Post Views 831
May 15, 2023
कर्नाटक के मुख्यमंत्री का फैसला कांग्रेस हाईकमान मंगलवार तक कर देगा। विधायकों की रायशुमारी और केंद्रीय नेतृत्व को फैसला करने का अधिकार का प्रस्ताव पारित करने के बाद पर्यवेक्षक सुनील कुमार शिंदे, दीपक बावरिया और भंवर जितेंद्र सिंह वापस दिल्ली लौट गए हैं।
कांग्रेस के प्रमुख दावेदार सिद्धारमैया भी दिल्ली रवाना हो गए हैं। अब वे सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे से मिलकर अपनी दावेदारी पक्की करेंगे। अब नेताओं का जमघट बेंगलुरु की जगह दिल्ली में होना शुरू हो गया है। कर्नाटक के पूर्व एक वरिष्ठ नेता बीके सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पर्यवेक्षकओ ने 5 से 6 घंटे तक विधायकों से विचार-विमर्श किया है। यह भी बताया जा रहा है कि वहां गोपनीय तरीके से बैलेट के माध्यम से यह पता लगाने का प्रयास किया है कि किसके पास विधायकों का समर्थन है। लेकिन उसे अब उसे पूर्णतया गोपनीय रखा।
केंद्रीय पर्यवेक्षक दिल्ली पहुंचकर देर रात तक अपनी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे को सौंप देंगे। इसके बाद फैसला संभव है। डीके शिवकुमार का जन्मदिन का केक भी काटा गया। डीके शिवकुमार अपने समर्थकों के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने में लगे हुए हैं । उन्होंने इतना ही कहा कि फैसले का प्रस्ताव हाईकमान को भेज दिया है अब वह निर्णय करेंगे जो मंजूर होगा।ऐसा कहा जा रहा है कि सीबीआई के निदेशक के परिवर्तन के बाद डीके शिवकुमार के ऊपर कोई स्थिति खराब ना हो इस पर भी विचार किया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved