Post Views 331
March 24, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मैं भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक के दिल्ली के लिए रवाना होने के लिए हवाई अड्डे पर आने के विशेष भाव से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह भूटान की एक बहुत ही खास यात्रा रही है। मुझे महामहिम राजा, प्रधानमंत्री तेश्रृंग तोबगे और भूटान के अन्य प्रतिष्ठित लोगों से मिलने का अवसर मिला। हमारी बातों से भारत-भूटान दोस्ती में और भी जोश आएगा। मैं ड्रुक ग्याल्पो के आदेश से सम्मानित होने के लिए भी आभारी हूं। मैं भूटान के अद्भुत लोगों को उनकी गर्मी और आतिथ्य के लिए बहुत आभारी हूं। भारत भूटान के लिए हमेशा विश्वसनीय मित्र और भागीदार रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved