Post Views 691
December 18, 2023
भारत के लिए बड़ी खबर सामने आई है। यहां का मोस्ट वांटेड, आतंकी, माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम को किसी अज्ञात शख्स ने पॉइजन दे दिया है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दाऊद ही हालत गंभीर बनी हुई है। कड़ी सुरक्षा के बीच उनका अस्पताल में इलाज जारी है। हालांकि, उसे सामान्य रूप से बीमार होने की बात कह कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस बात की किसी ने भी पाकिस्तान में अधिकृत रूप से पुष्टि नहीं की है। आपको बता दें कि मुंबई के ताज होटल में 14 साल पहले 26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के प्रशिक्षित और भारी हथियारों से लैस 10 आतंकियों ने मुंबई की कई जगहों और प्रतिष्ठित इमारतों पर हमला कर दिया था, जो चार दिन तक चला।
मुंबई हमलों में 160 से अधिक लोग मारे गए थे। इस हमले का दाऊद मोस्ट वांटेड आतंकी है। भारत सरकार की जांच एजेंसी ने इस हमले के पीछे माफिया डान दाऊद इब्राहिम का हाथ होना बताया था। मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
भारत को मुंबई के ताज होटल में 26/11 को हुए आतंकी हमले का मोस्ट वांटेड आतंकी माड्यूल के सरगना दाऊद इब्राहिम का लंबे समय से तलाश है। दाऊद ने पाकिस्तान में बैठ कर मुंबई में अपने गुर्गो से आतंकियों को हथियार और गोला बारुद की सप्लाई कराई थी, जिसके बाद भारत सरकार ने दाऊद को मोस्ट वांटेड आतंकी की सूची में डाल दिया था।
भारतीय सुरक्षा एजेंसी सालों से उसकी तलाश में लगी थी। भारतीय सुरक्षा एजेंसी ने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दाऊद इब्राहिम के कराची में छिपे होने के सबूत भी दिए मगर पाकिस्तान की सरकार इसका खंडन करती रही।
दाऊद को जहर देने की हालांकि अभी तक पाकिस्तान की किसी मीडिया या एजेंसी ने पुष्टि नहीं की है, पर सोशल मीडिया पोस्ट में बताया जा रहा है कि कड़ी सुरक्षा में दाऊद को कराची के किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये भी बताया जा रहा है कि ये सूचना किसी की शरारत भी हो सकती है। दाऊद की घटना का जनजागरुकता मीडिया पुष्टि नहीं करता है।भारत के लिए यह अच्छी बात है कि इस साल मई के महीने से ही पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में कई बड़े वांटेड आतंकियों की हत्या हुई है। पड़ोसी मुल्क में जितने भी आतंकी मारे गए हैं, वे सभी भारतीय सुरक्षाबलों या सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर आतंकी हमले के गुनाहगार थे। मारे गए आतंकियों की लिस्ट में मौलाना जियाउर रहमान, मुफ्ती कैसर फारूक और शाहिद लतीफ शामिल हैं।
हाल ही में मामला टॉप लश्कर कमांडर अदनान अहमद उर्फ अबू हंजला का है, जिसे कराची में गोली मार दी गई। अब दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर से एक बार फिर भारत के दुश्मन नंबर 1 के खत्मे की बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved