January 12, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गुरूवार को जयपुर में चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री श्री पेट्र फियाला से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने, तकनीकी क्षेत्र में नवाचार कर रोजगार सृजित करने, औद्योगिक विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर श्री पेट्र फियाला से चर्चा की। श्री फियाला ने मुख्यमंत्री द्वारा किए गए परंपरागत स्वागत के लिए उनको धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वे राजस्थान की आतिथ्य परंपरा से अत्यधिक प्रभावित हैं। हमेशा रहे मधुर एवं मैत्रीपूर्ण संबंध मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि चेक गणराज्य के साथ भारत के संबंध हमेशा मधुर और मैत्रीपूर्ण रहे हैं। दोनो देशों के बीच सहयोग का एक लंबा इतिहास रहा है। चेक नेशनल रिवाइवल के दौरान प्रमुख चेक विद्वान प्राचीन भारतीय संस्कृति से प्रेरित हुए। उन्होंने चेक और संस्कृत के बीच समानता पाई। प्राग में इंडोलॉजी की बहुत पुरानी परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि योग चेक गणराज्य में लोगों के जीवन का हिस्सा बन रहा है। चेक गणराज्य के लोग 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भी भाग ले रहे हैं, जो कि प्रसन्नता का विषय है। प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं मुख्यमंत्री ने कहा कि चेक गणराज्य भारतीय पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय गन्तव्य बन रहा है। प्रतिवर्ष हजारों भारतीय पर्यटक चेक गणराज्य जाते हैं तथा बड़ी संख्या में चेक नागरिक भी प्रति वर्ष भारत आते हैं। भारत की ई-वीज़ा योजना का उपयोग वर्तमान में 85 प्रतिषत चेक पर्यटकों द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शर्मा ने पेट्र फियाला को राजस्थान के विष्वप्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पूरी दुनिया से हर साल लाखों पर्यटक राजस्थान घूमने आते हैं। उन्होंने राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में उभरती हुई संभावनाओं के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान राजस्थान पर्यटन पर बनी एक लघू फिल्म भी प्रदर्शित की गई।
January 9, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: भारत से पंगा लेने के बाद मालदीव में सियासी भूचाल ! राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी चीन से रिश्ते सुधारकर भारत से संबंध खराब करने की कोशिशों में लगे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को बड़ा झटका लग सकता है. मालदीव में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू हो गई है. मालदीव की डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ने यह मांग की है. भारत की ताकत को नजरअंदाज करना मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर भारी पड़ सकता है. पहले ही मालदीव का विपक्ष भारत के साथ रिश्तों में खटास लाने के लिए वहां की सरकार को दोषी ठहरा रहा है और अब राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी चल रही है. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को हटाने की पहल वहां के संसदीय अल्पसंख्यक नेता अली अजीम ने की है. उन्होंने मालदीव के नेताओं से मुइज्जू को कुर्सी से बेदखल करने में मदद करने की गुजारिश की है. अली अजीम ने कहा है कि हमारी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) पार्टी मालदीव की विदेश नीति में स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. हम किसी भी पड़ोसी देश को विदेश नीति से अलग-थलग नहीं करने देंगे. उन्होंने अपनी के शीर्ष नेताओं से पूछा है कि क्या वे राष्ट्रपति मुइज्जू खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए तैयार हैं.
January 6, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदित्य-L1 के हेलो ऑर्बिट में एंट्री करने पर देशवासियों को दी बधाई एएनआई, नई दिल्ली। इसरो का आदित्य-L1 स्पेसक्राफ्ट सन-अर्थ लैग्रेंज पॉइंट 1 पर पहुंच चुका है। आदित्य-L1 स्पेसक्राफ्ट को यहां तक पहुंचने 115 दिन लगे हैं। उसने 15 किमी की दूरी तय कर इस सफलता को हासिल किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भारत की इस उपलब्धि के लिए वैज्ञानिकों के समर्पण की तारीफ की है।पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा कि भारत ने एक और उपलब्धि हासिल की। भारत की पहली सौर वेधशाला आदित्य-एल1 अपने गंतव्य पर पहुंच गई है। यह सबसे जटिल और पेचीदा अंतरिक्ष अभियानों को साकार करने में हमारे वैज्ञानिकों के अथक समर्पण का प्रमाण है। मैं इस असाधारण उपलब्धि की सराहना करने में राष्ट्र के साथ शामिल हूं। हम मानवता के लाभ के लिए विज्ञान की नई सीमाओं को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे।
January 6, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: ढाका गोपीबाग इलाके में रात 9 बजकर 5 मिनट पर एक ट्रेन में आग लगा दी गई। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गोपीबाग इलाके में शुक्रवार (5 जनवरी) रात एक ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। ये घटना रात 9 बजकर 5 मिनट पर हुई।फायर सर्विस और सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम के ड्यूटी ऑफिसर फरहादुज्जमान ने इस घटना की पुष्टि की है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। दूसरी तरफ, 12 विपक्षीय पार्टियों ने मिलकर चुनाव के दौरान 48 घंटे की हड़ताल की घोषणा की है।इससे पहले 19 दिसंबर को भी एक ट्रेन को आग के हवाले किया गया था, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी। दरअसल, बांग्लादेश में 12वें आम चुनाव के लिए 7 जनवरी को वोट डाले जाएंगे। शेख हसीना 2009 से प्रधानमंत्री हैं और 5वीं बार PM पद की दावेदार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव के पहले जानबूझकर हिंसा की गई है, ताकि अशांति फैल सके।
December 18, 2023
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: भारत के लिए बड़ी खबर सामने आई है। यहां का मोस्ट वांटेड, आतंकी, माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम को किसी अज्ञात शख्स ने पॉइजन दे दिया है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दाऊद ही हालत गंभीर बनी हुई है। कड़ी सुरक्षा के बीच उनका अस्पताल में इलाज जारी है। हालांकि, उसे सामान्य रूप से बीमार होने की बात कह कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस बात की किसी ने भी पाकिस्तान में अधिकृत रूप से पुष्टि नहीं की है। आपको बता दें कि मुंबई के ताज होटल में 14 साल पहले 26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के प्रशिक्षित और भारी हथियारों से लैस 10 आतंकियों ने मुंबई की कई जगहों और प्रतिष्ठित इमारतों पर हमला कर दिया था, जो चार दिन तक चला। मुंबई हमलों में 160 से अधिक लोग मारे गए थे। इस हमले का दाऊद मोस्ट वांटेड आतंकी है। भारत सरकार की जांच एजेंसी ने इस हमले के पीछे माफिया डान दाऊद इब्राहिम का हाथ होना बताया था। मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भारत को मुंबई के ताज होटल में 26/11 को हुए आतंकी हमले का मोस्ट वांटेड आतंकी माड्यूल के सरगना दाऊद इब्राहिम का लंबे समय से तलाश है। दाऊद ने पाकिस्तान में बैठ कर मुंबई में अपने गुर्गो से आतंकियों को हथियार और गोला बारुद की सप्लाई कराई थी, जिसके बाद भारत सरकार ने दाऊद को मोस्ट वांटेड आतंकी की सूची में डाल दिया था। भारतीय सुरक्षा एजेंसी सालों से उसकी तलाश में लगी थी। भारतीय सुरक्षा एजेंसी ने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दाऊद इब्राहिम के कराची में छिपे होने के सबूत भी दिए मगर पाकिस्तान की सरकार इसका खंडन करती रही। दाऊद को जहर देने की हालांकि अभी तक पाकिस्तान की किसी मीडिया या एजेंसी ने पुष्टि नहीं की है, पर सोशल मीडिया पोस्ट में बताया जा रहा है कि कड़ी सुरक्षा में दाऊद को कराची के किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये भी बताया जा रहा है कि ये सूचना किसी की शरारत भी हो सकती है। दाऊद की घटना का जनजागरुकता मीडिया पुष्टि नहीं करता है।भारत के लिए यह अच्छी बात है कि इस साल मई के महीने से ही पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में कई बड़े वांटेड आतंकियों की हत्या हुई है। पड़ोसी मुल्क में जितने भी आतंकी मारे गए हैं, वे सभी भारतीय सुरक्षाबलों या सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर आतंकी हमले के गुनाहगार थे। मारे गए आतंकियों की लिस्ट में मौलाना जियाउर रहमान, मुफ्ती कैसर फारूक और शाहिद लतीफ शामिल हैं। हाल ही में मामला टॉप लश्कर कमांडर अदनान अहमद उर्फ अबू हंजला का है, जिसे कराची में गोली मार दी गई। अब दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर से एक बार फिर भारत के दुश्मन नंबर 1 के खत्मे की बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
December 16, 2023
November 29, 2023
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: 25 जुलाई को अंजू ने अपने 29 वर्षीय दोस्त नसरुल्लाह से शादी की थी। उनका घर खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में है। दोनों 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे। पाकिस्तान पहुंचकर अपने दोस्त नसरुल्ला से शादी करने वाली अंजू भारत लौट आई हैं। वह राजस्थान के अलवर की रहने वाली हैं। करीब छह महीने पहले ही अंजू पाकिस्तान तब गई थीं जब भारत में सीमा हैदर का मामला छाया था। अब वतन वापसी के साथ अंजू एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। अंजू ने नसरुल्ला से निकाह किया था और अपना नाम फातिमा रख लिया था। अंजू और नसरुल्ला के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। राजस्थान में हुई थी पहली शादी पिछले महीने नसरुल्ला ने कहा था कि अंजू मानसिक रूप से परेशान हैं और अपने दो बच्चों को याद कर रही हैं। इससे पहले 25 जुलाई को अंजू ने अपने 29 वर्षीय दोस्त नसरुल्लाह से शादी की थी। उनका घर खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में है। दोनों 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे। अंजू की पहली शादी राजस्थान के रहने वाले अरविंद से हुई थी। उनकी एक 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है।
November 19, 2023
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 42 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 137 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। मार्नस लाबुशेन भी 58 रन बनाकर नाबाद रहे।टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही थी. मगर बीच में लगातार गिरते विकेट के बाद दबाव बढ़ता गया और पूरी टीम 240 रन ही बना सकी। इस बीच केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 और विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रनों की धीमी पारी खेली, लेकिन टीम को संभाला। कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए थे। जबकि सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों पर 18 रन ही बना सके. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 सफलता हासिल की।
November 18, 2023
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: WhatsApp पर किसी को भी पता चल सकती है आपकी लोकेशन, फौरन बदलें यह जरूरी सेटिंग वॉट्सऐप पर ऑडियो या वीडियो कॉल्स के दौरान IP एड्रेस के जरिए आपकी लोकेशन से जुड़ी जानकारी बाकियों को मिल सकती है। इस परेशानी को देखते हुए चैटिंग प्लेटफॉर्म ने IP Protect फीचर लॉन्च किया है। कसे इनेबल कर सकते हैं IP प्रोटेक्ट ? - सबसे पहले वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और ओपेन करें। - अब आपको सेटिंग्स मेन्यू ओपेन करते हुए Privacy सेक्शन में जाना होगा। - प्राइवेसी पेज पर सबसे नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Advanced ऑप्शन दिखेगा, इसपर टैप करें। - इसके बाद 'Protect IP address in calls' के सामने दिख रहे - टॉगल को इनेबल कर दें और फीचर काम करने लगेगा। फीचर इनेबल होने के बाद आपकी लोकेशन पूरी तरह सुरक्षित रहेगी और IP एड्रेस भी वॉट्सऐप के जरिए किसी को पता नहीं चलेगा । साथ ही अगर आप चाहते हैं कि आपको अनजान नंबरों से कोई वो कॉल्स ना आएं तो Privacy सेटिंग्स के Calls ऑप्शन में 'Silent Unknow Callers' के सामने दिख रहे टॉगल को ऑन करना होगा। यह फीचर ऐप ने साइबर अटैक्स और स्कैम्स से सुरक्षा देने के लिए रोलआउट किया है।
October 18, 2023
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: मुल्क ईराक के शहर बग़दाद में स्थित कादरिया सिलसिला का सबसे बड़ा धर्म स्थल बड़े पीर साहब की दरगाह पर अजमेर शरीफ दरगाह से तौहफा भेजा गया है। ख़ादिम पीर सैय्यद सुल्तानुल हसन मिस्बाही के अनुसार मुल्क इराक के शहर बग़दाद में सूफी हज़रत शैख़ अब्दुल क़ादिर जिलानी रह्मा तुल्लाह अलैहि की दरगाह है। जहां इन दिनों वहां उर्स चल रहा है। ऐसे में दुनियाभर से श्रद्धालुओं का बग़दाद पहुंचना जारी है। भारत से भी एक डेलिगेशन इराक हजारी देने जा रहा है। हैदराबाद, नागपुर, गुजरात के श्रद्धालुओं के अलावा अजमेर शरीफ़ दरगाह से भी नायाब तौहफा बड़े पीर साहब की बारगाह में भेजा गया है। आगामी 27 अक्टूबर को बग़दाद शरीफ़ दरगाह में उर्स का खास दिन रहेगा और इसी रोज़ भारतीयों की जानिब से बेशक़ीमती चादर पेश की जाएगी। ख़ादिम मिस्बाही के अनुसार ये चादर मुम्बई से वापी आज़म भाई और इनकी टीम लेकर इराक रवाना होगी। इस चादर पर अरबी में अल्लाह के नाम लिखे हुए है। नीले रंग की चादर पर सुनहरे शब्दो मे कादरिया दुआ और कुरान पाक की आयत भी लिखी हुई है। ये पहली बार है कि बड़े पीर साहब की मजार पर उनके उर्स के खास मौके पर चिश्तिया ख़ानक़ाह अजमेर शरीफ़ से कादरिया मरकज़ पर तोहफ़ा पेश किया जाएगा। दो सूफ़ियों की बड़ी बारगाह से देश मे अमन अमान और भारत की तरक़्क़ी के लिए विशेष दुआ की गई। दरगाह में इस मौके पर बुजुर्गों की शान में सूफियाना कलाम भी पेश किए गए।
October 11, 2023
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: मुंबई- इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष विराम के लिए मुंबई की सुन्नी मस्जिद बिलाल में उलेमाओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के नेतृत्व करते हुए ऑल इंडिया सुन्नी जमीयत उलेमा के अध्यक्ष मोइन अल-मशाइख मौलाना सैयद मोइन मियां और रज़ा एकेडमी के संस्थापक, अल्हाज मुहम्मद सईद नूरी साहब ने इस्लामिक जगत से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्धविराम की अपील की अल्हाज मुहम्मद सईद नूरी ने कहा कि इजराइल गाजा पर बमबारी करके निर्दोष नागरिकों का नरसंहार कर रहा है, जो मानवता के खिलाफ है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को तुरंत युद्धविराम के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। उलेमाओं और इमामों से अनुरोध है कि वे जुमे को अपनी-अपनी मस्जिदों में युद्धविराम के लिए विशेष दुआ का आयोजन करें। मौलाना अब्बास रिज़वी ने कहा कि भारत की परंपरा रही है कि उसने हमेशा फिलिस्तीन का समर्थन किया है और उसे इस परंपरा को बरकरार रखते हुए फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त करनी चाहिए। हम वर्तमान सरकार से मांग करते हैं कि वह पीड़ित फिलिस्तीनियों की हर संभव मदद करे। मौलाना इब्राहीम आसी ने कहा कि जब पूरी दुनिया में इजराइल को कोई शरण नहीं दे रहा था, ऐसे बुरे वक्त में फिलिस्तीनीयों ने उन्हें शरण दी गई। इस दयालुता के बदले अब उनका ही नरसंहार किया जा रहा है। मौलाना खलीलुर्रहमान नूरी ने कहा कि इजरायली हमला अमानवीय है, छोटे बच्चों को मारना, पानी और बिजली काटना मानवता के खिलाफ है। फ़िलिस्तीनी अपने ही शहर में कैद की ज़िंदगी जी रहे हैं।
September 27, 2023
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: राजस्थान सरकार के विभाग जल एवं स्वच्छता संस्थान के द्वारा नियंत्रक एवं ओडिटर जनरल भारत सरकार द्वारा जांच नहीं करवाने पर पब्लिक अगेंस्ट करप्शन संस्था ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई। संस्था की ओर से बहस करते हुए अधिवक्ता पूनम चंद भंडारी एवं एडवोकेट टी एन शर्मा ने कोर्ट को बताया कि जल एवं स्वच्छता संस्थान को सैंकड़ो करोड़ का सरकारी फंड दिया गया था मगर जल एवं स्वच्छता संस्थान जो एक सरकारी संस्थान है और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीन कार्य करता है। इस संस्थान को राज्य तथा केंद्र सरकार से काफी बजट मिलता है और अरबों रुपए खर्च करने के बाद सरकारी संस्था से ऑडिट नहीं करवाता है जबकि सीएजी act की धारा 14(1) के अनुसार जिस सरकारी संस्थान को राज्य सरकार या केंद्र सरकार से 25 लाख से अधिक का फंड मिलता है तो उसकी सीएजी ऑडिट आवश्यक हैं l साथ ही राज्य सरकार के नियम GF & AR के नियमो के अनुसार राज्य के सभी फंड की ऑडिट राज्य सरकार के विभाग से करवाया जाना आवश्यक हैं लेकिन जल एवं स्वच्छता संस्थान को सैंकड़ो करोड़ का सरकारी फंड दिया गया था मगर जल एवं स्वच्छता संस्थान ने जानबूझकर ओडिटर जनरल भारत सरकार से जांच नहीं करवाई और एक प्राइवेट चार्टर्ड अकाउंटेंट से ऑडिट करवा कर इतिश्री कर ली। जबकि राज्य सरकार के GF &AR या सीएजी act के बारे में प्राइवेट चार्टर्ड अकाउंटेंट को कोई जानकारी नहीं है, संस्था ने राज्य सरकार, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल एवं स्वच्छता संस्थान व सीएजी को लीगल नोटिस दिया था लेकिन संस्थान ने कोई जवाब नहीं दिया और इस प्रकार करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved