Post Views 1031
February 15, 2023
पुलिस मुख्यालय की अपराध शाखा द्वारा अतिरिक्त महानिदेशक अपराध डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को पदोन्नति के बाद महानिदेशक सिविल राइट्स एवं साइबरक्राइम पद पर पदस्थापन होने पर बुधवार को भावभीनी विदाई दी गई। इससे पूर्व उन्होंने अतिरिक्त महानिदेशक अपराध पद का पदभार आईपीएसअधिकारी दिनेश एनएम को सौंपा। डॉ. मेहरड़ा ने अपराध शाखा में सवा दो वर्ष कार्यरत रहे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के मिले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। विदाई के मौके पर डीआईजी राहुल प्रकाश और राहुल कोटोकी सहित सभी अधिकारियों ने डॉ मेहरड़ा के सरल और सहज व्यवहार की प्रशंसा की। आईजी राजेंद्र, डीआईजी टॉक और प्रीति चंद्रा, एसपी शरद चौधरी को दी विदाई पुलिस मुख्यालय पर अपराध शाखा में कार्यरत आईजी राजेंद्र सिंह, डीआईजी पुलिस अनिल कुमार टांक और श्रीमती प्रीति चंद्रा तथा पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी को भी नए पदों के लिए विदाई दी गई।
डीआईजी राहुल प्रकाश और राहुल कोटोकी ने नव पदस्थापित अधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। अपराध शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें माल्यार्पण कर विदाई दी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved