For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 101960263
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी को इण्डियन डेयरी एसोसिएशन फैलोशिप अवार्ड मिलने पर सम्मान के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया । |  Ajmer Breaking News: रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग की सूचना पर श्रीनगर  क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेण्डरों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया। |  Ajmer Breaking News: जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक आयोजित |  Ajmer Breaking News: भूमि संसाधन विभाग भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री कुणाल सत्यार्थी ने गुरूवार को विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर सर्वे रिसर्वे के संबंध में जानकारी ली। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन, भक्तिभाव में डूबी पवित्र नगरी |  Ajmer Breaking News: भैरव धाम राजगढ़ पर श्रद्धा और उल्लास के साथ भरा छठ मेला |  Ajmer Breaking News: सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर भावना भड़काने और अभद्र कमेंट और पोस्ट डालने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग, |  Ajmer Breaking News: भारत सरकार द्वारा पारित वित्त विधेयक 2025 के भाग 4 में पेंशन संशोधित कानून के विरोध मे पेशनर्स एसोसिएशन राजस्थान के कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, |  Ajmer Breaking News: जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने परिपक्व हुई राज्य बीमा पॉलिसी का किया पेमेंट इनिशिएट |  Ajmer Breaking News: ब्यावर में गैस रिसाव की दुखान्तिका, मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने घायलों की जानी कुशलक्षेम | 

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: उलेमाओं करें मजलूम फिलिस्तीनियों के लिए विशेष दुआ का आयोजन: मौलाना सैयद मोइन मियां

Post Views 9761

October 11, 2023

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष विराम के लिए मुंबई की सुन्नी मस्जिद बिलाल में उलेमाओं की एक बैठक आयोजित की गई

उलेमाओं करें मजलूम फिलिस्तीनियों के लिए विशेष दुआ का आयोजन: मौलाना सैयद मोइन मियां

मुंबई- इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष विराम के लिए मुंबई की सुन्नी मस्जिद बिलाल में उलेमाओं  की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के नेतृत्व करते हुए ऑल इंडिया सुन्नी जमीयत उलेमा के अध्यक्ष मोइन अल-मशाइख मौलाना सैयद मोइन मियां और  रज़ा एकेडमी के संस्थापक, अल्हाज मुहम्मद सईद नूरी साहब ने इस्लामिक जगत से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्धविराम की अपील की

अल्हाज मुहम्मद सईद नूरी ने कहा कि इजराइल गाजा पर बमबारी करके निर्दोष नागरिकों का नरसंहार कर रहा है, जो मानवता के खिलाफ है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को तुरंत युद्धविराम के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। उलेमाओं और इमामों से अनुरोध है कि वे जुमे को अपनी-अपनी मस्जिदों में युद्धविराम के लिए विशेष दुआ का आयोजन करें।

मौलाना अब्बास रिज़वी ने कहा कि भारत की परंपरा रही है कि उसने हमेशा फिलिस्तीन का समर्थन किया है और उसे इस परंपरा को बरकरार रखते हुए फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त करनी चाहिए। हम वर्तमान सरकार से मांग करते हैं कि वह पीड़ित फिलिस्तीनियों की हर संभव मदद करे। 

मौलाना इब्राहीम आसी ने कहा कि जब पूरी दुनिया में इजराइल को कोई शरण नहीं दे रहा था, ऐसे बुरे वक्त में फिलिस्तीनीयों ने उन्हें शरण दी गई। इस दयालुता के बदले अब उनका ही नरसंहार किया जा रहा है। 

मौलाना खलीलुर्रहमान नूरी ने कहा कि इजरायली हमला अमानवीय है, छोटे बच्चों को मारना, पानी और बिजली काटना मानवता के खिलाफ है। फ़िलिस्तीनी अपने ही शहर में कैद की ज़िंदगी जी रहे हैं।

मौलाना अब्दुल रहीम ने कहा कि मोइन अल-मशाईख की आवाज के जवाब में हमें फिलिस्तीनियों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए शुक्रवार को विशेष दुआ का आयोजन करना चाहिए। 

इस बैठक में उलेमाओं और इमामों ने हिस्सा लिया। खास तौर पर मौलाना मुहम्मद उमर सूफी साहब, मौलाना शाह नवाज साहब, मौलाना अल्ताफ साहब, मौलाना आरिफ साहब, कारी कुतुबुद्दीन साहब, कारी अब्दुल अजीज साहब, कारी रईस साहब, कारी नकीब साहब, जनाब नाजिम खान साहब, कारी तुफैल साहब और अन्य लोग शामिल हुए।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved