन मार्ट को टक्कर देगा भारत मार्ट, पीएम मोदी ने दुबई में किया उद्घाटन, शिखर सम्मेलन को किया संबोधित 14 फरवरी बुधवार 2024 नई दिल्ली: अबू धाबी में हिंदू मंदिर बनाने में मदद के लिए आभार, UAE के राष्ट्रपति से बोले पीएम नरेंद्र मोदी भारत मार्ट में होंगी ये सुविधाएं दुबई में शुरू हुए भारत मार्ट में खुदरा शोरूम, गोदाम, कार्यालय और कई और सुविधाएं मौजूद रहेंगी. इसकी देख-रेख डीपी वर्ल्ड की ओर से किया जाएगा. दुनिया को ऐसी सरकारों की जरूरत जो समावेशी हों, भ्रष्टाचार से मुक्त हों: प्रधानमंत्री मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि दुनिया में आज ऐसी सरकारों की जरूरत है जो समावेशी हों और भ्रष्टाचार से मुक्त हों. मोदी ने कहा कि पिछले कुछ साल से उनका मंत्र ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ रहा है. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की अपनी यात्रा के दूसरे दिन विश्व सरकार शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में पिछले कुछ वर्षों में सरकार पर लोगों का भरोसा बढ़ा है. उन्होंने कहा, जनता को भारत सरकार की मंशा और प्रतिबद्धता पर भरोसा है. यह केवल इसलिए संभव हुआ क्योंकि हमने जन भावनाओं को प्राथमिकता दी.

January 22, 2024

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी 25 जनवरी को जयपुर दौरा, सिटी पैलेस में भोज का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 जनवरी को एक दिवसीय जयपुर दौरे पर आ रहे हैं। ये दोनों नेता यहां एक साथ रोड शो करेंगे। इसी दौरे के दौरान जहां मैक्रों शाही महलों और किलों का भ्रमण करेंगे तो पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति की सिटी पैलेस में आयोजित भोज में मेजबानी करेंगे। मैक्रों और मोदी का ये संयुक्त दौरा भारत के गणतंत्र दिवस के ठीक एक दिन पहले लग रहा है। गौरतलब है कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को इस बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित जयपुर दौरे को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रमुख सचिव टी रविकांत ने रविवार को अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रमुख सचिव टी रविकांत ने अधिकारियों संग जयपुर एयरपोर्ट से लेकर जेएलएन मार्ग, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार होते हुए जंतर-मंतर तक का निरिक्षण किया। यहां से जलेब चौक, हवामहल, बड़ी चौपड़ होते हुए आमेर रोड पहुंचे। अंत में टी रविकांत ने आमेर फोर्ट पहुंचकर अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ढाई घंटे तक अधिकारी फील्ड में रहे।  निरीक्षण के दौरान ग्रेटर निगम आयुक्त रूकमणी रियाड़, हैरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा, स्वायत्त शासन विभाग निदेशक सुरेश ओला, जेडीए इंजीनियरिंग विंग के निदेशक अशोक चौधरी के अलावा सार्वजनिक निर्माण विभाग, ट्रैफिक पुलिस और पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

January 15, 2024

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: पीएम मोदी ही सबसे योग्य व्यक्ति', रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काशी मठ के पीठाधीश्वर का आया बयान

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: काशी मठ के पीठाधीश्वर स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती जी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सबसे योग्य व्यक्ति बताया है। मकर संक्रांति पर गंगासागर में स्नान करने आए स्वामी नरेन्द्रानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री के हाथों राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किसी तरह का विरोध नहीं होना चाहिए। इसे लेकर जो भी मतभेद हैं उन्हें बातचीत से हल करना चाहिए। काशी के सुमेरू मठ के पीठाधीश्वर स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती जी महाराज ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सबसे योग्य व्यक्ति बताया है। मकर संक्रांति पर गंगासागर में पुण्य स्नान करने आए स्वामी नरेन्द्रानंद ने कहा- 'प्रधानमंत्री के हाथों राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किसी तरह का विरोध नहीं होना चाहिए। इसे लेकर जो भी मतभेद हैं, उन्हें बातचीत के जरिए हल किया जाना चाहिए।' पहले अयोध्या या मंदिर जाने से डरते थे प्रधानमंत्री, स्वामी ने आगे कहा कि इससे पहले जो प्रधानमंत्री हुए हैं, वे मस्जिद व गुरुद्वारा तो जाते थे, लेकिन अयोध्या व मंदिर जाने से डरते थे, क्योंकि उन्हें अपनी कुर्सी खोने का भय सताने लगता था। नरेन्द्र मोदी मंदिर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।




Google Ads


Horizon Career Consultant
ABS Hospital
Vijay Bakery

Video Gallery


Google Ads

© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved