Post Views 201
March 9, 2024
आखिर पाकिस्तान ने माना, सीमा पर घुसपैठ करने वाला है पाक नागरिक, भारत ने शव सौंपा
भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश में मारे गए पाकिस्तानी नागरिक को फ्लैग मीटिंग के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया. पाकिस्तानी रेंजर्स पहले मारे गए नागरिक को पाकिस्तानी मानने को तैयार नहीं थे. लेकिन आखिरकार फ्लैग मीटिंग के बाद पाकिस्तान ने माना मारा गया नागरिक पाकिस्तान ही था.
भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी कोशिश
बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर की सुंदरपुरा बीओपी के पास गुरुवार मध्य रात्रि इस पाकिस्तानी नागरिक ने घुसपैठ की कोशिश की थी. जैसे ही बीएसएफ के जवानों ने इस पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करते हुए देखा तो उन्होंने इसे ललकारा लेकिन वह नहीं रुका.
ऐसे में बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर दी जिससे इस नागरिक की मौत हो गई. इसके बाद बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के जवानों ने नौ राउंड फायर किए. मारे गए पाकिस्तानी नागरिक की उम्र लगभग 30 वर्ष थी. इसके बाद बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके में सर्च अभियान भी चलाया.
फ्लैग मीटिंग के बाद शव पाकिस्तान को सौंपा
जानकारी के मुताबिक पहले पाकिस्तानी रेंजर्स यह मानने को तैयार नहीं थे कि मारा गया व्यक्ति पाकिस्तानी था. लेकिन फ्लैग मीटिंग के बाद आखिरकार पाकिस्तान रेंजर्स ने माना कि मारा गया व्यक्ति पाकिस्तान का ही था और उन्हें मृतक का शव सौंप दिया गया.
पहले भी मारे जा चुके हैं पाकिस्तानी घुसपैठिए
आपको बता दें कि पहले भी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश में पिछले चार सालों में चार घुसपैठिए मारे जा चुके हैं. पाकिस्तानी घुसपैठियों ने दो बार अनूपगढ़, एक बार रायसिंहनगर और एक बार श्रीगंगानगर सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश की थी.
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved