For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 101960432
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी को इण्डियन डेयरी एसोसिएशन फैलोशिप अवार्ड मिलने पर सम्मान के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया । |  Ajmer Breaking News: रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग की सूचना पर श्रीनगर  क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेण्डरों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया। |  Ajmer Breaking News: जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक आयोजित |  Ajmer Breaking News: भूमि संसाधन विभाग भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री कुणाल सत्यार्थी ने गुरूवार को विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर सर्वे रिसर्वे के संबंध में जानकारी ली। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन, भक्तिभाव में डूबी पवित्र नगरी |  Ajmer Breaking News: भैरव धाम राजगढ़ पर श्रद्धा और उल्लास के साथ भरा छठ मेला |  Ajmer Breaking News: सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर भावना भड़काने और अभद्र कमेंट और पोस्ट डालने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग, |  Ajmer Breaking News: भारत सरकार द्वारा पारित वित्त विधेयक 2025 के भाग 4 में पेंशन संशोधित कानून के विरोध मे पेशनर्स एसोसिएशन राजस्थान के कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, |  Ajmer Breaking News: जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने परिपक्व हुई राज्य बीमा पॉलिसी का किया पेमेंट इनिशिएट |  Ajmer Breaking News: ब्यावर में गैस रिसाव की दुखान्तिका, मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने घायलों की जानी कुशलक्षेम | 

World News:

May 15, 2023

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: कांग्रेस हाईकमान मंगलवार तक करेगा नए मुख्यमंत्री की घोषणा, विवाद से बचने के लिए सीक्रेट बैलेट से विधायकों से जानी राय

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: कर्नाटक के मुख्यमंत्री का फैसला कांग्रेस हाईकमान मंगलवार तक कर देगा। विधायकों की रायशुमारी और केंद्रीय नेतृत्व को फैसला करने का अधिकार का प्रस्ताव पारित करने के बाद पर्यवेक्षक  सुनील कुमार शिंदे, दीपक बावरिया और भंवर जितेंद्र सिंह वापस दिल्ली लौट गए हैं।  कांग्रेस के प्रमुख दावेदार सिद्धारमैया भी दिल्ली रवाना हो गए हैं। अब वे सोनिया गांधी, राहुल  गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे से मिलकर अपनी दावेदारी पक्की करेंगे। अब नेताओं का जमघट बेंगलुरु की जगह दिल्ली में होना शुरू हो गया है।  कर्नाटक के पूर्व एक वरिष्ठ नेता बीके सिंह ने कहा कि  कांग्रेस के पर्यवेक्षकओ ने 5 से 6 घंटे तक विधायकों से विचार-विमर्श किया है। यह भी बताया जा रहा है कि वहां गोपनीय तरीके से  बैलेट के माध्यम से यह पता लगाने का प्रयास किया है कि किसके पास विधायकों का समर्थन है।  लेकिन उसे अब उसे पूर्णतया गोपनीय रखा।  केंद्रीय पर्यवेक्षक दिल्ली पहुंचकर देर रात तक अपनी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे को सौंप देंगे। इसके बाद फैसला संभव है। डीके शिवकुमार का जन्मदिन का केक भी काटा गया।  डीके शिवकुमार अपने समर्थकों के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने में लगे हुए हैं । उन्होंने इतना ही कहा कि फैसले का प्रस्ताव हाईकमान को भेज दिया है अब वह निर्णय करेंगे जो मंजूर होगा।ऐसा कहा जा रहा है कि सीबीआई के निदेशक के परिवर्तन के बाद डीके शिवकुमार के ऊपर कोई स्थिति खराब ना हो इस पर भी विचार किया जा रहा है।

May 9, 2023

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: पाकिस्तान पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार, इस्लामाबाद हाईकोर्ट से अज्ञात स्थान पर ले गए पाक रेंजर्स

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार किया हैं। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के कोर्ट रुम से ही पाक रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार किया है। पाक रेंजर्स ने इमरान खान के अधिवक्ताओं-समर्थकों को जमकर पीटा। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी ऐसे वक्त पर हुई, जब हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर पर गंभीर आरोप लगाए थे। इमरान खान ने आरोप लगाया था कि मेजर जनरल फैसल नसीर उनकी हत्या कराने की कोशिश कर रहे हैं। इमरान खान के इस बयान पर पाकिस्तानी सेना ने अपनी नाराजगी प्रकट की थी और इमरान खान को जमकर फटकारा। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के  आदिवासी फैसल चौधरी ने इसकी पुष्टि की। पीटीआई नेता मुसर्रत चीमा ने एक वीडियो  संदेश में कहा कि वे लोग इमरान खान साहब को मार रहे हैं। 

March 28, 2023

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: राहुल गांधी के समर्थन में हो रहे धरने में नेताओं की दूरी से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा हुए नाराज, कहां ऐसे नेताओं की नई है पार्टी में जरूरत

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी के समर्थन में खुलकर नहीं उतरने वाले नेताओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई । उन्होंने पार्टी हाईकमान के आदेशों के बाद किए जाने वाले धरने, प्रदर्शन और आंदोलन में  सक्रिय नहीं रहने वाले नेताओं की पदों से छुट्टी करने तक की चेतावनी दी और कहा कि पार्टी को ऐसे नेताओं की जरूरत नहीं है। जयपुर सहित कई जिलों में हाल के दिनों में पार्टी के विरोध-प्रदर्शन हुए, लेकिन उतनी भीड़ नहीं जुटी। मंत्री, विधायकों ने भी पार्टी के कार्यक्रमों और धरने प्रदर्शन में भीड़ जुटाने और सक्रियता दिखाने में रुचि नहीं दिखाई। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने नेताओं को खुले मंच से चेतावनी दी और कहा कि हर नेता की गतिविधियों को देखा जा रहा है और आने वाले चुनाव में सीधे तौर पर उन पर असर जाएगा। पार्टी के प्रति वफादारी नहीं दिखाने वाले नेताओं को टिकट भी नहीं दिया जाएगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने राहुल गांधी के समर्थन में हो रहे पार्टी के कार्यक्रमों से दूर रहने वाले कांग्रेसी नेताओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिस पार्टी ने हमें पहचान, पद सहित सब कुछ दिया,हमारे नेता राहुल गांधी को संसद से डिस्क्वालिफाई करने के बाद भी हमारे कांग्रेस के लोगों का खून नहीं खौलता है। ये सोच रखते हैं कि आधे घंटे हम धरने पर जाकर आ जाएं, औपचारिकता पूरी कर दें तो लानत है ऐसी राजनीति पर।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा  ने धरने-प्रदर्शन में औपचारिकता पूरी करने के लिए आने वाले नेताओं पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने  कहा कि जो नेता एसी में बैठे टीवी पर देख रहे हैं कि कौन आया, कौन गया, ऐसे कांग्रेसियों की हमें जरूरत नहीं है। ऐसे कांग्रेसी छह, आठ महीने बाद कांग्रेसी रहेंगे ही नहीं, यह दावे से कह सकता हूं। जो कांग्रेस की लड़ाई लड़ेगा। राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा, वही आने वाले चुनाव में कांग्रेस का चेहरा होगा। इसके अलावा कोई नहीं रहेगा।

March 8, 2023

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: International Women’s Day 2023: 8 मार्च को क्यों मनाते हैं महिला दिवस, जानिए इस साल की थीम, आप भी नीचे कमेंट कर रख सकते हैं अपने विचार

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जाता है। सर्वप्रथम वर्ष 1909 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया था। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 1977 में इसे अधिकारिक मान्यता प्रदान की गई।विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के उद्देश्य से इस दिन को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। 28 फरवरी, 1909 को संयुक्त राज्य अमेरिका में पहला राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। अमेरिका की सोशलिस्ट पार्टी ने इस दिन को न्यूयॉर्क में वर्ष 1908 की कपड़ा श्रमिकों की हड़ताल के सम्मान में नामित किया, जहाँ महिलाओं ने कामकाजी परिस्थितियों के खिलाफ विरोध किया था। हालाँकि अमेरिका में इसके बीज बहुत पहले बोये जा चुके थे जब वर्ष 1848 में महिलाओं को गुलामी विरोधी सम्मेलन में बोलने से रोक दिया गया।

February 24, 2023

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: अमृतसर-भटिंडा -जामनगर एक्सप्रेसवे के किनारे राज्य के छह स्थानों पर 11 सोलर पावर प्लांट होंगे विकसित,जोधपुर डिस्कॉम एवं नेशनल हाइवेज लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड के बीच एमओयू

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जयपुर स्थित शासन सचिवालय परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जोधपुर डिस्कॉम एवं नेशनल हाइवेज लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) के बीच एक एमओयू पर  हस्ताक्षर किये गए। एमओयू के तहत अमृतसर-भटिंडा -जामनगर एक्सप्रेसवे पर राज्य में तीन जिलों हनुमानगढ़, बीकानेर और जोधपुर के कुल छह स्थानों पर 11 सोलर पावर प्लांट विकसित किये जायेंगे। कुल 27.43 मेगावाट क्षमता के ये पावर प्लांट सौर कृषि आजीविका योजना (पीएम कुसुम) के तहत लगाए जायेंगे। ये पावर प्लांट हनुमानगढ़ जिले के कोल्हा गाँव, बीकानेर जिले के मलकीसर-गोपल्यान रोड,नौरंगदेसर एवं रासीसर गांव तथा जोधपुर जिले के भीकमकोर गांव में लगेंगे तथा 8 सबस्टेशन को कवर करेंगे। उल्लेखनीय है कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नेशनल हाइवेज लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड के माध्यम से यह कार्य योजना तैयार की है। जिसमें राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस हाइवेज के किनारे सौलर पैनल लगाए जाने हैं। यह योजना पीपीपी मोड (पब्लिक प्राइवेट पार्टर्नशिप )के आधार पर विकसित की जाएगी।

February 15, 2023

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा डीजी साइबर क्राइम बनने पर अपराध शाखा से दी विदाई

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: लिस मुख्यालय की अपराध शाखा द्वारा अतिरिक्त महानिदेशक अपराध डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को पदोन्नति के बाद महानिदेशक सिविल राइट्स एवं साइबरक्राइम पद पर पदस्थापन होने पर बुधवार को भावभीनी विदाई दी गई।  इससे पूर्व उन्होंने अतिरिक्त महानिदेशक अपराध पद का पदभार आईपीएसअधिकारी दिनेश एनएम को सौंपा। डॉ. मेहरड़ा ने अपराध शाखा में सवा दो वर्ष कार्यरत रहे।  उन्होंने  अपने कार्यकाल के दौरान विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के मिले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।  विदाई के मौके पर डीआईजी राहुल प्रकाश और राहुल कोटोकी सहित सभी अधिकारियों ने डॉ मेहरड़ा के सरल  और सहज व्यवहार की प्रशंसा की।  आईजी राजेंद्र, डीआईजी टॉक और प्रीति चंद्रा, एसपी  शरद चौधरी को दी विदाई  पुलिस मुख्यालय पर अपराध शाखा में  कार्यरत  आईजी  राजेंद्र सिंह,  डीआईजी पुलिस अनिल कुमार टांक  और श्रीमती प्रीति चंद्रा तथा पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी को भी  नए पदों के लिए विदाई दी गई।

February 11, 2023

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: IND vs AUS 1st Test: भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने टेके घुटने, पारी और 132 रनों से भारत ने जीता नागपुर टेस्ट

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 100 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया और 223 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 91 रन पर सिमट गई और मैच पारी और 132 रन से हार गई।

February 7, 2023

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: तुर्की में कयामत खेज जलजले पर इजहारे हमदर्दी के लिए हज़रत मुईन मियां साहब किबला की सरपरस्ती वा अल्हाज़ मुहम्मद सईद नूरी साहब की कयादत में पहुंचा तुर्की कोंसलेट रज्जब तैय्यब उर्दू गान के नाम दर्द भरा पैगाम पेश किया।

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: मुंबई 7 फरवरी 2023तुर्की शाम लेबनान के अलावा उर्दन इराक़ में कयामत खेज़ जलजला में होने वाली जानी नुकसान पर मुनअकदह दुआईया निशस्त बामुकाम सुन्नी बिलाल मस्जिद छोटा सोना पुर में इज़हार ए ताजियत पेश करते हुए आल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उल्मा के सदर बावकार मुईन अल माशा यख हज़रत मौलाना सैय्यद मुईनुद्दीन अशरफ अशरफी अलजीलानी ने कहा कि तुर्किया वा शाम के कयामत खेज़ जलजला ने आलमे इस्लाम को शदीद रंज वा आलम में डाल दिया है। आप ने भारती मुसलमानो की तरफ से इज़हारे अफसोस करते हुए कहा कि, हमारे दिल तुर्की वा शाम समेत तमाम जलजला जदह मुमालिक में बसने वाले भाईयों के लिए धड़कता है, मुश्किल की इस घड़ी में तमाम हमदर्दीयां और दुआएं तुर्की वा शामी भाईयों और बहनों के लिए हैं। सैय्यद मुईन मियां ने आलीमे इस्लाम से से जोर देकर कहा है किकल तक तुर्की हर एक की मदद करता रहा है आज जब उस पर मुसीबत टूट रही पड़ी है तो यह हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि हम तुर्की वा शाम की हर मुमकिन मदद करें। आखिर में हज़रत मुईन अल मशायख ने सुन्नी बिलाल मस्जिद में तकरीब फातिहा ख्वानी वा खत्म कादिरिया कबीर के बाद मुसल्यान वा तलबा के मजमा कसीर में नम आंखों से रब के हुजूर तुर्की के मुसलमानो के लिए दुआए खैर की और जान बहक होने वालों के लिए दुआए मगफीरत इस मौके पर रजा अकैडमी के बानी वा सरबराह  कायदे मिल्लत अलहाज मोहम्मद सईद नूरी साहब ने कहा की तुर्की व शाम में जो कयामत सुगरा बपा है वह बहुत तकलीफ दा है फलक बाेस इमारतैं ताश के पत्तों की तरह बिखर गई हजारों अफराद लुकमा अजल बन गए हजार अफराद मलबे में दबे हुए हैं जिनकी बर वक्त मदद की जानी बहुत जरूरी है आपने मज़ीद कहा कि तुर्की व शाम से तबाही की दिल दहलाने वाली जो तस्वीरें आ रही है वह बहुत ही दर्दनाक है छोटे-छोटे बच्चों की लाशों को देखने के बाद दुनिया भर के लोगों की आहें निकल रही है उन्होंने मजीद कहा कि हम दुनिया भर की हुकूमताें से अपील करेंगे  

February 6, 2023

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: विगत 9 वर्षों में शून्य से 3531 किलोमीटर ट्रेक का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कर बनाया नया कीर्तिमान,वित्तीय वर्ष 23–24 में सम्पूर्ण ट्रेक के विद्युतीकरण  पूर्ण करने का लक्ष्य

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: उत्तर पश्चिम रेलवे पर पर्यावरण अनूकुल रेल संचालन के लिये ब्राडगेज लाइनों का विद्युतीकरण कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। रेलवे द्वारा सभी रेलवे ट्रेक को पर्यावरण अनूकुल विद्युतीकृत करने की दिशा में वर्ष 2014  के पश्चात् उत्तर पश्चिम रेलवे को विद्युतीकरण कार्यों के लिये पर्याप्त बजट का आवंटन किया गया। पर्याप्त बजट की उपलब्धता और लक्ष्यानुसार कार्य करते हुये उत्तर पश्चिम रेलवे पर विगत 9 वर्षों में कुल 3531 रूट किलोमीटर मार्ग के विद्युतीकरण कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जो कि उत्तर पश्चिम रेलवे के कुल  5490 रूट किलोमीटर का 64 प्रतिशत से अधिक है। उत्तर पश्चिम  रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक श्री विजय शर्मा के दिशा-निर्देशन में उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल विद्युतीकरण के कार्य तीव्र गति से किये जा रहे है तथा दिसम्बर 2023 तक सभी रेलखण्डों को विद्युतीकृत करने के लक्ष्य पर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब तक कुल 5490 में से 3531 रूट किलोमीटर रेल लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उत्तर पश्चिम  रेलवे पर वर्ष वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक 667 रूट किलोमीटर रेलखण्ड के विद्युतीकरण पूर्ण कर लिया गया  है। वर्ष 202-23 में लूनी–समदड़ी, मावली–भिंडर, उदयपुर सिटी –खारवा चंदा, सीकर–चूरू  एवं बिरधवाल–लूणकरणसर रेलखण्डों का विद्युतीकरण पूर्ण किया गया है।

February 5, 2023

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का हुआ निधन

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: साल 2016 से दुबई में रह रहे जनरल मुशर्रफ 2007 में संविधान को निलंबित करने के लिए राजद्रोह के मामले का सामना कर रहे थे। पूर्व सैन्य शासक इलाज के लिए मार्च 2016 में दुबई गए थे और उसके बाद भी वापस नहीं लौटे। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का आज निधन हो गया। जिओ टीवी व स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। परवेज मुशर्रफ का इलाज संयुक्त अरब अमीरात के अमेरिकी अस्पताल में चल रहा था। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अमाईलाइडोसिस बीमारी से जूझ रहे जनरल मुशर्रफ ने रविवार को लंबी बीमारी के बाद 79 साल की उम्र में दुबई के अस्पताल में दम तोड़ दिया। रिपोर्ट के मुताबिक उनका दुबई के एक अस्पताल में कई दिनों से इलाज चल रहा था। पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो हत्याकांड और लाल मस्जिद के मौलवी की हत्या के मामले में मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। साल 2016 से दुबई में रह रहे पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ 2007 में संविधान को निलंबित करने के लिए राजद्रोह के मामले का सामना कर रहे थे। पूर्व सैन्य शासक इलाज के लिए मार्च 2016 में दुबई गया और उसके बाद वापस नहीं लौटे। साल 1998 में परवेज मुशर्रफ ने भारत के खिलाफ कारगिल युद्ध की साजिश रची लेकिन भारत के बहादुर सैनिकों ने उनकी हर चाल पर पानी फेर दिया। अपनी जीवनी द लाइन ऑफ फायर मेमायर में लिखा कि उन्होंने कारगिल पर कब्जा करने की कसम खाई थी लेकिन नवाज शरीफ की वजह से ऐसा नहीं कर पाए। वर्ष 1999 से 2008 तक पाकिस्तान पर शासन करने वाले 79 वर्षीय जनरल मुशर्रफ पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया था और 2019 में संविधान को निलंबित करने के लिए उन्हें मौत की सजा भी दी गई थी। बाद में उनकी मौत की सजा को निलंबित कर दिया गया और उच्च न्यायालय ने मुशर्रफ के खिलाफ नवाज शरीफ सरकार द्वारा की गई कार्रवाई को असंवैधानिक घोषित कर दिया।

January 23, 2023

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म फेयर फितूर 2023 का समापन, भारतीय पवेलियन पर राजस्थान की स्टाल ने मचाई धूम 

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: जयपुर! स्पेन की राजधानी मैड्रीड में 18 से 22 जनवरी 2023 तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म फेयर फितूर में भारतीय पवेलियन पर राजस्थान स्टाल ने जमकर धूम मचाई! समापन समारोह मैं भारतीय पवेलियन की राजस्थान स्टॉल पर भारतीय  राजदूत श्री दिनेश पटनायक निगम अध्यक्ष राठौड़ एवं एमडी वीपी सिंह ने प्रवासी भारतीयों, विदेशी पर्यटको ,टूरिस्ट एजेंसी एवं कॉर्पोरेट घरानों को पैलेस ऑन व्हील का प्रेजेंटेशन  दिया! निगम की ओर से सभी पर्यटकों को शॉल एवं साफा पहना कर माल्यार्पण कर राजस्थान आने के लिए पीले चावल दिए गए !राजस्थानी परंपरा एवं संस्कृति के साथ अभिनंदन कर बुलावे पर पर्यटक  भी भावविभोर  हो गए! इस अवसर पर निगम अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि पैलेस ऑन व्हील मैं अधिकांश यात्री यूरोप से आते हैं और राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत करने पर प्रफुल्लित एवं रोमांचित हो जाते हैं! समारोह में भारतीय राजदूत दिनेश पटनायक ने बताया कि राजस्थान में भ्रमण करने वाले पर्यटकों एवं पैलेस ऑन व्हील में सवारी करने वाले पर्यटकों को अतिरिक्त सुविधाओं के साथ प्राथमिकता के आधार पर वीजा प्रदान किया जाएगा! समापन समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का संदेश पढ़ कर सुनाया गया! मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संदेश भारतीय राजदूत दिनेश पटनायक ने पढ़कर सुनाया इस दौरान भारतीय पवेलियन में राजस्थानी परंपरा के अनुसार गुलाब के फूलों की पुष्प वर्षा की जा रही थी जिससे पूरा माहौल गुलाब  सुगंधित हो गया!

January 22, 2023

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने स्पेनिश शहर टोलेडों का किया दौरा,  यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज थीम पर जयपुर को किया जाएगा विकसित

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़:  अजमेर ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ प्रबंध निदेशक वीपी सिंह ने आज स्पेन की राजधानी मैड्रीड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म फेयर फितूर 2023 के अंतर्गत विश्व के सबसे खूबसूरत मध्यकालीन स्पेनिश शहर टोलेडो का भ्रमण किया!  निगम अध्यक्ष राठौड ने बताया कि यूनाइटेड नेशन  एजुकेशनल साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन द्वारा घोषित वर्ल्ड हेरिटेज पर्यटन स्थल है!  उन्होंने बताया कि शहर प्राकृतिक सुंदरता पुरातत्व महत्व एवं खूबसूरत वादियों एवं कौमी एकता के लिए मशहूर है, विश्व के कोने-कोने से यहां पर्यटन घूमने आते हैं यूनेस्को ने इस शहर को वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा दे रखा है! निगम अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि मध्यकालीन स्पेनिश शहर के विविध इतिहास का एक वसीयतनामा, टोलेडो के ऐतिहासिक क्वार्टर में सिनेगॉग, मस्जिद और चर्च एक साथ खड़े हैं। 1085 में बने एक किले अलकज़ार की चार मीनारें आसमान पर छाई हुई हैं। टोलेडो और इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों ने एल ग्रीको को प्रेरित किया, और उनके चित्रों को शहर के चारों ओर कई स्थानों पर प्रदर्शित किया गया है, जिसमें उनके नाम का संग्रहालय भी शामिल है।




Google Ads


Horizon Career Consultant
ABS Hospital
Vijay Bakery

Video Gallery


Google Ads

© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved