Post Views 9761
October 11, 2023
उलेमाओं करें मजलूम फिलिस्तीनियों के लिए विशेष दुआ का आयोजन: मौलाना सैयद मोइन मियां
मुंबई- इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष विराम के लिए मुंबई की सुन्नी मस्जिद बिलाल में उलेमाओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के नेतृत्व करते हुए ऑल इंडिया सुन्नी जमीयत उलेमा के अध्यक्ष मोइन अल-मशाइख मौलाना सैयद मोइन मियां और रज़ा एकेडमी के संस्थापक, अल्हाज मुहम्मद सईद नूरी साहब ने इस्लामिक जगत से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्धविराम की अपील की
अल्हाज मुहम्मद सईद नूरी ने कहा कि इजराइल गाजा पर बमबारी करके निर्दोष नागरिकों का नरसंहार कर रहा है, जो मानवता के खिलाफ है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को तुरंत युद्धविराम के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। उलेमाओं और इमामों से अनुरोध है कि वे जुमे को अपनी-अपनी मस्जिदों में युद्धविराम के लिए विशेष दुआ का आयोजन करें।
मौलाना अब्बास रिज़वी ने कहा कि भारत की परंपरा रही है कि उसने हमेशा फिलिस्तीन का समर्थन किया है और उसे इस परंपरा को बरकरार रखते हुए फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त करनी चाहिए। हम वर्तमान सरकार से मांग करते हैं कि वह पीड़ित फिलिस्तीनियों की हर संभव मदद करे।
मौलाना इब्राहीम आसी ने कहा कि जब पूरी दुनिया में इजराइल को कोई शरण नहीं दे रहा था, ऐसे बुरे वक्त में फिलिस्तीनीयों ने उन्हें शरण दी गई। इस दयालुता के बदले अब उनका ही नरसंहार किया जा रहा है।
मौलाना खलीलुर्रहमान नूरी ने कहा कि इजरायली हमला अमानवीय है, छोटे बच्चों को मारना, पानी और बिजली काटना मानवता के खिलाफ है। फ़िलिस्तीनी अपने ही शहर में कैद की ज़िंदगी जी रहे हैं।
मौलाना अब्दुल रहीम ने कहा कि मोइन अल-मशाईख की आवाज के जवाब में हमें फिलिस्तीनियों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए शुक्रवार को विशेष दुआ का आयोजन करना चाहिए।
इस बैठक में उलेमाओं और इमामों ने हिस्सा लिया। खास तौर पर मौलाना मुहम्मद उमर सूफी साहब, मौलाना शाह नवाज साहब, मौलाना अल्ताफ साहब, मौलाना आरिफ साहब, कारी कुतुबुद्दीन साहब, कारी अब्दुल अजीज साहब, कारी रईस साहब, कारी नकीब साहब, जनाब नाजिम खान साहब, कारी तुफैल साहब और अन्य लोग शामिल हुए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved