Post Views 1501
October 18, 2023
मुल्क ईराक के शहर बग़दाद में स्थित कादरिया सिलसिला का सबसे बड़ा धर्म स्थल बड़े पीर साहब की दरगाह पर अजमेर शरीफ दरगाह से तौहफा भेजा गया है। ख़ादिम पीर सैय्यद सुल्तानुल हसन मिस्बाही के अनुसार मुल्क इराक के शहर बग़दाद में सूफी हज़रत शैख़ अब्दुल क़ादिर जिलानी रह्मा तुल्लाह अलैहि की दरगाह है। जहां इन दिनों वहां उर्स चल रहा है। ऐसे में दुनियाभर से श्रद्धालुओं का बग़दाद पहुंचना जारी है। भारत से भी एक डेलिगेशन इराक हजारी देने जा रहा है। हैदराबाद, नागपुर, गुजरात के श्रद्धालुओं के अलावा अजमेर शरीफ़ दरगाह से भी नायाब तौहफा बड़े पीर साहब की बारगाह में भेजा गया है। आगामी 27 अक्टूबर को बग़दाद शरीफ़ दरगाह में उर्स का खास दिन रहेगा और इसी रोज़ भारतीयों की जानिब से बेशक़ीमती चादर पेश की जाएगी। ख़ादिम मिस्बाही के अनुसार ये चादर मुम्बई से वापी आज़म भाई और इनकी टीम लेकर इराक रवाना होगी। इस चादर पर अरबी में अल्लाह के नाम लिखे हुए है। नीले रंग की चादर पर सुनहरे शब्दो मे कादरिया दुआ और कुरान पाक की आयत भी लिखी हुई है। ये पहली बार है कि बड़े पीर साहब की मजार पर उनके उर्स के खास मौके पर चिश्तिया ख़ानक़ाह अजमेर शरीफ़ से कादरिया मरकज़ पर तोहफ़ा पेश किया जाएगा। दो सूफ़ियों की बड़ी बारगाह से देश मे अमन अमान और भारत की तरक़्क़ी के लिए विशेष दुआ की गई। दरगाह में इस मौके पर बुजुर्गों की शान में सूफियाना कलाम भी पेश किए गए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved