Post Views 801
May 9, 2023
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार किया हैं। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के कोर्ट रुम से ही पाक रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार किया है। पाक रेंजर्स ने इमरान खान के अधिवक्ताओं-समर्थकों को जमकर पीटा। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी ऐसे वक्त पर हुई, जब हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर पर गंभीर आरोप लगाए थे। इमरान खान ने आरोप लगाया था कि मेजर जनरल फैसल नसीर उनकी हत्या कराने की कोशिश कर रहे हैं। इमरान खान के इस बयान पर पाकिस्तानी सेना ने अपनी नाराजगी प्रकट की थी और इमरान खान को जमकर फटकारा। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के आदिवासी फैसल चौधरी ने इसकी पुष्टि की। पीटीआई नेता मुसर्रत चीमा ने एक वीडियो संदेश में कहा कि वे लोग इमरान खान साहब को मार रहे हैं।
इमरान की गिरफ्तारी के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। कोर्ट के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। इमरान खान के अधिवक्ताओं और समर्थकों से मारपीट भी की गई है। आईजी इस्लामाबाद ने अपनी सफाई में कहा कि इमरान खान को गिरफ्तारी वारंट दिखाया है और उन्हें एनएबी कार्यालय ले जाया गया। इस्लामाबाद हाईकोर्ट चीफ जस्टिस आमेर फारूक ने गिरफ्तारी के बाद ही गृह मंत्रालय के सचिव और इस्लामाबाद पुलिस चीफ को 15 मिनट के भीतर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया। जस्टिस फारूक ने कहा कि, अगर पुलिस चीफ कोर्ट में पेश नहीं हुए तो हम पाकिस्तान के पीएम को यहां बुलाएंगे। ये लोग कोर्ट में आएं और बताएं कि इमरान खान को किस मामले में और क्यों गिरफ्तार किया गया ?
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved